PM यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | चयन प्रक्रिया | पात्रता व उद्देश्य

 

|| PM Yashasvi Scheme | यशस्वी स्कॉलरशिप योजना | PM Yashasvi Scholarship Scheme Online Registration | Selection Process | Helpline Number || देश के बच्चों के भविष्य को सवारने के लिए PM यशस्वी स्कॉलरशिप योजना को लागू किया गया है| इस योजना के माध्यम से 9 से 11 वीं कक्षा मे पढ रहे छात्रो को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है| जिसका लाभ पात्र छात्र ऑनलाइन आवेदन करके और निर्धारित तिथि से पहले प्राप्त कर सकते हैं| तो आइए जानते हैं क्या है ये योजना और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाता है|

yassbi

 

Table of Contents

PM Yashasvi Scholarship Scheme

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा मिलकर पूरे देश के गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों के हितो को ध्यान में रखकर चलाई गई है| जिसके अंतर्गत 9 से 11 वीं कक्षा मे पढ रहे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है| इस योजना के अंतर्गत 85 लाख स्टूडेंट्स को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना से अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और गरीब वर्ग (EWS) के छात्रों को पढ़ाई करने में सहायता प्राप्त होगी |

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना

यशस्वी स्कॉलरशिप योजना को शुरू करने का उद्देश्य

  • इससे पहले केंद्र और राज्य सरकारे अलग – अलग योजनाओं और नियमों के तहत स्कालरशिप देती आ रही है| परन्तु राज्य सरकारों की योजनाओं का ज्यादा लाभ छात्रों तक नहीं पहुँच पाया है |
  • अभी तक मैट्रिक के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति (Scholarship) में वर्ष 1944 के बाद से कोई बड़ी पहल नहीं हुई है, इस कारण मौजूदा समय को अनुकूल बनाने की आवश्यकता लग रही है |
  • इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने PM यशस्वी की शुरुआत की है| जिसके माध्यम से वंचित तबके के छात्र – छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप स्कीम (छात्रवृत्ति योजना) को एकीकृत करने और उसे पूर्ण रूप से सुचारू बनाने का निर्णय लिया गया है |

PM यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का अवलोकन

योजना का नामयशस्वी स्कॉलरशिप योजना
किसके दवारा शुरू की गईकेंद्र सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के छात्र-छात्राएँ
प्रदान की जाने वाली सहायतास्कॉलरशिप प्रदान करना
परीक्षा का स्थानपरीक्षा पूरे भारत के 78 शहरों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा शुल्क00/-
वेबसाइटhttps://yet.nta.ac.in
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर011-40759000, 011-6922 7700 (from 10.00 AM to 5.00 PM).

PM यशस्वी योजना – Important Dates

आयोजन

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि

27 जुलाई 2022

योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

05 सितम्वर 2022 शाम 5 बजे तक

आवेदन सुधार विंडो की उपलब्धता

06 सितम्वर 2022

सुधार करने की अंतिम तिथि

08 सितम्वर 2022

YET एडमिट कार्ड

Uddate Soon

YET परीक्षा

25 सितंबर 2022

परीक्षा का तरीका

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

परीक्षा के लिए आवंटित कुल समय

3 hr.

परीक्षा का पैटर्न

वस्तुनिष्ठ प्रकार में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे

मध्यम

अंग्रेजी व हिन्दी

 

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना

यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न गरीब वर्गों के छात्रो को स्कॉलरशिप प्रदान करना है, ताकि उन्हे अपनी पढाई अधूरी न छोड़नी पडे|

यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता

  • प्रत्येक वर्ष जून-जुलाई महीने में PM यशस्वी स्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु मेरिट टेस्ट का आयोजन किया जायेगा |
  • इस योजना के तहत कक्षा 9 वीं के छात्रों को प्रति वर्ष 75,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • 11वीं कक्षा के छात्रों को सालाना 125,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे|
  • ये राशि छात्रों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जाएगी|

yassbi scheme

यशस्वी छात्रवृत्ति की आवंटन राशि

PM यशस्वी योजना के तहत राज्यों को केवल 40% ही योगदान करना होगा | इसके अलावा 60 फीसदी फंड की व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी |

PM यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का कुल बजट

मौजूदा वर्ष में इस योजना के लिए 6000 करोड़ रुपये का आवंटन पहले किया जा चुका था, परन्तु अब इसे बढ़ाकर 7200 करोड़ रुपये कर दिया गया है |

यशस्वी योजना की निगरानी

वरिष्ठ नागरिक यानी सीनियर सिटीजन दवारा इस योजना की निगरानी की जाएगी| जिसके लिए सरकार इस संबंध में एक्शन प्लान तैयार करेगी और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी। इसके अलावा सीनियर सिटीजन छात्रों को PM यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा|

YASASVI प्रवेश परीक्षा (YET) संरचना

विषय

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

गणित

30

120

विज्ञान

20

80

सामाजिक-विज्ञान

25

100

सामान्य जागरूकता / ज्ञान

25

100

PM यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को भारत का स्थायी निवास होना चाहिए।
  • OBC/ EBC/ DNT SAR/NT/SNT वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • PM YASASVI योजना 2022 के लिए आवेदकों ने 2022 के सत्र में दसवीं कक्षा की परीक्षाओं में बैठने के लिए आठवीं कक्षा पूरी की होगी।
  • इस योजना का लाभ 9 वीं 11 वीं कक्षा मे पढ रहे बच्चों को मिलेगा|
  • योजना के अंतर्गत आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • नौवीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 और 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।
  • 11 कक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना


PM
यशस्वी
योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • गरीब वर्ग के छात्रो को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
  • पात्र छात्रो को स्कॉलरशिप प्रदान करना
  • बच्चों को शिक्षित करना
  • प्राणाली मे पारदर्शिता लाना
  • शिक्षा से वन्चित छात्र-छात्राओं को पढाई के प्रति जागरुक करना|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

yassbi scheme online

  • अब आपको Register ओप्शन पे किलक करना है|

yassbi scheme online registration

  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको दी गई सारी जानकारी दर्ज करनी है, फिर आपको create Account बटन पे किलक कर देना है| (उसके बाद आपको Application No. प्राप्त होगा| जिसे आपको सँभाल के रखना होगा|)
  • इस तरह आपके दवारा रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

Login कैसे करे

yassbi scheme login

  • अब आपके सामने login Form खुल जाएगा| जिसमे आपको Application number/ Password दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको लॉगिन कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

Contact Details

  • 011-69227700, 011-40759000

Important Downloads

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|