Mukhyamantri Good Samaritan Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Mukhyamantri Good Samaritan Yojana : उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर मे कमी लाने के लिए गुड समारितन योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये सड़क तथा रेल दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद की जाएगी और जो व्यकित इन घायल व्यक्तियों की सहायता करेगा, उसे सरकार दवारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी| कैसे मिलेगा योजना का लाभ, योजना के लिए कौन-कौन पात्र होंगे और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – UP मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना के वारे मे|

Mukhyamantri Good Samaritan Yojana 2024

Mukhyamantri Good Samaritan Yojana 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दवारा राज्य मे दुर्घटनाग्रस्त लोगो को सहायता पहुचाने के लिए गुड समारितन योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये प्रदेश में होने वाली सड़क तथा रेल दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए सरकार दवारा 2000/- रूपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाती है| इस योजना से सड़क तथा रेल दुर्घटना में घायल लोगो की सहायता करने वाले लोगो को प्रोत्साहित किया जाएगा और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय से सरकारी अस्पताल मे पहुंचाकर उनका इलाज करवाया जाएगा, ताकि दुर्घटनाग्रस्त लोगो को मृत्यु होने से वचाया जा सके|

Mukhyamantri Good Samaritan Yojana का अवलोकन

योजना का नामगुड समारितन योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता

सड़क तथा रेल दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद उपलवध करवाना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

गुड समारितन योजना का मुख्य उद्देश्य

मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क तथा रेल दुर्घटना में घायल लोगो की सहायता करने के लोगो को प्रोत्साहित करना है और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय से सरकारी अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज करवाना है|   

UP गुड समारितन योजना का कार्यान्वयन

गुड समारितन योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार दवारा 50 लाख रुपये की राशि को आवंटित किया गया है और इसे पूरे राज्य मे शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थीयो को 2,000 रूपये की धनराशि ‘सड़क सुरक्षा कोष’ में से दी जाएगी। राज्य सरकार दवारा योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, की योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयों तक पहुचाया जा सके|   

Mukhyamantri Good Samaritan Yojana

UP Good Samaritan Yojana के मुख्य पहलु

गुड समारितन योजना को राज्य मे लोगो की भलाई के लिए शुरू किया गया है| जिसके जरिये सड़क तथा रेल दुर्घटना मे जो व्यकित घायल होगा, और उस व्यकित को इलाज के लिए जो लाभार्थी अस्पताल मे पहुचाएगा| उस लाभार्थी को इस नेक काम के लिए सरकार दवारा प्रोत्साहित किया जाएगा| इससे राज्य के लोग एक-दूसरे की भलाई करने के लिए प्रेरित होगें और राज्य मे मेल-जोल की भावना वढ़ेगी|

 मुख्यमंत्री गुड समारितन योजना के लिए पात्रता

  • उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • UP की सीमा के अंदर कोई सड़क या रेल दुर्घटना हुई हो तो वही के लाभार्थी ही योजना के लिए पात्र होंगे|
  • सड़क दुर्घटना तथा रेल दुर्घटना के अलावा कोई और दुर्घटना इस योजना में शामिल नहीं है |

गुड समारितन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. मोबाइल नम्वर

उत्तर प्रदेश गुड समारितन योजना के प्रमुख लाभ

  • योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी वर्ग के लोग उठा सकते हैं|
  • योजना के जरिये प्रदेश में होने वाली सड़क तथा रेल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले लाभार्थी को राज्य सरकार दवारा 2000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाती है|
  • दुर्घटनाग्रस्त घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुचाकर उसका इलाज किया जाएगा|
  • योजना का लाभ राज्य के सड़क या रेल दुर्घटना से ग्रसित व्यक्तियों को ही प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना से राज्य मे दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर मे कमी आएगी|
  • लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आएंगे|

गुड समारितन योजना की मुख्य विशेषताएँ

  1. सड़क या रेल दुर्घटना मे घायल व्यकित की जान वचाने वाले लाभार्थी को सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना
  2. एक-दूसरे की सहायता करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना
  3. दुर्घटनाग्रस्त व्यकित को समय रहते अस्पताल पहुचाया जाएगा|

Mukhyamantri Good Samaritan Yojana Registration

जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की घोषणा की गई है| जैसे ही योजना के सवन्ध मे आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देगें|

Website

Good Samaritan Yojana Helpline Number

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद लाभार्थियों के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर शुरू किए जाएंगे |

UP Divyangjan Shadi Protsahan Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।