छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना 2022 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता व उद्देश्य | प्रोत्साहन राशि

|| Chhattisgarh Scholarship Scheme | CG छात्रवृत्ति योजना | Chhattisgarh Scholarship Online Registration | Application Status | Helpline Number ||

छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य मे शिक्षा का विस्तार करने और बच्चों के भविष्य को उज्जवल वनाने के लिए छात्रवृत्ति योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य के बच्चों को अपनी पढाई जारी रखने के लिए सरकार दवारा स्कालरशिप प्रदान की जाती है| लाभार्थीयों को दी जाने वाली स्कालरशिप पात्रता और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के वारे मे|

Chhattisgarh Scholarship Yojana

 

Chhattisgarh Scholarship

छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य के बच्चों के कल्याण के लिए कई प्रकार की स्कालरशिप योजनाओं को चलाया गया है| जिसमे से पात्र लाभार्थीयो को सरकार दवारा पढाई पूरी करने हेतु आर्थिक मदद की जाती है| जिसकी सहायता से वच्चों को शिक्षा ग्रहण करने से लेकर उनकी फीस व कितावो मे होने वाले खर्चे का भुगतान आसानी से किया जा सकता है| यह स्कॉलरशिप SC, ST, OBC and Minority वर्ग के विधियार्थीयों को प्रदान की जाती है। अब तक CG स्कॉलरशिप के अंतर्गत लगभग 87000 से ज्यादा विद्यार्थियों को 12.42 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप आवंटित की गई है। इस योजना से राज्य का कोई भी विद्यार्थी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से अपनी पढाई अधूरी नही छोड़ेगा| छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना वच्चों को पढाई से जोड़कर आने वाली राह को आसान वनाती है, ताकि राज्य का कोई वच्चा शिक्षा से वन्चित न रह जाए| छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं|

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजनाओं की लिस्ट

स्कॉलरशिप का नाम

प्रदाता का नाम

आवेदन की अवधि

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग

अक्टूबर से दिसंबर के बीच

राज्य छात्रवृत्ति योजना

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग

अक्टूबर से दिसंबर के बीच

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग

अक्टूबर से दिसंबर के बीच

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना

समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़

सितंबर से दिसंबर के बीच
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप योजना

समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़

सितंबर से दिसंबर के बीच

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

अक्टूबर से दिसंबर के बीच

विकलांग छात्रवृत्ति योजना

समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़

अगस्त से सितंबर के बीच

DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप

तकनीकी शिक्षा निदेशालय, छत्तीसगढ़

सितंबर से नवंबर के बीच

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना का अवलोकन

योजनाछत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के विद्यार्थी
प्रदान की जाने वाली सहायताश्रेणी के अनुसार स्कालरशिप प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

CG छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि विवरण

स्कॉलरशिप का नाम

प्रोत्साहन राशि

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

OBC छात्रा- 600/- रूपए

OBC छात्र- 450/- रूपए

SC / ST छात्रा- 1000/- रूपए

SC / ST छात्र- 800/- रूपए

राज्य छात्रवृत्ति योजना

कक्षा 3 से 5 तक (कन्याओं के लिए)- 500/- रूपए प्रति वर्ष

SC / ST छात्रा (कक्षा 6 से 8 तक) –800/- रूपए प्रति वर्ष

SC / ST छात्र (कक्षा 6 से 8 तक) –600/- रूपए प्रति वर्ष

OBC छात्रा – 450/- रूपए प्रति वर्ष

OBC छात्र –300/- रूपए प्रति वर्ष

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

SC / ST होस्टेलर – 3800/- रूपए (प्रति वर्ष)

SC / ST नॉन होस्टेलर –2250/- रूपए (प्रति वर्ष)

OBC होस्टेलर – 1000/- रूपए (प्रति वर्ष) कक्षा 11 के लिए

OBC नॉन होस्टेलर – 600/- रूपए (प्रति वर्ष) कक्षा 11 के लिए

OBC होस्टेलर – 1100/- रूपए (प्रति वर्ष) कक्षा 12 के लिए

OBC नॉन होस्टेलर –700/- रूपए (प्रति वर्ष) कक्षा 12 के लिए

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना

पात्र छात्राओं को हर साल 500/- रूपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति

अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप योजना

छात्र को हर वर्ष 1850/- रूपए की छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना

पात्र छात्र को 15000/- रूपए की छात्रवृत्ति

विकलांग छात्रवृत्ति योजना

150/- रूपए कक्षा 1 से 5 तक

170/- रूपए कक्षा 6 से 8 तक

और 190/- रूपए कक्षा 9 से 12 तक

DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप

पात्र छात्र को प्रति माह 2000/- रूपए की छात्रवृत्ति

    

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के विद्यार्थियों को सरकार दवारा छात्रवृत्ति प्रदान करना है|  

CG छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता

स्कॉलरशिप का नाम

कैटेगरी

पात्रता

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

SC, ST and OBC

छात्र को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।

पात्र छात्र प्री मैट्रिक लेवल में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।

छात्र के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 या फिर इससे कम होनी चाहिए।

