Udyog Aadhaar 2024 : ऑनलाइन पंजीकरण, उद्योग लिस्ट

Udyog Aadhaar : भारत सरकार ने उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक नई वेबसाइट शुरू की है। जिसके माध्यम से जो लाभार्थी खुद का कारोबार , व्यापार या व्यवसाय करना चाहते है लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं, वे इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर बेरोजगारी जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं। उद्योग आधार के लिए कैसे किया जाएगा रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन करने के बाद लाभार्थी को क्या फायदे होगें। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा। तो आइए जानते हैं – उद्योग आधार पंजीकरण के बारे मे।   

Udyog Aadhaar

Table of Contents

Udhyog Aadhar 2024

Udyog Aadhaar सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत में छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों के लिए जारी किया गया 12 डिजिट की यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। जिसे MSME रजिस्ट्रेशन के रूप में भी जाना जाता है ।

उद्योग आधार ऑनलाइन पोर्टल 

Udhyog Aadhar एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल को सरकार ने Small & Medium Business Owners की मदद के लिए शुरु किया है। जिसकी मदद से लाभार्थी अपने आधार कार्ड नंबर की मदद से अपने बिजनेस को Register कर सकते हैं।

Udyog Aadhaar पंजीकरण 

देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खुद का व्यापार ,व्यवसाय करना चाहते है, वे udyog aadhar registration ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल है, जहां लाभार्थी आधार नंबर, एक स्व घोषणा प्रपत्र के माध्यम से और बगैर कोई शुल्क दिए आसानी से उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते है | उसके बाद ही लाभार्थी सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण कैसे किया जाएगा। इसकी सारी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।     

Overview Of Udyog Aadhaar 

पोर्टल का नामउद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
किसके दवारा शुरू की गईप्रधानमंत्री जी दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताव्यापार करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://udyamregistration.gov.in/

उद्योग आधार MSME लेटेस्ट अपडेट 

वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी दवारा सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्योमियो को आत्म-निर्भर वनाने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। जिसमे सरकार द्वारा 36,000 व्यवसायिक (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (Micro, Small & Medium Enterprises) व्यक्तियों को 2000 करोड़ का लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | जिसके लिए MSME क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा हुई है।

उद्योग आधार का मुख्य उद्देश्य 

खुद का बिजनेस करने वाले आर्थिक रुप से कमजोर लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाने के लिए वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाना है। ताकि वे उद्योग आधार पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर अपनी आय मे सुधार कर सकें।

Udyog Aadhaar के तहत मिलने वाली छूट 

  1. एक्साइज की छूट
  2. बिजली बिलों में रियायत
  3. सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करने पर छूट।
  4. प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत मिलने वाली छूट
  5. शुल्क में कमी के पेटेंट और ट्रेडमार्क
  6. क्रेडिट गारंटी योजना
  7. सरकारी योजना के लाभ जिनमें बिना गारंटी के ऋण, ऋण पर कम ब्याज दर और आसान ऋण शामिल होंगे।

उद्योग आधार के लाभ 

  • पंजीकरण Udhyog Aadharप्रक्रिया को सरल व सहज बनाना
  • घर बैठे कर लाभार्थी कर सकेगें पंजीकरण
  • ऋण लेने में होगी आसानी
  • सरकार से मिलेगी आर्थिक सहायता
  • बेरोजगारी पर होगा नियंत्रण
  • रोजगार मिलने से आय मे होगी वढोतरी
  • कम्पनियों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ाना

Udhyog Aadhar की मुख्य विशेषताएं 

  1. लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाना
  2. बेरोजगार लाभार्थीयो को रोजगार पाने के ऋण उपलव्ध करवाना
  3. आर्थिक सिथति मे होगा सुधार

उद्योग आधार पंजीकरण के लिए योग्यता 

  • लाभार्थी भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है
  • लाभार्थी को न्यूनतम 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
  • उद्योग आधार के लिए मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 2500000 रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके अलावा अन्य प्रकार के व्यवसाय के लिए 1000000 रुपए तक का लोन प्राप्त होगा।
  • जो व्यापारी/ लाभार्थी किसी अन्य योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है, वे उद्योग आधार पंजीकरण के लिए पात्र नहीं होगे।

Udyog Aadhaar Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. उद्यम दस्तावेज़
  4. बैंक खाता
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो   

