हिमाचल मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना 2022 | Bal Poshan Scheme : आवेदन प्रोसेस | उद्देश्य व पात्रता

|| हिमाचल प्रदेश बाल पोषण योजना | HP Mukhyamantri Bal Poshan Scheme | Bal Poshan Yojana Online Registration | Application Form || हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे बच्चों और माताओं के स्वास्थय का ध्यान रखने के लिए बाल पोषण योजना को लागू किया गया है| जिसके अंतर्गत प्रदेश के बच्चों को कुपोषण से वचाने के लिए उन्हे पोषाहार युक्त खाना आगनवाडी के केंदों के जरिये प्रदान किया जाएगा | जिससे बच्चों को बीमारियो से वचाया जाएगा| इसके अलावा गर्भवती माताओ को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के वारे मे|

“बाल पोषण का अर्थ है – बच्चों का पोषण करना| मतलव उनके स्वास्थय का ध्यान रखने के लिए उन्हे पोष्टिक युक्त आहार प्रदान करना है|”

Himachal Pradesh Bal Poshan Yojana

 

Mukhyamantri Bal Poshan Yojana

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम जी ठाकुर दवारा राज्य मे बच्चों और माताओं के कल्याण के लिए बाल पोषण योजना को शुरू किया गया है| जिसके माध्यम से बच्चों में डायरिया, उपयुक्त प्रोटीन युक्त आहार, बच्चों गर्भवती धात्री महिलाओं में एनीमिया के उपचार के लिए विशेष प्रयास, उच्च रक्तचाप और अनीमिया से पीड़ित गर्भवती व धात्री दूध पिलाने वाली माताएं और कुपोषित बच्चों का सही तरीके से उपचार किया जाएगा| इस योजना को राज्य सरकार दवारा सात स्तंभों पर स्थापित किया जाएगा| बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है। जिसमे से बच्चों की शारीरिक वृद्धि में दो मूल बीमारियों डायरिया और निमोनिया का जल्द पता लगाकर उनका सही तरीके से उपचार किया जा सकेगा। यह योजना भारत और राज्य सरकार के सहयोग से चलाई जाएगी। इसमें महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा विभाग में तालमेल को बिठाया जाएगा।

हिमाचल मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना का अवलोकन

योजनामुख्यमंत्री बाल पोषण योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी दवारा
लाभार्थीबच्चे व माताएँ
प्रदान की जाने वाली सहायतापात्र लाभार्थीयों को पोषाहार युक्त खाना प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://himachal.nic.in

योजना के मुख्य पहलु

कम वजन वाले नवजात शिशु और कुपोषण से संभावित प्रभावित होने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की गहन निगरानी व सतत समीक्षा की जाएगी। जिसमे से पात्र बच्चों को पूरक पोषाहार के लिए उपयुक्त प्रोटीन युक्त आहार दिया जाएगा। इस योजना का लाभ प्रदेश की माताओ को भी प्रदान किया जाएगा|

HP बाल पोषण योजना का बजट

बजट 2022-23 की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री जी दवारा इस योजना के लिए 65 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है|

हिमाचल मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों और माताओं को कुपोषण से वचाने के लिए उन्हे प्रोटीन युक्त आहार उपलव्ध करवाना है|

HP बाल पोषण योजना के लिए पात्रता

  • हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी
  • माताएँ व बच्चे

बाल पोषण योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Himachal Pradesh Bal Poshan Yojana
बाल पोषण योजना के लाभ
  • बाल पोषण योजना को हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा वच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए चलाया गया है|
  • इस योजना के जरिये प्रदेश के वच्चों को बीमारियो से वचाने के लिए उन्हे पोष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा|
  • बाल पोषण योजना का लाभ बच्चों के साथ-साथ माताओ को भी प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के अंतर्गत बच्चों में डायरिया, उपयुक्त प्रोटीन युक्त आहार, बच्चों गर्भवती धात्री महिलाओं में एनीमिया के उपचार के लिए विशेष प्रयास, उच्च रक्तचाप और अनीमिया से पीड़ित गर्भवती व धात्री दूध पिलाने वाली माताएं और कुपोषित बच्चों का सही तरीके से उपचार किया जाएगा|
  • योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयों को आगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से प्रदान होगा|
  • इस योजना से बच्चों के स्व्वास्थ्य को वेहतर वनाने मे मदद मिलेगी|
बाल पोषण योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • बच्चों और माताओ के स्वास्थय का ध्यान रखना
  • पात्र लाभार्थीयों को बीमारियो से वचाने के लिए उन्हे पोष्टिक आहार प्रदान करना
  • बच्चों और माताओ को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के लिए कैसे करे आवेदन
  • बाल पोषण योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कही भी जाने की जरूरत नही है|
  • इस योजना का लाभ बच्चों और माताओ को आगनवाडी केंदों के जरिये प्रदान किया जाएगा|
  • आगनवाडी कार्यकर्ता दवारा बच्चों और माताओ के स्वास्थय की निगरानी रखी जाएगी|
  • महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा विभाग में तालमेल के जरिये इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयों तक पहुचाया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|