स्टैंड-अप इंडिया योजना | Stand-up India Scheme : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | भारत सरकार दवारा खुद का व्यवसाय स्थापित करने वाले देश के नागरिको के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से उन सभी लोगों को सरकार दवारा ऋण के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो रोजगार की तलाश मे हैं और खुद का बिजनेस करना चाहते हैं| ऐसे पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं, और अपनी आय मे भी वढ़ोतरी कर सकते हैं| क्या है – ये योजना, कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – स्टैंड-अप इंडिया योजना के वारे मे|
Stand-up India Yojana
स्टैंड-अप इंडिया योजना एक ऋण योजना है| जिसे भारत सरकार दवारा देश के महिला उद्यमियों, अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय से संबध रखने वाले उद्यमियों के लिए शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत सरकार दवारा इन पात्र नागरिकों को 10 लाख रुपए से लेकर ₹1 करोड़ तक का ऋण प्रदान किया जाता है| जिसकी मदद से लाभार्थीयो को अपना बिजनेस चलाने मे सहायता मिलती है| योजना के तहत प्रदान की जाने वाली ये आर्थिक सहायता पात्र बैंक के जरिये लाभार्थी के खाते मे सीधे जमा की जाती है| इस योजना से देश मे बैंको को ज्यादा अहमियत मिलेगी और बेरोजगारी दर मे भी कमी आएगी| योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिये प्राप्त कर सकेंगे|
स्टैंड-अप इंडिया योजना का अवलोकन
योजना का नाम | स्टैंड-अप इंडिया |
किसके दवारा शुरू की गई | भारत सरकार दवारा |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति, जनजाति तथा सभी वर्ग की महिलायें (जो पहली बार बिजनेस शुरू कर रही हैं|) |
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि | 10 लाख रूपए से 1 करोड़ रूपए (लोन के रूप मे) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.standupmitra.in |
स्टैंड-अप इंडिया योजना के मुख्य पहलु
- लोन की प्रकृति
- लोन अमाउंट
- ऋण का आकार
- सुरक्षा
- चुकौती
- वर्किंग कैपिटल
योजना के तहत कहाँ से मिलेगा लोन
स्टैंड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए 03 तरह से आर्थिक सहायता या लोन लिया जा सकता है।
- सीधे बैंक शाखा से
- स्टैंड-अप इंडिया पोर्टल के ज़रिये
- लीड जिला प्रबंधक (LDM) के माध्यम से
Stand-up India Yojana के तहत मिलने वाले लोन की राशी
स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत बिजनेस शुरू करने अथवा उसे बढ़ाने के लिए लाभार्थी को 10,00000 रुपए से लेकर ₹1 करोड़ तक का लोन प्रदान किया जाता है। लाभार्थी को लोन की राशि उसके रजिस्टड बैंक खाते मे तभी जमा की जाएगी, अगर उसके दवारा योजना के लिए सभी निर्धारित शर्तों को पूरा किया गया है| उस सीथति मे ही लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकेगा|
Stand-up India Yojana के लिए पात्र लाभार्थी
- अनुसूचित जाति,
- अनुसूचित जनजाति
- व्यवसाय की खोज करने वाले
- वेरोजगार लाभार्थी
- महिला वर्ग
स्टैंड-अप इंडिया योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को नीचे दी गई पात्रता व शर्तों को पूरा करना होगा। जिनका विवरण इस प्रकार है –
- ये योजना सिर्फ ग्रीनफ़ील्ड प्रोजेक्ट हेतु ही मान्य है। ग्रीनफ़ील्ड से मतलब है वो कारोबार या बिज़नेस जो उद्यमी द्वारा पहली बार शुरू किए जा रहे हैं|
- नया उद्यम शुरू करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए |
- उद्यमी का पहली बार सेवा क्षेत्र , विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग ) या व्यापार क्षेत्र में शुरुआत होना चाहिए।
- उद्यम शुरू करने के लिए लोन लेने वाला व्यक्ति किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
- गैर व्यक्तिगत उद्यमों की स्थिति में 51 % हिस्सेदारी किसी अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति या फिर महिला उद्यमी की होनी चाहिए।
स्टैंड-अप इंडिया योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- व्यवसाय के पते का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- आयकर रिटर्न
- रेंट एग्रीमेंट
- परियोजना रिपोर्ट
- मोबाइल नम्वर
स्टैंड-अप इंडिया योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति तथा सभी वर्ग की महिलाओं को नया उद्यम शुरू करने के लिए लोन के रूप मे आर्थिक सहायता प्रदान करना है|
लोन भुगतान करने की समय सीमा
स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत लिए गए लोन भुगतान करने की समय सीमा 7 वर्ष तक की रखी गई है। इस योजना के अंतर्गत केवल अपने प्रोजेक्ट व्यवसाय में की कुल लागत का 75% तक का ही लोन प्राप्त किया जा सकेगा, बाकी की 25% धनराशि लाभार्थी को अपने पास से ही लगानी होगी।
स्टैंड अप इंडिया योजना की ब्याज दर
स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है| इसमें 18 महिने की मोरेटोरियम की अवधि रहती है । इसके साथ ही इस योजना के लिए ब्याज दर को Base Rate/MCLR + Tenure Premium + 3% से अधिक नहीं रखा गया है। इसके अलावा इनकम टैक्स में भी 3 वर्ष तक की छूट लाभार्थी को मिलेगी|
