UP Nivesh Mitra Web Portal 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

UP Nivesh Mitra Web Portal : उत्तर प्रदेश सरकार दवारा लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निवेश मित्र वेव पोर्टल को शुरु किया गया है। कैसे होगा निवेश मित्र वेव पोर्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन्। सारी जानकारी जानने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा।

UP Nivesh Mitra Web Portal 2024

UP Nivesh Mitra Web Portal 2024

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के व्यापार को आसान वनाने और नई इंडस्‍ट्रीज तथा नए निवेश प्रस्तावों को बढ़ावा देने के लिए निवेश मित्र पोर्टल को शुरु किया गया है। इसके माध्यम से राज्य के छोटे, मध्यम, बड़े व्यावसायिक और उद्यमियों के लिए निवेश मित्र सम्बंधित विभागों  से  सुरक्षा, कानूनी मेट्रोलॉजी, पर्यावरणीय मुद्दे की मंजूरी और गैर आपत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जैसी कई ऑनलाइन सेवाएं प्रदान होगीं|

20 सरकारी विभाग की लगभग 70 सेवाएं इस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसके अलावा ऑनलाइन एप्‍लि‍केशन, फी पेमेंट, ट्रैकि‍ग, मॉनीटरि‍ग और अप्रूवल, सर्टि‍फि‍केट और लाइसेंस का ऑनलाइन वेरि‍फि‍केशन जैसी सुविधाएं भी लाभार्थी को मिलेगी। सभी इन्फॉर्मेशन और डॉक्युमेंट को एक बार में ही साइट पर अपलोड किया जा सकता है। इससे उद्योगों की स्थापना पारदर्शी, गतिशीलता को आसान बनाया जाएगा। इसे लागू करने के पीछे सरकार की मंशा उत्तर प्रदेश में कारोबार करने के लिए बेहतर माहौल को वढावा देना है।

Nivesh Mitra Web Portal का अवलोकन

पोर्टल का नामनिवेश मित्र वेव पोर्टल
किसके दवारा शुरू किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायताऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://niveshmitra.up.nic.in/

निवेश मित्र वेव पोर्टल का मुख्य उद्देश्य 

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र वेव पोर्टल का मुख्य उद्देश्य पंजीकरण ऑनलाइन प्रस्तुत करने और अनुप्रयोगों की ट्रैकिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक-आधारित पारदर्शी प्रणाली के साथ उद्यमियों को सुविधा प्रदान करके सरल प्रक्रियाओं में व्यवसायों को करने के वेहतर उपाय प्रदान करना है | जिससे राज्य के व्यापरियों और उद्यमियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होगीं।

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल के लिए पात्रता

  • उत्तर प्रदेश के व्यापारी और उद्यमी
  • लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करवाना     

UP Nivesh Mitra Web Portal पर उपलव्ध सेवाएं 

  1. Labour
  2. Power
  3. Electrical Safety
  4. Stamp & Registration
  5. Fire Safety
  6. Housing Registrar – Firms, Societies & Chits
  7. Revenue
  8. Excise
  9. Pollution Control Board
  10. Weights & Measures
  11. Forest
  12. UPSIDC
  13. Urban Development Public Works
  14. Noida / Greater Noida
  15. Yamuna Expressway
  16. Food Safety & Drugs Administration PICUP

ऑनलाइन सर्वि‍स से जुड़े 20 वि‍भाग 

UP Nivesh Mitra Web Portal के जरि‍ए जो वि‍भाग ऑनलाइन हुए हैं उनमें – लेबर, नाप-तोल, रेवेन्‍यू, शहरी वि‍कास, स्‍टैंप एंड रजि‍स्‍ट्रेशन, हाउसि‍ग, रजि‍स्‍ट्रेशन फर्म, सोसायटी एंड चि‍ट्स के अलावा फायर सेफ्टी, एक्‍साइज, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पावर, इलेक्‍ट्रि‍कल सेफ्टी, पीआईसीयूपी (PICUP), यमुना एक्‍सप्रेसवे, पल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड, पब्‍लि‍क वर्क, फॉरेस्‍ट डि‍पार्टमेंट, यूपीएसआईडीसी के अलावा फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमि‍नि‍स्‍ट्रेशन डि‍पोर्टमेंट ।

निवेश मित्र वेव पोर्टल के लाभ 

  • इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उत्तर प्रदेश के व्यापरियों और उद्यमियों को प्राप्त होगा|
  • निवेश मित्र राज्य के उद्यमियों और व्यापारियों के लिए एकल खिड़की पोर्टल के रूप में कार्य करता है।
  • इसके दवारा संबंधित विभागों की प्रासंगिक जानकारी, सरकारी आदेश और प्रक्रिया प्रवाह प्रदान होता है।
  • इसके माध्यम से लाभार्थी आवेदन की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकता है।
  • यह लाभार्थी को समय-समय पर आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने में सक्षम करेगा।
  • ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना  होगा |
  • इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के 20 सरकारी  विभागों की 70 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा सकती हैं, जो व्यवसायों और उद्योगों से संबंध रखते हैं।
  • इससे राज्य के व्यापरियों और उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।

वेव पोर्टल के दवारा क्या-क्या ऑनलाइन होगा 

  1. ऑनलाइन एप्लिकेशन, फी पेमेंट, ट्रैकिंग, मॉनीटरिंग और अप्रूवल फैसिलिटी।
  2. सिस्टम जनरेटेड सर्टिफिकेट और डिजिटल सिग्नेचर के साथ मिल सकेगा लाइसेंस।
  3. सभी इन्फॉर्मेशन और डॉक्युमेंट को एक बार में ही साइट पर अपलोड कर सकते हैं।
  4. सभी सर्टिफिकेट और लाइसेंस का ऑनलाइन वेरिफिकेशन ऑनलाइन कराना संभव।
  5. परियोजना की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर उन्हें अप्रूव कर उन्हें पोर्टल पर डिस्प्ले किया जाएगा। 6. सभी आवेदनों की निगरानी और उन्हें उच्च स्तर पर निपटाने की सुविधा भी मिलेगी।
  6. इस पोर्टल पर आवेदन फार्म / फीस जमा कराने और सभी स्तरों पर कड़ी ऑनलाइन निगरानी संभव होगी। जिससे उद्योगों की स्थापना पारदर्शी, गतिशील और आसान बनेगी।

UP Nivesh Mitra Web Portal Registration

  • राज्य के इच्छुक लाभार्थी निवेश मित्र वेव पोर्टल के जरिए सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने के लिए दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं।
  • सवसे पहले लाभार्थी अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं। 
  • अब आपको आवेदन करने के लिए Register here वाले ऑप्शन पर किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।

  • यहां किल्क करते ही आपको दी गई सारी जानकारी भरने के बाद Register वाले ऑपशन पर किल्क करना है।
  • इसके बाद आप होम पेज पर जाकर लॉगिन कर सकते हो। | फिर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Nivesh Mitra Web Portal Helpline Number

आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर UP Nivesh Mitra Web Portal के वारे मे जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए गए हैं |

UP eMandi Portal

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।