राज्य छात्रवृत्ति योजना

SC, ST and OBCआवेदक छात्रा होनी चाहिए और वह राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।

छात्रा SC/ST/OBC कैटेगरी की कन्या होनी चाहिए।

छात्रा 03 से 08 कक्षा में पढ़ाई कर रही होनी चाहिए।

छात्रा के परिवार के पास 10 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिSC, ST and OBC

छात्र को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।

छात्र के परिवार की आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। (SC/ST)

छात्र के परिवार की आय ₹100000 से कम होनी चाहिए। (OBC)

छात्र पोस्ट मैट्रिकुलेशन लेवल में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना

SC and STआवेदक छात्रा होनी चाहिए और वह राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।

छात्रा 05 वीं कक्षा या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ाई कर रही होनी चाहिए।

अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप योजनाSC, ST and OBC

छात्र को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।

छात्र 01 से 05 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।

छात्र के माता-पिता किसी अनक्लीन बिजनेस में काम कर रहे होने चाहिए।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना

सबके लिए

छात्र को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।

छात्र 10 से 12 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा होना  चाहिए।

आवेदक दवारा छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, इंडियन काउंसिल सेकेंडरी एजुकेशन या सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मे पढ़ाई की जानी चाहिए।

विकलांग छात्रवृत्ति योजना

सबके लिए

छात्र को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए ।

आवेदक रेगुलर स्टूडेंट होना चाहिए।

आवेदक में 40% या फिर उससे ज्यादा डिसेबिलिटी होनी चाहिए।

आवेदक के परिवार की आय ₹8000 प्रति माह से कम होनी चाहिए।

DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप सबके लिएछात्र को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।

आवेदक के कम से कम 60% अंक कक्षा 12 वीं में होने चाहिए।

जिस स्थान में आवेदक पढ़ाई कर रहा है वह ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा एप्रूव्ड होनी चाहिए।

CG छात्रवृत्ति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड नंबर
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Chhattisgarh Scholarship
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के लाभ
  • छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य के बच्चों के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है|
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के पात्र छात्र-छात्राओं को वर्ग के अनुसार सकालरशिप प्रदान की जाती है|
  • ये सकालरशिप अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग है|
  • पात्र लाभार्थीयों को दी जाने वाली सकालरशिप की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाती है|
  • इससे लाभार्थीयो को अपनी पढाई मे होने वाले खर्चों समस्या से मुकित मिलेगी|
  • पढाई मे होने वाला खर्च सरकार दवारा भरा जाएगा|
  • छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी छात्र-छात्राएं घर बैठ कर ही ऑनलाइन माध्यम के जरिये आवेदन कर सकते हैं ।
  • आवेदन के बाद ही लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे|
  • इस योजना से विद्यार्थी द्वारा अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ देने की प्रतिशत दर में कमी आएगी ।
  • समाज के वंचित वर्ग के छात्र योजना का लाभ आसानी से उठा सकेंगे|
  • इस योजना से विद्यार्थियों को शिक्षित होने से लेकर उन्हे बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे|
CG छात्रवृत्ति योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • राज्य के बच्चों को पढाई के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद करना
  • वच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना
  • राज्य मे शिक्षा का विस्तार करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप का नाम

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

 सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|

उसके बाद आपको योजना से सवन्धित आवेदन फार्म भरना है|

राज्य छात्रवृत्ति योजना

सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|

उसके बाद आपको योजना से सवन्धित आवेदन फार्म भरना है|

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|

उसके बाद आपको योजना से सवन्धित आवेदन फार्म भरना है|

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना

सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|

उसके बाद आपको योजना से सवन्धित आवेदन फार्म भरना है|

अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप योजना

सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|

उसके बाद आपको योजना से सवन्धित आवेदन फार्म भरना है|

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना

सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|

उसके बाद आपको योजना से सवन्धित आवेदन फार्म भरना है|

विकलांग छात्रवृत्ति योजना

सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|

उसके बाद आपको योजना से सवन्धित आवेदन फार्म भरना है|

DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप

सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|

उसके बाद आपको योजना से सवन्धित आवेदन फार्म भरना है|

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के लिए कैसे करे Login

Chhattisgarh Scholarship Login

Chhattisgarh Scholarship Login FORM

  • अब आपके सामने Login Form खुलके आएगा|
  • इस फार्म मे आपको User ID/ Password/ Capcha Code भरने के बाद Login बटन पे किलक कर देना है|
  • Login बटन पे किलक करते ही आप पोर्टल पे लॉगिन हो जाओगे|
कांटेक्ट लिस्ट देखने की प्रोसेस

Chhattisgarh Scholarship contact

  • उसके बाद आपके सामने Contact List PDF मे खुलके आएगी|
  • इस लिस्ट को आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लेना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप कांटेक्ट लिस्ट देख सकोगे|
Helpline Number

आवेदक को योजना के सवन्ध मे किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड रहा है, तो वे नीचे दिए गए नम्वर पर सम्पर्क कर सकते हैं|

  • Helpline Number- 0771-2511192
  • Email Id- scholarshiphelp.cg@nic.in

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|