दिल्ली फ्री बिजली योजना 2022 | Free Bijli Yojana : ऑनलाइन आवेदन | 200 यूनिट बिजली सब्सिडी
|| Free Bijli Scheme Delhi | दिल्ली मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना | Free Bijli Yojana Online Registration | 200 यूनिट बिजली सब्सिडी योजना | Delhi Free Bijli Yojana Application Form ||
दिल्ली सरकार दवारा नागरिको को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्री बिजली योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से बिजली के बिल में कटौती करके लोगो को इस समस्या से राहत पहुचाई जाएगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – दिल्ली फ्री बिजली योजना के वारे मे|
Delhi Free Bijli Yojana
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दवारा दिल्ली के निवासियों को बिजली फ्री मे प्रदान करने के लिए निशुल्क बिजली योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत 200 यूनिट तक की बिजली की खपत करने पर लाभार्थियो को बिल का कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा| मतलव सरकार दवारा 200 यूनिट का आने वाला बिजली का बिल अब बिलकुल फ्री होगा| इसके अलावा दिल्ली के जो लोग 201 से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली की खपत करेंगे तो, उन्हें बिजली के बिल में 50 % की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
योजना के मुख्य पहलु
दिल्ली में बढ़ते बिजली के बिल को देखकर सभी लोग परेशान होते थे लेकिन अब दिल्ली सरकार द्वारा फ्री बिजली योजना के तहत बिजली के बिल में कटौती की गई है, जिससे लोगो को इस समस्या से राहत पहुँचाई जाएगी| पहले दिल्ली के निवासियों का सेक्शन लोड 2 किलोवाट तक होता था, जिसमे उन्हें प्रतिमाह 125 रूपये /किलोवाट के हिसाब से फिक्सड चार्ज देना पड़ता था| लेकिन अब पात्र लाभार्थीयों को 1 अगस्त से 20 रूपये /किलोवाट के हिसाब से फिक्सड चार्ज देना होगा | जिसमे लोगो को 2 किलोवाट पर सभी चार्ज को मिलाकर 244 रूपये तक की बचत होगी | 3 किलोवाट तक के लोड पर प्रतिमाह 313 रूपये की बचत होगी और 201 से लेकर 400 यूनिट पर 50 % की सब्सिडी लाभार्थीयों को प्रदान की जाएगी|
दिल्ली फ्री बिजली योजना का अवलोकन
योजना का नाम | दिल्ली फ्री बिजली योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | दिल्ली सरकार दवारा |
लाभार्थी | दिल्ली के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | बिजली पर सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.derc.gov.in |
योजना का क्रियानव्यन
योजना का क्रियान्व्यन दिल्ली विद्युत नियामक आयोग दवारा किया जाएगा। जिसके अंतर्गत बिजली,थोक, ग्रिड या खुदरा के टैरिफ, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग बिजली के तमाम कार्यो की निगरानी रखी जाती है|
दिल्ली बिजली दर 2022 से ___
घरेलू उपभोक्ता |
बिजली दर (रूपए / यूनिट) |
0-200 |
3.00 |
201-400 |
4.5 |
401-800 |
-6.50 |
801-1200 |
7.00 |
1200 से उपर |
8.00 |
योजना से पहले दिल्ली बिजली यूनिट रेट
Unit |
Rate |
200 |
622 |
250 |
800 |
300 |
971 |
400 |
1320 |
योजना के बाद दिल्ली बिजली यूनिट रेट
Unit |
Rate |
0-200 तक |
फ्री |
250 |
252/- रूपए सब्सिडी के बाद |
300 |
526/- रूपए सब्सिडी के बाद |
350 |
801/- रूपए सब्सिडी के बाद |
400 |
1075/- रूपए सब्सिडी के बाद |
400 से उपर |
सब्सिडी से रहेंगे वन्चित |
दिल्ली मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के निवासियों को बिजली पर सब्सिडी प्रदान करना है|
दिल्ली निशुल्क बिजली योजना के लिए पात्रता
- दिल्ली के स्थायी निवासी
- इस योजना के लिए वे लोग ही पात्र होंगे, जिनकी बिजली की खपत 200 यूनिट से लेकर 400 यूनिट तक की है।
दिल्ली फ्री बिजली योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पुराना बिजली बिल
Delhi Free Bijli Yojana के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- दिल्ली फ्री बिजली योजना दिल्ली के सभी वर्गों के लिए शुरू की गयी है |
- बिजली बिल के मीटर 10 KW से ऊपर नहीं होने चाहिए।
- नागरिकों का दिल्ली में बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत बिजली का उपयोग 400 यूनिट तक का होना चाहिए |
- 400 यूनिट से ज्यादा जो लोग बिजली खर्च करेंगे, वे इस योजना का लाभ प्राप्त नही कर पाएंगे|
- योजना के तहत दिल्ली सरकार ने किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं रखा है |
- इस योजना का लाभ ऑनलाइन मोड के जरिये प्राप्त किया जा सकेगा|
दिल्ली फ्री बिजली योजना के लाभ
- दिल्ली के नागरिको को बिजली बिल मे राहत प्रदान करने के लिए फ्री बिजली योजना की शुरुआत की गई है|
- इस योजना के तहत सभी वर्ग के निवासी लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
- गरीब वर्ग के लोगो के लिए ये योजना काफी कारगर सावित होगी|
- बिजली मुफ्त हो जाने से अब हर घर में बिजली जलेगी|
- 201 से लेकर 400 यूनिट की खपत होने पर लाभार्थीयों को बिजली बिल में 50 % की सब्सिडी दी जाएगी|
- जिसमे से 200 यूनिट तक का बिल विल्कुल फ्री होगा|
- इस योजना के तहत अब बिजली के बिल में काफी कमी आएगी|
- इस योजना से लोग आसानी से बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे|
- योजना का लाभ लाभार्थीयों को आवेदन करके प्रदान किया जाएगा|
दिल्ली निशुल्क बिजली योजना की मुख्य विशेषताएँ
- लोगो को बिजली बिल मे राहत प्रदान करना
- अब लोगो को बिजली बिल का भुगतान करने के लिए अधिक पैसे नही खर्च करने होंगे|
- इस योजना से लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|
दिल्ली फ्री बिजली योजना के लिए कैसे करे आवेदन
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को बिजली विभाग जाना होगा|
- उसके बाद आवेदक को बिजली विभाग में बैठे अधिकारी से दिल्ली फ्री बिजली योजना का आवेदन फॉर्म लेना है|
- इस आवेदन फॉर्म मे आपको पूछी गयी सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी है, और ज़रूरी दस्तावेज भी फार्म के साथ अटैच करने हैं|
- इसके साथ ही लाभार्थी को घर में कितनी यूनिट बिजली की खपत हो रही है, इसकी जानकारी भी उन्हे देनी होगी|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये आवेदन फॉर्म वही पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फार्म लिया है|
- उसके बाद इसका सत्यापन किया जायेगा फिर आपको इस योजना के तहत लाभ प्राप्त हो जाएगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|