Haryana Matrishakti Udyamita Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Haryana Matrishakti Udyamita Yojana : हरियाणा सरकार दवारा राज्य की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से खुद का बिजनेस चलाने वाली महिलाओं को सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| जिसकी मदद से इन महिलाओं को आत्म-निर्भर व सशक्त बनाया जाता है और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलता है| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ| इसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन आवेदन कैसे किया जाएगा और एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरा जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के बारे मे|

Haryana Matrishakti Udyamita Yojana 2024

Haryana Matrishakti Udyamita Yojana 2024

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी दवारा राज्य मे महिलाओं के उत्थान और उनके विकास के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत अपना स्वरोजगार स्थापित करने वाली महिलाओं को सरकार दवारा 3 लाख रुपए तक का ऋण 7% ब्याज के दर पर प्रदान किया जाएगा| लोन को चुकाने की अवधि 3 वर्ष निर्धारित की गई है| लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाले ऋण की राशि उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी| जिसकी मदद से लाभार्थी महिलाएँ अपनी इच्छा अनुसार कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकेंगी| इससे उनकी आमदनी मे वढ़ोतरी होगी| इस योजना से उन महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी जो आर्थिक तंगी के चलते घर के खर्चों को नही उठा पाती और परिवार की आर्थिक दशा को देखते हुए उन्हे दूसरों पर निर्भर रहना पडता है| इस योजना से महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा|

मातृशक्ति उद्यमिता योजना के मुख्य पहलु

हरियाणा सरकार दवारा 2022-23 का बजट पास किया गया है| जिसमे से राज्य सरकार दवारा महिलाओं के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाओं को चलाने की मजूरी दी गई है| इनही योजनाओ मे से मातृशक्ति उद्यमिता योजना को राज्य सरकार दवारा शुरू किया जा रहा है| इस योजना मे महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाता है| जिसके लिए सरकार दवारा उन्हे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है| जिसके वलभूते इन महिलाओं को व्यवसाय चलाने मे सहायता मिलती है| इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने महिलाओं की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 5 लाख तक निर्धारित की है।  

HR मातृशक्ति उद्यमिता योजना का अवलोकन  

योजनाहरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की महिलाएँ
प्रदान की जाने वाली सहायताबिजनेस शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए का ऋण प्रदान करना
ब्याज दर7%
लोन को चुकाने की अवधि3 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.hwdcl.org

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य खुद का व्यवसाय चलाने वाली महिलाओं को सरकार दवारा कम ब्याज दर पर ऋण उपलव्ध करवाना है|

Matrishakti Udyamita Yojana के लिए पात्रता

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  • आवेदक महिला होनी चाहिए|
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 500000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक का नाम परिवार पहचान पत्र (पारिवारिक आईडी) में होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|

Haryana Matrishakti Udyamita Yojana 2024

HR मातृशक्ति उद्यमिता योजना के लाभ

  1. Udyamita Scheme का लाभ हरियाणा राज्य की महिलाओं को प्रदान किया जाएगा|
  2. इस योजना के जरिये महिलाओं को खुद का व्यवसाय चलाने के लिए सरकार दवारा 3 लाख रुपए का ऋण 7% ब्याज के दर पर प्रदान किया जाएगा|
  3. लाभार्थी महिलाओं को प्रदान की जाने वाली लोन की राशी सीधे उनके बैंक अकाउंट मे स्थानातरित की जाएगी|
  4. इससे लाभार्थी महिलाओ के आर्थिक पक्ष मे सुधार आएगा|
  5. इस योजना से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे|
  6. इस योजना से महिलाएं अपने परिवार का अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगी|
  7. योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिये प्राप्त प्राप्त कर सकेंगे|

मुख्यमंत्री मातृशक्ति उद्यमिता योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • राज्य की महिलाओं को रोजगार से जोड्ने के लिए सरकार दवारा सहायता प्रदान करना|
  • महिलाओं की आय मे वढ़ोतरी लाना|
  • महिलाओं को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
  • महिला सशक्तिकरण को भी वढावा मिलना|

Haryana Matrishakti Udyamita Yojana Registration

जो आवेदक इस योजना के तहत ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी सरकार दवारा योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| योजना के लिए आवेदन हेतु अभी कोई आधिकारिक पुषिट नही की गई है| जैसे ही हमे योजना के लिए आवेदन करने के वारे मे जानकारी प्राप्त होगी, तो हम आपको इस आर्टीकल के जरिये जल्द सूचित कर देंगे|

Haryana Website

www.hwdcl.org – Helpline Number

  • जल्द शुरू किए जाएंगे|

Pariksha Pe Charcha

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|