MP Udyaniki Vibhag Portal : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस

MP Udyaniki Vibhag Portal : मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे किसानो की सिथति को वेहतर वनाने के लिए उद्यानिकी विभाग पोर्टल को लॉंच किया गया है। जिसकी सहायता से किसान योजनाओं के लिए अनुदान प्राप्त कर सकेगें। कैसे मिलेगा लाभ, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कौन-कौन पात्र हैं, और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग पोर्टल के वारे मे।

MP Udyaniki Vibhag Portal

MP Udyaniki Vibhag Portal

मध्य प्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाने और कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यानिकी विभाग पोर्टल को लॉंच किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य मे विभिन्न योजनाओ हेतु अनुदान का लाभ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के ज़रिये किसानो तक आसानी से पहुँचाया जाता है। राज्य के जो किसान योजनाओं के लिए अनुदान प्राप्त करना चाहते है तो वे नागरिक सुविधा केंद्र /MP ऑनलाइन कियोस्क, उद्यानिकी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी सुविधानुसार Registration कर सकते हैं ।

MP Udyaniki Vibhag Portal का अवलोकन

पोर्टल का नामउद्यानिकी विभाग पोर्टल
किसके दवारा शुरू किया गया मध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

विभिन्न योजनाओ हेतु अनुदान का लाभ ऑनलाइन पंजीकरण करके उपलवध करवाना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpfsts.mp.gov.in/mphd/HomeIndex/NewIndex

उद्यानिकी विभाग पोर्टल का उद्देश्य

MP उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओ के लिए अनुदान का लाभ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के ज़रिये किसानो तक आसानी से पहुँचाना है।

पोर्टल के अंतर्गत अनुदान के लिए योजनाओं की सूची

  1. सब्जी बीज क्षेत्र विस्तार
  2. मशाला क्षेत्र विस्तार
  3. सुगन्धित पौधे
  4. पुराने बगीचो का जीर्णोदवार
  5. जल स्त्रोतो का सृजन
  6. संरक्षित खेती
  7. समग्र कीट प्रवंधन
  8. जैविक खेती
  9. मधुमक्खी पालन
  10. बागवानी यांत्रीकरण
  11. फसलोपंरात प्रवंधन
  12. राष्ट्रीय औषधीय पौधे क्षेत्र विस्तार
  13. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  14. अनार क्षेत्र विस्तार
  15. बडे शहरों के आस-पास सबिज क्षेत्र विस्तार
  16. प्याज भंडार गृह
  17. उच्च तकनीकी से पान की खेती
  18. ग़्रीष्मकालीन तरबूज, खरबूजा, संकर बीज वितरण
  19. पाली हाउस मे उच्च गुणवता युक्त सब्जी एवं पुष्प रोपण सामग्री हेतु अनुदान
  20. प्लास्टिक कैरट वितरण
  21. औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार योजना
  22. यंत्रीकरण
  23. सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना
  24. प्लास्टिक लाइनिंग ऑफ फार्म पौंड
  25. नश्वर उत्पादो की भंडार क्षमता मे वृद्दि
  26. मशरुम
  27. विपणन ढांचे की स्थापना
  28. मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
  29. सोलर ड्रायर
  30. प्लास्टिक क्रेटस पर कृषको को सहायता
  31. कलस्टर अधारित संरक्षित
  32. कलस्टर अधारित संरक्षित खेती
  33. मुख्यमंत्री कृषक उदयमी योजना
  34. कृषको के खेतो पर जैविक खेती को बढावा
  35. फल क्षेत्र विस्तार
  36. सरकारी/ निजी/ सरकारी क्षेत्र के बागवानी उत्पादन हेतु विपणन ढांचे की स्थापना
  37. काजू क्षेत्र विस्तार
  38. पुष्प क्षेत्र विस्तार
  39. प्रमोशन ऑफ प्लग टाइप सीडिंग प्रोडक्शन एट फार्मर्स फील्ड
  40. नश्वर उत्पादो की भंडारण क्षमता मे वृद्दि की विशेष योजना

MP Udyaniki Vibhag पंजीकरण हेतु पात्रता

  • मध्य प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • किसान

उद्यानिकी विभाग पंजीकरण के लिए मुख्य दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. जमीनी दस्तावेज
  4. बैंक खाता
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नम्वर

उद्यानिकी विभाग पोर्टल के लाभ

  • माईक्रो ईरीगेशन योजना जिसमें ड्रिप ईरीगेशन एवं माईक्रो स्प्रिकंलर के लिये अनुदान दिया जाता है।
  • राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन जो 38 जिलों में लागू है, में फल, सब्जी के क्षेत्र विस्तार, छोटी नर्सरी, कोल्ड स्टोर, राईपनिंग चेम्बर, सरंक्षित खेती आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।
  • औषधीय पौधा मिशन में 5 जिलों में औषधीय पौधा क्षेत्र विस्तार के लिये अनुदान दिया जाता है।
  • विभाग की अन्य योजनायें जैसे यंत्रीकरण, मिनिकिट प्रदर्शन, बाडी किचिन कार्यक्रम, मसाला क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag पोर्टल विशेषताएं

