प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना | Gramin Ujala Yojana | ग्रामीण एलईडी बल्ब योजना | How to apply | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं
ग्रामीण इलाकों के लोगों को रियायती दरों पर एलईडी बल्ब उपलव्ध करवाकर और बिजली बिल को कम करने के लिए ग्रामीण उजाला योजना 2021 को लागु करने की घोषणा की गई है। जिसके जरिए ग्रामीण निवासियो को मात्र 10 रुपये मे एलईडी बल्ब उपलव्ध करवाए जाएगें। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – ग्रामीण उजाला योजना 2021 के वारे मे।
ग्रामीण उजाला योजना | Gramin Ujala Yojana
देश के ग्रामीण इलाकों में बिजली की खपत को कम करने और ग्रामीणो को आत्म-निर्भर वनाने के लिए केंद्र सरकार दवारा ग्रामीण उजाला योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं को 10 रुपये में 9 वाट का 01 एलईडी बल्ब दिया जाएगा। जिसमे प्रति परिवार को 04 बल्ब उपलब्ध करवाए जाएगें। जिसमे लगभग 15 से 20 करोड़ ग्रामीण परिवारों के बीच 60 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये जाने का प्रावधान है। योजना के लागू होने से करीब 9324 करोड़ यूनिट सालाना बचत होगी जबकि 7.65 करोड़ टन सालाना कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और ऊर्जा बचत के रूप में करीब 50,000 करोड़ रुपये सालाना बचत का अनुमान है। इससे लोगों की बिजली बिल के रूप में पैसे की बचत होगी वहीं एक सतत और बेहतर जीवन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही एलईडी बल्ब की मांग बढ़ने से निवेश मे वढोतरी होगी। इस योजना के लिए केंद्र या राज्यों से कोई सब्सिडी नहीं ली जाएगी और जो भी खर्च होगा, वह EESL स्वयं करेगी।
योजना की शुरुआत | Start of the Scheme
ये योजना शुरुआत मे चरणबद्ध तरीके से उत्तर प्रदेश के वाराणसी (प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र), बिहार के आरा, महाराष्ट्र के नागपुर, गुजरात के वडनगर और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू की जाएगी। उसके बाद अगले 03 महीने यानी अप्रैल 2021 तक इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
10 रुपये मे मिलेगें एलईडी बल्ब | LED bulbs will be available for only 10 rupees
- ग्रामीण उजाला योजना के तहत गांवों में प्रति परिवार 10-10 रुपये प्रति बल्ब की दर से तीन से चार एलईडी बल्ब लाभार्थीयो को वितरित किये जाएंगे।
- एलईडी बल्ब के अलावा ट्यूबलाइट और ऊर्जा दक्ष पंखों का भी वितरण किया जाएगा।
उद्देश्य | An Objective
योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली बिल में कमी लाने और वहां रहने वाले लोगों की बचत मे इजाफा करना है।
योजना विवरण | Scheme Description
एलईडी बल्ब का मूल्य | 10/- रुपये |
लाभार्थियों की संख्या | 15 से 20 करोड |
एलईडी बल्ब की संख्या | 60 करोड |
बिजली की बचत | 9324 करोड यूनिट |
पैसों की बचत | 50,000 करोड |
कार्बन उत्सर्जन में कमी | 7.65 करोड |
आरंभ वर्ष | 2021 |
पात्रता | Eligibility
- देश के स्थायी निवासी
- ग्रामीण इलाको मे रहने वाले लाभार्थी
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
लाभ | Benefits
- ग्रामीण उजाला योजना का लाभ ग्रामीण इलाको मे रहने वाले लाभार्थीयो को मिलेगा।
- इस योजना के जरिए लाभार्थीयो को मात्र 10 रुपये मे एलईडी बल्ब उपलव्ध करवाए जाएगें।
- योजना को गति देने के लिए 15 से 20 करोड़ ग्रामीण परिवारों के बीच 60 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये जाएगें।
- इस योजना से प्रतिवर्ष 60 हजार करोड़ रुपये मूल्य की बिजली की बचत होगी।
- ग्रामीण उजाला योजना को लागू करने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार से कोई भी सब्सिडी नहीं ली जाएगी। बलिक योजना का सारा खर्चा EESL दवारा भरा जाएगा।
- योजना के अंतर्गत लागत की वसूली कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से की जाएगी।
- ग्रामीण इलाकों के लोग एनर्जी एफिशिएंसी के प्रति जागरूक होंगे।
- योजना के माध्यम से 7.65 करोड़ टन सालाना कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।
- योजना को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जाएगा।
- बिजली बिल मे कमी आएगी।
- लाभार्थीयो को अधिक बिल देने के चक्कर से मुकित मिलेगी।
- लोगो के पैसे की वचत होगी।
- लाभार्थीयो का जीवन वेहतर वनेगा।
विशेषताएं | Features
- लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व जागरुक वनाना
- लाभार्थीयो को रियायती दरो पर एलईडी बल्ब उपलव्ध करवाना
- बिजली बिल मे कमी लाना
- लाभार्थीयो की बचत को बढाना
- बल्ब की मांग बढ़ने से निवेश मे वढोतरी होगी
ग्रामीण उजाला योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Gramin Ujala Yojana
अभी योजना की घोषणा की गई है। ये योजना पूरे देश मे 2021 से शुरु की जाएगी। अभी योजना के लिए आवेदन करने के लिए कोई जानकारी उपलव्ध नहीं है। जैसे ही ह्मे कोई लेटेस्ट अपडेट मिलती है, तो ह्म आपको जल्द ही सुचित कर देगें।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।