रमाई आवास घरकुल योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | योजना लिस्ट | पात्रता

|| महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना | Maharashtra Ramai Awas Gharkul Yojana | मुख्यमंत्री रमाई आवास घरकुल योजना | Registration | How to check Yojana list || महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दवारा राज्य के गरीव वर्ग के लोगो को घर उपलव्ध करवाने के लिए रमाई आवास घरकुल योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए पात्र लाभार्थीयो के लिए आवास की सुविधा उपलव्ध करवाई जाती है। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – रमाई आवास घरकुल योजना के वारे मे।

Gharkul Awas Yojana logo

Ramai Awas Gharkul Yojana

 

महाराष्ट्र सरकार दवारा राज्य के उन नागरिको को आवास सुविधा उपलव्ध करवाना है, जो आर्थिक तंगी के चलते खुद के लिए घर नहीं वना पाते। राज्य के इन नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने रमाई आवास घरकुल योजना को शुरु किया है। जिसके जरिए अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,नव बौद्ध वर्ग के गरीब लोगो को रहने के लिए आवास उपलब्ध करवाए जाएगें। इस योजना के अंतर्गत अब तक सरकार दवारा 1.5 लाख घर नागरिकों को प्रदान कर दिए गए हैं जिनमे से सरकार ने 51 लाख घर प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वह सभी लोग जो रमाई आवास घरकुल योजना के अंतर्गत घर प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

चयन प्रक्रिया 

रमाई आवास घरकुल योजना के लिए लाभार्थियों का चयन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है। जिसमे से ग्राम पंचायत द्वारा तैयार एक स्थायी प्रतीक्षा सूची ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जाती है। उसके बाद योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और नव बौद्ध वर्ग के नागरिको को घर प्रदान किए जाते हैं।

योजना का अवलोकन

योजना का नामरमाई आवास घरकुल योजना
किसके दवारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताआवास प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrdd.maharashtra.gov.in

रमाई आवास घरकुल योजना ऑनलाइन पंजीकरण 

महाराष्ट्र जो लोग रमाई आवास घरकुल योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक साइट पर जा कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए आपको किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी और कौन इस योजना के लिए पात्र हैं। ये सारी जानकारी लाभार्थी नीचे से हासिल कर सकते हैं। रमाई आवास योजना का लाभ केवल अनुसुचित जाति, अनुसुचित जन जाति और नव बौध्द वर्ग के नागरिकों को ही प्रदान होगा।

रमाई आवास घरकुल योजना सूची 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों का नाम अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। जो लाभार्थी रमाई आवास घरकुल योजना सूची देखना चाहते हैं तो उन्हे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके घरकुल योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। जिनका नाम लाभार्थी सूची में होगा उन्हें ही इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आवास प्रदान किए जाएंगे।

महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना जिले वार सूची 

 

जिलों के नाम

ग्रामीण शहरी

नागपुर

11677

2987

औरंगाबाद

30116

7565

लातूर

24274

2770

अमरावती

21978

3210

नाशिक14864

346

पुणे

8720

5792

मुंबई1942

86

रमाई आवास घरकुल योजना का मुख्य उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य उन नागरिको को राज्य सरकार दवारा रहने के लिए घर उपलव्ध करवाना है, जिनके लिए जीवन यापन करना कठिन है, या ऐसे नागरिक जो आर्थिक तंगी का शिकार हैं।

Ramai Awas Gharkul Yojana के लिए पात्रता 

  • महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासी
  • अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति या नव बौद्ध वर्ग से संवधित लाभार्थी ।

009

रमाई आवास घरकुल योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्त्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

रमाई आवास घरकुल योजना के लाभ 

  • रमाई आवास घरकुल योजना का लाभ महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,नव बौद्ध वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के परिवारों को प्रदान होगा|
  • योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति,नव बौद्ध (SC ,ST ) वर्ग के गरीब लोगो को राज्य सरकार द्वारा घर उपलब्ध कराये जाएगें|
  • राज्य सरकार दवारा राज्य मे निर्धन लोगो के लिए 51 लाख घर प्रदान करेगी।
  • इस योजना के चलते लाभार्थीयो को वने वनाए घर मिलेगें।
  • लाभार्थीयो को जो घर प्रदान होगें उसका सारा खर्चा सरकार दवारा उठाया जाएगा।
  • घर मिलने से लाभार्थीयो के सपने साकार होगें।
  • इस योजना के चलते अब पात्र लाभार्थीयो को घर वनाने और उसमे होने वाले खर्चे के झंझट से मुकित मिलेगी।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थीयो का चयन ग्राम पंचायत दवारा किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हे योजना के तहत घर उपलव्ध करवाए जाएगें।
  • योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त होगा।

Ramai Awas Gharkul Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • पात्र लाभार्थीयो को सरकार दवारा घर उपलव्ध करवाना
  • लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • घर वनाने मे आने वाले खर्चे से मुकित मिलना

रमाई आवास घरकुल योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

  • इस पेज मे एप्लीकेशन फार्म खुलके आएगा। आपको इस पेज मे दी गई सारी जानकारी जैसे – नाम ,पता ,आधार नंबर ,आदि भरने होगें।

  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • सबमिट बटन पे किल्क करने के बाद आपको होम पेज मे जाकर लॉगिन करना होगा ।

  • उसके लिए आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है ।

  • यहां किल्क करने के बाद आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपके दवारा आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

रमाई आवास घरकुल योजना सूची कैसे देखें 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको नई सूची का विकल्प दिखाई देगा |आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद लाभार्थी को आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए अपना आवेदन नंबर और नाम भरना होगा|
  • ये जानकारी भरने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। इस पेज मे आपकी कम्पूटर स्क्रीन मे रमई आवास घरकुल योजना नई लिस्ट आ जाएगी |
  • इस लिस्ट में पात्र लाभार्थी अपना नाम देख सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है |

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।