Namo Tablet Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Namo Tablet Yojana : गुजरात के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य मे शिक्षा का विस्तार करने के लिए नमो टैबलेट योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य के छात्रो को 1000/- रूपए खर्च करके 8000 से 9000/- रूपए के टैबलेट प्रदान किए जाते हैं| इस योजना से छात्रो मे पढाई के प्रति रुचि वढ़ेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – नमो टैबलेट योजना के वारे मे|

Namo Tablet Yojana 2024

Namo Tablet Yojana 2024

गुजरात सरकार दवारा राज्य के बच्चों के भविष्य को उज्जवल वनाने के लिए नमो टैबलेट योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये सरकार द्वारा राज्य के छात्र/छात्राओं को मात्र 1000 रूपये में ब्रांडेड टैबलेट प्रदान किए जाएंगे| इस योजना का लाभ राज्य के उन छात्रों को प्रदान किया जाएगा, जिन्होनें 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया हो। इस टैबलेट के माध्यम से छात्र घर बैठे ऑनलाइन पढाई कर सकेंगे| इससे राज्य मे शिक्षा स्तर मे वढ़ोतरी होगी| ये योजना उन छात्र-छात्राओं के लिए वरदान सावित होगी, जो आर्थिक तंगी के चलते ब्रांडेड टैबलेट खरीदने मे असमर्थ हैं| योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थीयों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

About of Namo Tablet Yojana

योजना का नामनमो टैबलेट योजना
किसके दवारा शुरू की गईगुजरात सरकार दवारा 
लाभार्थीराज्य के बच्चे 
प्रदान की जाने वाली सहायता टैबलेट प्रदान करना 
आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेवसाइट 

ऑनलाइन

https://www.digitalgujarat.gov.in/frmMain1.aspx

नमो टैबलेट योजना का उद्देश्य

राज्य के छात्र-छात्राओ को मात्र 1000 रुपये में टैबलेट उपलब्ध कराना है, ताकि छात्रों को योजना का लाभ आसानी से मिल सके |

नमो टैबलेट योजना का कुल बजट

हाल ही के बजट में, राज्य सरकार दवारा नमो टैबलेट वितरण योजना के लिए 252 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं | इस धनराशि के जरिये राज्य के छात्रों को टैबलेट की मदद से डिजिटल वनाया जाएगा और उन्हे शिक्षा ग्रहण करने मे आसानी होगी|

Namo Tablet Yojana के मुख्य पहलु

  • नमो ई-टैबलेट योजना डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देगी|
  • योजना के अंतर्गत लगभग 3 लाख मेधावी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा को टेबलेट दिए जाएगे।
  • इस योजना जरिये पात्र लाभार्थीयों को Acer and Lenovo दो कंपनी के टैबलेट प्रदान किए जायेंगे|
  • नमो टेबलेट कॉलेज और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएँ प्राप्त कर सकेंगे|
  • अब तक, 154 960 छात्र नमो ई-टैबलेट के लिए पंजीकृत हैं।
  • योजना के माध्यम से पढने वाले छात्रों को 1000/- रूपए खर्च करके टेबलेट प्रदान किए जायेंगे।
  • इन टेबलेट की कीमत कम से कम 8000-9000/- रूपए निर्धारित की गई है|

Namo Tablet Specification

Namo Tablet

नमो टैबलेट के वारे मे अन्य जानकारी (Price / Manufacturer / Warranty)

Namo Tablet

इस टैबलेट की बाजार मे कीमत 8000 से 9000 रुपये है। लेकिन छात्र नमो टैबलेट को मात्र केवल 1000 रुपये खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं|

नमो टैबलेट योजना के लिए पात्रता

  • सबसे पहले, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक गुजरात राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • छात्रों को गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
  • छात्रों दवारा इस वित्तीय वर्ष में 12वीं कक्षा पूरी की होनी चाहिए और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया होना चाहिए।

नमो टैबलेट योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. वोटर आई कार्ड
  4. आधार कार्ड
  5. 12वीं पास सर्टिफिकेट
  6. स्नातक पाठ्यक्रम या पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में प्रवेश की पुष्टि करने के लिए प्रमाण पत्र
  7. गरीबी रेखा के नीचे प्रमाण पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र
  9. बैंक खाता
  10. मोबाइल नम्वर

मुख्यमंत्री नमो टैबलेट योजना के लाभ

  • नमो टैबलेट योजना गुजरात सरकार दवारा बच्चों को ऑनलाइन पढाई जारी रखने के लिए चलाई गई है|
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन छात्र-छात्राओं ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया है, उन्हे सरकार दवारा टैबलेट प्रदान किए जाएंगे|
  • टैबलेट प्राप्त करने के लिए छात्रो को मात्र 1000/- रुपए का ही भुगतान करना होगा|
  • छात्रो को मिलने वाले टैबलेट की कीमत मार्केट मे कम से कम 8000-9000/- रूपए तक है|
  • इन टैबलेट के जरिये छात्र अपनी पढाई घर से कर सकेंगे|
  • कोरोना के चलते स्कूल बन्द होने से अब छात्र इन टैब के जरिये अपनी पढाई जारी रख सकेंगे|
  • योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर टैब लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं|
  • ये योजना उन छात्रो को पढाई के लिए प्रेरित करेगी जो अपनी पढाई आर्थिक तंगी के चलते अधूरी छोड़ देते थे|

गुजरात नमो टैबलेट योजना की मुख्य विशेषताएँ

  1. छात्र-छात्राओ को सरकार की तरफ से पढाई के लिए टैब प्रदान करना|
  2. छात्र-छात्राओ को आत्म-निर्भर व सशक्त बनाना|
  3. कोरोना के चलते पढाई के दौरान आ रही परेशानियों को कम करना|
  4. छात्रो को पढाई के प्रति जागरुक करना|
  5. राज्य मे शिक्षा के स्तर मे वढ़ोतरी लाना|

Namo Tablet Yojana Online Registration

Namo Tablet scheme online

  • उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे|
  • इससे पहले आपको अपने संस्थान में आवेदन देकनामांकन देना होगा।
  • फिर संस्थान अपनी विशिष्ट आईडी और पासवर्ड के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करेगा।
  • फिर वे Add New Student Tab के बटन पर क्लिक करके इच्छुक छात्रों के संबंधित विभाग का विवरण प्रदान करेंगे|
  • उसके बाद संस्थान द्वारा आपके विवरण का उल्लेख किया जाएगा जैसे नाम, पाठ्यक्रम, श्रेणी, आदि।
  • फिर आपके पाठ्यक्रम बोर्ड और छात्रों की सीट संख्या दर्ज की जाएगी|
  • प्रक्रिया पूरी करने से पहले, उन्हें 1000 रुपये भी जमा करने होंगे।
  • फिर संस्थान के प्रमुख दवारा इस योजना के तहत शुल्क रसीद तैयार की जाएगी|
  • रसीद संख्या और तारीख वेबसाइट पर दर्ज की जाएगी।
  • सारी प्रक्रिया के बाद आपको अंत में, टैबलेट प्रदान कर दिया जाएगा |

Namo Tablet Yojana – हेल्पलाइन नंबर

किसी भी प्रश्न के लिए आवेदक हेल्पलाइन नंबर 079-26566000 पर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं|

Birth Certificate Apply

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|