ये भी पढ़ें – Ama Hospital Yojana
स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत लोन प्राप्त करने में कितना समय लगता है –
Stand Up India Scheme के अंतर्गत Loan प्राप्त करने में आमतौर पर 3 से 6 सप्ताह तक का समय लग जाता है। इसके साथ ही यदि आप अपनी प्रोजेक्ट फाइल, सारे डाक्यूमेंट्स पहले से ही कंप्लीट रखते हैं। तो आपको इससे भी कम समय में भी लोन मिल सकता है।
Stand-up India Yojana का विस्तार
इस योजना का अब 2025 तक विस्तार कर दिया गया है। जिसके तहत सरकार बैंक ऋण के माध्यम से नए ग्रीनफ़ील्ड उद्योग व परियोजना शुरू करने में महिलाओ, अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के उद्यमियों की आर्थिक रूप से सहायता करेगी।
स्टैंड-अप इंडिया योजना के लाभ
- स्टैंड-अप इंडिया योजना का लाभ देश के SC / ST तथा सभी वर्ग की महिलाओं को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिये देश के पिछड़े वर्ग व महिलाएं शामिल होंगे, जो स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं|
- इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों को 10,00000 रुपए से लेकर ₹1 करोड़ तक का लोन प्रदान किया जाएगा|
- लोन की राशि पात्र लाभार्थी के बैंक खाते मे स्तानातरित की जाएगी|
- इस योजना के लिए लाभार्थी बैंक शाखा / स्टैंड-अप इंडिया पोर्टल या लीड जिला प्रबंधक (LDM) के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकेंगे|
- स्टैंड अप भारत योजना के माध्यम से मिलने वाले लोन में ब्याज दर को कम रखा गया है, ताकि पात्र लाभार्थी को लोन की राशि चुकाने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|
- इस योजना के लिए लाभार्थी को इनकम टैक्स में भी 3 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी|
- जिसकी मदद से लाभार्थीयों को खुद का व्यवसाय चलाने मे सहायता मिलेगी|
- इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभर्थियों को ट्रेनिंग और रूपे कार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।
- इस योजना से अनुसूचित जाति व जनजाति तथा महिलाओं में उद्यमशीलता बढ़ाने व उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा|
- इस योजना से देश मे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे |
Stand-up India Yojana की मुख्य विशेषताएँ
- खुद का व्यवसाय शुरू करने वाले लाभार्थीयो को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान करना|
- पात्र लाभार्थीयो को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना|
- देश मे वेरोजगारी दर मे कमी लाना
- योजना का लाभ लेने वाले आवेदको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
Stand-up India Yojana के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र लाभार्थी को नीचे दिए गए स्टेप वाई स्टेप को फॉलो करना होगा| उसके बाद ही लाभार्थी को योजना का लाभ ले सकेगा|
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको You may Access Loans वाले विकल्प पे जाना होगा|
- यहाँ आपको 03 ओप्शन दिखाई देंगे – Apply Here / Directly at a Branch / Through Your Lead district Manager |
Step – I
- अब आपको सवसे पहले “Apply Here” वाले विकल्प पे किलक करना होगा|
- उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|
- यहाँ आपको Name / Email-Id / Mobile Number दर्ज करना होगा|
- उसके बाद आपके मोबाइल पे OTP भेजा जाएगा| जिसे आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज करन है|
- अब आपके सामने आबेदन फार्म खुलके आएगा|
- जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावजों को भी अपलोड करना होगा|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
Step – II
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- फिर आपको Directly at a Branch वाले विकल्प पे किलक करना है|
- अब आप अगले पेज मे आ जाओगे|
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
- जिसमे आपको दी गई जानकारी भरनी है|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस तरह आपका योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया जाएगा|
Step – III
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Through Your Lead district Manager वाले विकल्प पे किलक करना होगा|
- अब आप अगले पेज मे पहुच जाओगे|
- यहाँ आपको State / District / Agency का चुनाव करके Search बटन पे किलक कर देना है|
- Search बटन पे किलक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
- अब आपको कम्प्यूटर के दवारा जो address वताया जाएगा, वहाँ पे आपको जाना होगा|
- उसके बाद आपको वताई गई ब्रांच मे जाकर योजना का फार्म लेना होगा|
- फिर आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने हैं|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे ये फार्म सवन्धित कार्यालय मे जमा करवा देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
Helpline Number
- 1800 -180 -1111
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|