DDA दिल्ली PM उदय योजना 2022 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन स्टेटस

|| प्रधानमंत्री DDA दिल्ली उदय योजना | DDA PM Uday Scheme | रजिस्ट्रेशन फीस / पात्रता & उद्देश्य | PM Uday Yojana Online Registration | Application status | Helpline Number || अवैध कॉलोनियों में मकान / फ्लैट मे रह रहे लोगो को मालिकाना हक प्रदान करने के लिए DDA दिल्ली PM उदय योजना को लागु किया गया है। जिसके माध्यम से वे सभी परिवार जो दिल्ली में अवैध कॉलोनियों में रह रहे हैं वह मालिकाना हक के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, योजना के लिए कौन-कौन पात्र हैं, और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे होगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – DDA दिल्ली PM उदय योजना 2022 के वारे मे।

logo dda

Delhi PM Uday Yojana

अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगो को मालिकाना अधिकार या हक देने के लिए DDA दिल्ली PM उदय योजना को शुरु किया गया है। योजना की शुरुआत ऐसे लोगो के लिए की गयी है जो राजधानी दिल्ली में अवैध कॉलोनियों में रहते हैं, पर कॉलोनियों के उन घरों पर उनका मालिकाना अधिकार नहीं है। ऐसे लोगो को योजना का लाभ देने के लिए दिल्ली डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी के  द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन को स्वीकार किया गया है। जिसके माध्यम से वह सभी परिवार जो दिल्ली में अवैध कॉलोनियों में रह रहे हैं वह दिल्ली PM उदय योजना के तहत घर के मालिकाना हक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • Delhi PM Uday Yojana के अनुसार अपने घरों पर मालिकाना अधिकार प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • दिल्ली पीएम उदय योजना (DDA PM Uday) के लिए पहले कोई पोर्टल लॉन्च नहीं हुआ था।
  • अब अनाधिकृत कॉलोनियों पर अपनी रजिस्ट्री करने के लिए (ncog.gov.in) पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जा सकती है।
  • जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत आवेदन करेगे, उनसे मामूली फीस ली जाती है।
  • मालिकाना हक मिलने पर लाभार्थी को बैंक से भी लोन आसानी से मिलेगा।

योजना का अवलोकन

योजना का नामDDA दिल्ली उदय योजना
किसके दवारा शुरू की गईदिल्ली सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायतालोगो को मालिकाना ह्क दिलवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटdelhi.ncog.gov.in

DDA दिल्ली PM उदय योजना रजिस्ट्रेशन फीस

DDA PM Uday योजना के अंतर्गत 100 गज के प्लाट पर 5,000 रुपये से भी कम का रजिस्ट्री शुल्क सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। सर्किल रेट के  हिसाब से 20,000 रुपये प्रति वर्गमीटर वाले एरिया में एक प्लॉट पर 4 फ्लैट बने हैं तो 5000 रुपये 4 फ्लैटों में बट जाएंगे। यदि किसी ने मकान पावर ऑफ अटार्नी पर खरीदा है तो उसको सब पुरानी खरीद-फरोख्त के कागजों को दिखाने की जरूरत नहीं होगी, वह सिर्फ अंतिम पावर ऑफ अटार्नी दिखा सकता है।

DDA दिल्ली PM उदय योजना के लाभ

  • दिल्ली के अवैध या अनाधिकृत कॉलोनियों मे रहने वाले लोगो को मालिकान अधिकार दिलाया जाएगा।
  • इस योजना से 1797 अनधिकृत कॉलोनियां नियमित होगी।
  • यदि कोई कॉलोनी सरकारी जमीन पर बसी है तो उसे भी मालिकाना हक दिया जाएगा।
  • लाभार्थी को प्रोपर्टी पर लोन मिल सकेगा।
  • दिल्ली सरकार अनधिकृत कॉलोनियों का डिजिटल सर्वेक्षण करेगी।
  • मिशन मोड में PM-UDAY योजना के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए इन अवैध कॉलोनियों की सीमाओं का परिसीमन किया जाएगा।
  • अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए दिल्ली आवास अधिकार योजना में अभी 40 लाख से अधिक निवासियों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • योजना के तहत लगभग 300 अनधिकृत कॉलोनियो के नक्शे ऑनलाइन रखे जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी के भौतिक सत्यापन के लिए फील्ड विजिट आयोजित की जाएगी। इस प्रयोजन के लिए, आवेदक को वेब पोर्टल पर एक समय और दिनांक स्लॉट बुक करना होगा।