  1. किसानो को राज्य सरकार दवारा चलाई गई योजनाओं के लिए अनुदान प्रदान करना
  2. इस सुविधा का लाभ आवेदक को ऑनलाइन पंजीकरण के बाद प्राप्त होगा।
  3. उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओ का अनुदान लाभ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के ज़रिये किसानो तक आसानी से पहुँचाना।
  4. उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम को मिलाकर प्रगति की ओर ले जाना।
  5. हितग्राहियों का चयन एवं क्रियान्वयन MPFSTS पोर्टल पर पंजीयन में निम्नानुसार व्यवस्था को सुनिश्चित करना
  6. लाभार्थी को दी जाने वाली अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते मे स्थानातरित करना
  7. किसानो की आमदनी मे वढोतरी होना
  8. किसानो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना।

MP Udyaniki Vibhag Portal Registration

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag portal online

  • अब आपको नवीन पंजीकरण वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा। 
  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag portal registration

  • इस पेज मे आपको अपना मोबाइल नम्वर दर्ज करने के बाद OTP भेजे बटन पे किल्क कर देना है।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag portal

  • अब आपके मोबाइल फोन पे एक ऑटिपी आएगा, उसे आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज करने के बाद स्तयापित कर देना है।
  • अब आपको eKYC आधार सत्यापन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag portal panjikarn

  • फिर आपको आधार क्रमाक प्रविष्ट करने के लिए अपना आधार नंबर डालना है। उसके बाद आपके मोबाइल पे एक ओटिपी आएगा, आपको इसे दिए गए बॉक्स मे दर्ज करके सत्यापित बटन पे किल्क कर देना है।

MP Udyaniki Vibhag portal panjikarn

  • इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल के आएगा।

MP Udyaniki Vibhag portal panjikarn form

  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी जैसे जिला ,कुल भूमि क्षेत्र ,विकास खंड ,ग्राम पंचायत,पता आदि का चयन करना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे फोटो ,खसरा नक़ल की फोटो ,बैंक पासबुक , जाति प्रमाण पत्र आदि को अपलोड करना होगा ।
  • सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आपको ” सुरक्षित करे ” के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा । उसे आपको OTP के बॉक्स मे दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको सत्यापित करे वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रक्रिया के वाद आपके दवारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदन की सिथति की जांच कैसे करें

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag application status

  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पे किल्क करोगे तो आपके सामने एक पेज खुलके आएगा।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag application status 2

  • इस पेज मे आपको mobile no/ Registration no. डालने के बाद खोजें बटन पे किल्क कर देना है।
  • खोजें बटन पे किल्क करते ही संवधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी।

प्रिंट करने की प्रक्रिया

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag application Print

  • अब आपको कृषक वाले विकल्प पे किल्क करके आवेदन प्रिंट वाले ऑप्शन पे किल्क कर देना है। 
  • अब आपके सामने अगला पेज ऑपन होगा।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag application Print 2

  • इस पेज मे आपको मोबाइल नंवर और केप्चा कोड दर्ज करने के बाद search बटन पे किल्क कर देना है।
  • search बटन पे किल्क करने का बाद आप आवेदन फार्म प्रिंट कर सकते हो।

लॉगिन कैसे करें

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag login

  • अब आपको कृषक वाले विकल्प पे किल्क करके कृषक लॉगिन वाले ऑप्शन पे किल्क कर देना है। 
  • अब आपके सामने अगला पेज ऑपन होगा।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag login 2

  • इस पेज मे आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको लोगिन बटन पे किल्क कर देना है।
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाओगे।

लाभार्थी सूची कैसे देखें

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag labharthi list

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag labharthi list 2

  • अब आपके सामने अगला पेज ऑपन होगा।
  • इस पेज मे आपको दी गई सारी जानकारी भरने के बाद खोजें बटन पे किल्क कर देना है।
  • जैसे ही आप इस बटन पे किल्क करोगे तो बिभाग लाभार्थी लिस्ट आपके सामने खुलके के आ जाएगी।

पंजीकृत निर्माताओं की सूची व दरें कैसे देखें

Registered Manufacturers List & Rates

Registered Manufacturers List & Rates 2

  • अब आपके सामने लिस्ट खुलके आएगी।
  • आप इनमे से किसी पे भी किल्क करके उसके वारे मे विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

जिलेवार आवेदन की जानकारी कैसे प्राप्त करें

District wise application information MP Udyaniki Vibhag Portal

  • इस पेज मे आपको पुछी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • सबमिट बटन पे किल्क करते ही बिभाग की जिलेवार लिस्ट खुलके आ जाएगी।     

Udyaniki Vibhag पोर्टल हेल्पलाइन नंवर 

  • 0755 -4059242
  • Toll Free No. 155343

MP Krishak Udhyami Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।