उद्यम पंजीकरण के लिए नए नियम 

  • 26 जून 2020 को केंद्र सरकार दवारा ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नए मानदंड घोषित किए हैं। जिनमे 1 जुलाई 2020 से उद्यम पंजीकरण करवाने के लिए लाभार्थीयो को दस्तावेज तथा प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • लाभार्थी सिर्फ आधार नंबर और सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ न्यू एंटरप्राइज पंजीकरण करवा सकते हैं। जिसके तहत सरकार ने सिस्टम ऑफ इनकम टैक्स और जीएसटी के साथ उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया को एकत्रित किया है।
  • आपके द्वारा भरे गए एंटरप्राइज का विवरण पैन नंबर/ या GSTIN विवरण के आधार पर सत्यापित किया जाएगा।
  • 1 जुलाई के बाद MSME उद्योगम के नाम से जाना जाएगा तथा पंजीकरण प्रक्रिया को उद्यम पंजीकरण के नाम दिया जाएगा।
  • आवेदन करने वाले लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल 1 जुलाई से पहले सक्रिय कर दिया जाएगा। जिसमे सभी उद्यम जिन्होंने EM- Part- II or UAM के अंतर्गत पंजीकरण करवा हुआ है उन्हें दोबारा से 1 जुलाई 2020 को या उसके बाद उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • इसके अलावा वह सभी उद्यम जिन्होंने 30 जून 2020 से पहले रजिस्ट्रेशन करवा लिया था ऐसे लाभार्थीयों का पंजीकरण 31 मार्च 2021 तक मान्य रहेगा।

Udyog Aadhaar MSME Registration

  • अब आपको उदयमी का नाम और आधार नंवर भरना होगा।
  • उसके बाद आपको चेकबॉक्स पर टिक कर “Validate & Generate OTP” वाले वटन पे किल्क कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, आपको वह ओटीपी दर्ज करके वैलिडेट विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे पहुंच जाओगे।
  • यहां आपको आपकी श्रेणी, लिंग और अन्य संबंधित विवरण की जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे सबमिट वटन पे किल्क कर देना है।
  • सबमिट बटन पे किल्क करते ही आपके दवारा उद्योग आधार के लिए पंजीकरण कर दिया जाएगा।

उद्योग आधार अपडेट उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

  • यहां आपको Update Details वाले बटन मे जाकर Update Udhyam registration वाले वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आप आगे आ जाओगे।

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Validate & Generate OTP वाले बटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फार्म खुलने के बाद आप इसमें कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते हो।

नए उद्यमियों के लिए ऑनलाइन उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया  

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Verification & Generate OTP वाले वटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नम्वर पर OTP भेजा जाएगा। आपको वह OTP दर्ज कर वैलिडेट विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज पर Type of organization, enter PAN number and validate PAN Card आदि भरना होगा |उसके बाद आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरनी होगी|
  • सारी जानकारी देने के बाद आपके दवारा आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

EM-II or UAM में पंजीकृत उद्योगों के लिए उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया 

  • यहां आपको इस फॉर्म में Udyog Aadhaar Number डाल कर OTP मैसेज दर्ज कर देना है|
  • ये सारी प्रक्रिया होने के वाद आपके दवारा उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रोसैस पूरी हो जाएगी |

असिस्टेंट फाइलिंग के माध्यम से UAM पंजीकरण प्रक्रिया 

  • यहां आपको दी गई जानकारी दर्ज कर Verification & Generate OTP वटन पे किल्क कर देना है। उसके बाद आपके मोबाइल नम्वर पर ऑटिपी भेजने के बाद आपको इसे बेरिफाई कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जागा, जिसमें आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

उद्यम एप्लीकेशन प्रिंट कैसे करें 

  • अब आपको Print वाले ऑप्शन मे जाकर Print Udhyam Application वाले वटन पे किल्क कर देना है
  • यहां किल्क करते ही नया पेज ऑप्न होगा।

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद आपको Validated and generated OTP बटन पे क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको OTP में दर्ज कर आगे वढना है।
  • अब आपके सामने उद्यम एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फार्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट ले लेना है।
  • प्रिंट करने के बाद आपके दवारा उद्यम एप्लीकेशन के लिए प्रिंट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उद्योग आधार सत्यापित कैसे करें 

  • उदयोग आधार सत्यापन करने के लिए लाभार्थी सवसे पहले अधिकारिक वेब्साइट पे जाएं। 
  • अब आपको Print वाले ऑप्शन मे जाकर Verify Udhyog Aadhar वाले वटन पे किल्क कर देना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद verify वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा उदयोग आधार सत्यापित कर दिया जाएगा।    

उद्यम नंबर कैसे ढूंढे 

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Validate & Generate OTP बटन पे किल्क कर देना है।
  • उसके बाद आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • ओटीपी बॉक्स में ओटीपी दर्ज करते ही आपके सामने आपका उद्यम नंबर आ जाएगा।
  • इस तरह आपके दवारा उद्यम नंबर ढूंढने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।         

 E-mail ID

अगर लाभार्थी को उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वे ई-मेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। —

  • E-mail IDua-msme@gov.in

Antriksh Jigyasa Program

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।