दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2022 | आवेदन फॉर्म | पात्रता व उद्देश्य

 

|| Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme | दिल्ली बालिका शादी योजना | Delhi Widow Daughter Marriage Scheme | विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना | Balika Shadi Yojana Registration | Application Form || दिल्ली सरकार दवारा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के परिवारों की लडकियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये पात्र परिवारों को लडकियों की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, ताकि लडकी की शादी विना किसी रुकावट के की जा सकेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – दिल्ली बालिका विवाह योजना के वारे मे|

Delhi Balika Shadi Yojana

Delhi Balika Shadi Yojana

दिल्ली बालिका विवाह योजना यानि गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना को दिल्ली के मुख्यमंत्री जी दवारा वेटियों को शादी के दौरान आर्थिक सहायता पहुचाने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के परिवारों की बेटियों को प्रदान किया जाता है| इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों की बेटियों को शादी के लिए 30,000/- रूपए की आर्थिक मदद की जाती है। ये सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिये सीधे जमा की जाती है| जिसकी मदद से लडकियों की शादी धूमधाम से हो सकेगी| इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को शादी से 60 दिन पहले आवेदन पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय मे जमा करना होगा| तभी लाभार्थी को योजना के तहत राशि उसके अकाउंट मे प्रदान की जाएगी|

योजना के मुख्य पहलु

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं को प्रदान किया जाता है| जिसके माध्यम से वह सभी लोग जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी की शादी कराने में असमर्थ है अब उन्हे अपनी बेटियों की शादी मे होने वाले खर्चे के लिए दूसरों पर निर्भर नही रहना पडेगा। इन परिवारों की सहायता अब सरकार दवारा की जाएगी, जिसमे से पात्र परिवारों की कन्याओं की शादी के लिए सरकार आर्थिक मदद करेगी| इस योजना का लाभ वह परिवार उठा सकेंगे, जिनकी सालाना आय 100,000/- रूपए या इससे कम होनी चाहिए|

दिल्ली बालिका शादी योजना का अवलोकन

योजना का नामगरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना
किसके दवारा शुरू की गईदिल्ली सरकार दवारा
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताशादी के लिए आर्थिक मदद करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwcddel.in/index.html

बालिका शादी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सरकार दवारा वित्तीय मदद करना है|

दिल्ली बालिका शादी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी कन्या होनी चाहिए|
  • आवेदक का परिवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग से सवन्धित होना चाहिए|
  • परिवार की सालाना आय ₹100000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • पुत्री की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • लडकी के विधवा होने की सिथती मे – पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • शादी कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर
गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के लाभ
  • गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना को दिल्ली की कन्याओं के लिए शुरू किया गया है|
  • इस योजना के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को विवाह के लिए सरकार आर्थिक मदद करती है|
  • इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों की बालिकाओं को शादी के लिए 30,000/- रुपए की धन राशि प्रदान की जाती है|
  • लाभार्थीयों को दी जाने वाली ये राशि उनके बैंक अकाउंट मे स्थानातरित की जाती है|
  • जिसकी मदद से अब कन्याओं का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ हो सकेगा|
  • इस योजना से अब पात्र परिवारों को लडकी की शादी मे होने वाले खर्चे की चिंता नही रहेगी|
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को आवेदन फार्म विवाह से 60 दिन पहले जमा करना होगा।
  • इस योजना के लिए आवेदन महिला एवं बाल कल्याण विभाग के जिला कार्यालय मे किया जा सकता है|
योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • बेटियों को शादी के लिए प्रोत्साहित करना
  • सरकार दवारा बेटियो की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • बेटियों के प्रति गलत धारणा रखने वाले लोगो की सोच मे वदलावा लाना
  • बाल-विवाह मे कमी लाना|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
  • राज्य की बेटियो को समाजिक सुरक्षा प्रदान करना
  • बेटियों के जीवन स्तर मे सुधार लाना|
दिल्ली कन्या विवाह योजना के लिए कैसे करे आवेदन

Balika Shadi Yojana

  • उसके बाद आपको Download के सेकशन मे जाना होगा| 

Balika Shadi Yojana delhi

  • अब आपको योजना का आवेदन फार्म वाले लिंक पे किलक करना है|

Delhi Balika Shadi Yojana form

  • उसके बाद आपके सामने ये फार्म PDF मे खुलके आएगा|
  • जिसे आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लेना है|
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • फिर आपको इस फार्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फार्म सवन्धित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • NOTE : आपको ध्यान रखना होगा – इस फॉर्म को विवाह से कम से कम 60 दिन पहले जमा करना होगा, तभी लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिलेगा|
Contact Us

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|