CSC डाक मित्र पोर्टल | CSC Dak Mitra : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता व विशेषताऐं

 

|| CSC Dak Mitra Portal | Common Service Center Dak Mitra Registration | Benefits & Eligibility || CSC दवारा हाल ही मे डाक मित्र पोर्टल की शुरुआत की गई है| इस पोर्टल के माध्यम से डाक विभाग के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी या ऐसे नागरिक जिन्हे पोस्ट ऑफिस से सवनधित सारी जानकारी है, और वे डाक विभाग के अंतर्गत काम करना चाहते हैं, तो वे इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और अपनी आमदनी को भी वढा सकते हैं| कैसे मिलेगा इस पोर्टल का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – CSC डाक मित्र पोर्टल के वारे मे|

CSC डाक मित्र

CSC Dak Mitra Portal

भारत जन सेवा केंद्र (CSC) के द्वारा CSC Dak Mitra Portal की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के अंतर्गत जन सेवा केंद्र संचालक (CSC Vle) को डाक मित्र बनने का मौका मिलेगा। आपको वता दें कि इस पोर्टल पर देश के ग्रामीण व शहरी इलाकों के CSC Vle अपना रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रूप में स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी, डाक पार्सल बुक करने से संबंधित कार्य कर सकेंगे। इस कार्य को करने पर वे हर महीने 10000/- से लेकर 20000/- रूपए तक आसानी से कमा सकेंगे। अगर आप भी CSC संचालक है और CSC Dak Mitra Portal 2022 के तहत डाक मित्र के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो आपको जल्द ही इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा| उसके बाद ही आप डाक मित्र के रूप में कार्य कर सकेंगे।

UGC-e समाधान पोर्टल

लेटेस्ट अपडेट

हाल ही में जन सेवा केंद्र के CEO डॉक्टर दिनेश त्यागी ने अपने ट्वीट के माध्यम से सभी CSC संचालकों को एक नई अपडेट की जानकारी दी है कि अब CSC सेंटर के द्वारा भारतीय डाक पोस्ट पार्सल, स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे कार्यों की सुविधाएं भी अपने क्षेत्र के नागरिकों को दी जा सकेंगी। जिसके लिए उन्हें CSC Dak Mitra Portal पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

CSC Dak Mitra Portal का अवलोकन

योजना का नामCSC डाक मित्र पोर्टल
किसके दवारा शुरू की गईजन सेवा केंद्र CSC
लाभार्थीजन सेवा केंद्र के संचालक
प्रदान की जाने वाली सहायता

CSC Vle की आय में वृद्धि करना और देश के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों के लिए स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी सुविधाओं को आसान बनना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  dakmitra.csccloud.in 

CSC डाक मित्र पोर्टल का उद्देश्य

पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल से जुड़ी सेवाओं को आसान बनाना है और CSC संचालक की आय में वृद्धि लाना है|

 

My Scheme Portal

CSC Vle कर सकेंगे डाक मित्र के रूप में कार्य

  • CSC सेंटर के संचालक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके ग्राहकों को भारतीय डाक पोस्ट पार्सल, स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे कार्यों की सुविधा दे सकेंगे। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद संचालक ग्राहक के पार्सल को उसके बताए हुए पते पर भेजने के लिए  पार्सल को सीधे तौर पर प्राप्त कर सकेगा। 
  • फिर संचालक द्वारा इस पोर्टल पर लॉगिन करके ग्राहक के पार्सल को भेजने के लिए पार्सल की एंट्री की जाएंगी। 
  • उसके बाद डाकघर द्वारा डाकिया को पार्सल लेने के लिए भेजा जाएगा। 

CSC डाक मित्र कमीशन चार्ट

जो इच्छुक CSC Vle – CSC डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होकर डाक मित्र के तौर पर काम करना चाहते हैं, उन्हें स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी एवं डाक पार्सल बुक करने से संबंधित कार्य करने के लिए डाकघर द्वारा कमीशन प्रदान किया जाएगा। इस कमीशन की जानकारी नीचे दी गई है –

Booking Amount

Total Commission to CSC channel (in %age)Total Commission to CSC channel (in Rs.)

Vle Commission (80% of CSE Commission Excluding TDS & GST) in Rs.

200

1530

22.8

400

1560

45.6

600

1590

68.4

CSC डाक मित्र पोर्टल के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • जन सेवा केंद्र संचालक (CSC Vle)
  • आवेदक को पार्सल पैकिंग और Speed Post का अच्छा अनुभव होना चाहिए।
  • लाभार्थी को इंटरनेट भी चलाना आना चाहिए|
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर

CSC डाक मित्र पोर्टल के लाभ

  • CSC डाक मित्र पोर्टल की शुरुआत देश के नागरिको की सुविधा का ध्यान मे रखते हुए की गई है|
  • इस पोर्टल का लाभ CSC Vle और ग्राहक दोनों को प्रदान होगा|
  • इस पोर्टल पर CSC केंद्र संचालक अपना रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रुप में कार्य कर सकेगे|
  • CSC डाक मित्र अपने ग्राहकों को स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी, डाक पार्सल बुक करने से संबंधित सेवाएं प्रदान करेगा|
  • जिसके जरिए लाभार्थी हर महीने 10000/- से लेकर 20000/- रूपए तक कमाई कर सकेंगे|
  • इस सुविधा के शुरू होने से ग्रामीण इलाकों के उन लोगों को  स्पीड पोस्ट  बुकिंग, डाक पार्सल बुक करने जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जहां पर अभी तक भारतीय डाकघर मौजूद नहीं है।

CAPF ई आवास पोर्टल

CSC डाक मित्र पोर्टल की मुख्य विशेषताऐं

  • ग्रामीण इलाकों में स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल से जुड़ी सेवाओं को पहुचाना  
  • CSC संचालक की आय में वृद्धि करना।
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

CSC Dak Mitra Portal पर कैसे करे आवेदन

CSC Dak Mitra online

  • आपको Continue to Connect के बटन‌ पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।

CSC Dak Mitra registration

  • इस पेज मे आपको डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना है|
  • उसके बाद आपको Sign in के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • Sign in के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने CSC Dak Mitra Portal Registration Form खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना होगा|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप CSC Dak Mitra Portal पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकोगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|