Delhi PM Uday Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • इस योजना से दिल्लीवासियो को मालिकाना हक मिलेगा, जो अवैध कोलोनियो मे रहते हैं।
  • इस योजना से किसी भी लाभार्थी को अपने घर से वेघर नहीं होना पडेगा।
  • ये योजना पात्र लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाती है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन होगा।
  • लोगो को ऑनलाइन सुविधा मिलने से उनके समय की बचत होगी।

योजना का मुख्य उद्देश्य

DDA दिल्ली PM उदय योजना का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को मालिकाना ह्क दिलवाना है, जो अवैध कॉलोनियों मे रहते हैं।

DDA दिल्ली PM उदय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आव्श्यक दस्तावेज

  • नवीनतम GPA या नवीनतम स्वामित्व दस्तावेज
  • मर्जी
  • कबजा दस्तावेज
  • बिजली का बिल
  • बेचने का समझौता
  • भुगतान दस्तावेज
  • सीरियल क्रम में पिछले दस्तावेजों की श्रंखला
  • संपत्ति कर उत्परिवर्तन दस्तावेज
  • स्वामित्व का कोई अन्य दस्तावेज
  • 1 जनवरी 2015 से पहले निर्माण का दस्तावेजी प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Delhi PM Uday Yojana के लिए पात्रता

  • दिल्ली के स्थायी निवासी
  • अनाधिकृत कॉलोनियों मे रहने वाले वे लोग जो मालिकाना हक से वंचित हैं।

DDA दिल्ली PM उदय योजना के लिए कैसे करें आवेदन

Delhi PM Uday Yojana

  • अब आपको Registration वाले विकल्प पे किल्क करना होगा।

PM Uday Yojana online

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के वाद Submit बटन पे किल्क कर देना है।
  • Submit बटन पे किल्क करते ही आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दी जाएगी।

DDA दिल्ली PM उदय योजना फ्लेट / मकान के लिए ऑनलाइन आवेदन 

PM Uday Yojana online form

  • अब आपको File application वाले विकल्प पे किल्क कर देना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलके आएगा।

PM Uday Yojana online 2

  • आपको इस फॉर्म में दिए गए स्थान में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल फोन पे एक OTP भेजा जाएगा। जिसे आपको दिए गए स्थान में दर्ज करना है और कॅप्टचा कोड भरकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपके दवारा दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया को पूरी हो जाएगी।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको DDA PM-UDAY Online Login करने के लिए “Preview Draft” के बटन पर क्लिक करना होगा और अपने हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आवेदक द्वारा भरें हुए फॉर्म को देखा जा सकता है की उसके द्वारा भरा गया विवरण सही है या नहीं इसकी जांच की जा सकती है।

अवैध कॉलोनी मकान / फ्लैट के लिए आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें

PM Uday Scheme

  • अब आपको Published Applications वाले विकल्प पे किल्क कर देना है।
  • अब आपके सामने एक लिस्ट खुलके आएगी।

PM Uday Scheme 2

  • जिसमे आपको PM-UDAY Case ID, Colony Name & Number, Name of Applicant, Application Submission Date, Address, Plot Number, Floors of which Applied, Street आदि की जानकारी मिल जाएगी।
  • अगर आप अस्वीकृत आवेदनों की लिस्ट देखना चाहता है तो आपको वेब्साइट के होम पेज मे “Disposed Applications” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। 

DDA PM Uday

  • जिसमे आपके सामने निरस्त आवेदनों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।

PM UDAY लागू किए गए आवेदन देखने की प्रक्रिया

PM DDA uday

  • अब आपको “Disposed Application” वाले विकल्प पे किल्क कर देना है।
  • अब आपके सामने अगला पेज ऑपन होगा।
  • इस पेज मे आपको एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमे आपको Case Id पर क्लिक कर देना है।

PM Uday DDA

  • अब आपके सामने PM UDAY लागू किए गए आवेदन से संबंधित सारी जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी।

प्रिंट पंजीकरण और GIS सर्वेक्षण विवरण प्रक्रिया

DDA PM Uday scheme

  • अब आपको “Print Registration And GIS Survey Detail” वाले विकल्प पे किल्क कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।

PM DDA Uday yojana

  • इस पेज मे आपको मोबाइल नंबर और केप्चा कोड दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको सबमिट बटन पे क्लिक कर देना है |
  • जैसे ही आप इस बटन पे क्लिक करोगे तो संवधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी। अब आप इसका प्रिंट ले सकते हो।

DDA दिल्ली PM उदय योजना Helpline Number / Address

DDA PM uday contact

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।