डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2022-23 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

 

|| Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana | डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना | Medhavi Chhattar Sansodhit Scheme | Online Registration | Application Form || हरियाणा सरकार दवारा राज्य मे मेधावी छात्रों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए 10 वीं / 12 वीं/ ग्रेजुएशन मे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सरकार दवारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है| स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले लाभार्थीयों को अपने करियर को सवारने का अवसर मिलेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के वारे मे|

Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit

Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

हरियाणा सरकार ने राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों के भविष्य को उज्जवल वनाने के लिए डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, D.N.T , टपरीवास, पिछड़ा वर्ग व अन्य समुदाय के मेधावी छात्रों को 10 वीं / 12 वीं/ ग्रेजुएशन करने पर सरकार दवारा कक्षा के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है| स्कॉलरशिप की राशि पात्र लाभार्थीयों के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए जमा की जाएगी| ये योजना उन छात्रों के लिए कारगर सावित होगी, जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढाई पूरी करने असमर्थ रहते हैं| इस योजना से पात्र लाभार्थीयों के शिक्षा स्तर मे वढोतरी लाई जाएगी| डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

हरियाणा मेधावी छात्र संशोधित योजना का अवलोकन

योजना का नामडॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य मेधावी छात्र
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायतास्कॉलरशिप प्रदान करना
स्कॉलरशिप की राशि8000/- से 12,000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर मेधावी छात्रो को स्कॉलरशिप प्रदान करना है, ताकि उन्हे पढाई करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|

योजना के अंतर्गत प्रदान कि जाने वाली सहायता राशि

डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के जरिए अपनी कक्षा मे 60% से अधिक अंक लाने वाले छात्र को 8000/- से 12000/- रूपए तक की स्कॉलरशिप प्रदान करने का प्रावधान है|

कक्षा के आधार पर दी जाने वाली स्कॉलरशिप

  • 10 वीं पास मेधावी छात्रों को 8000/- रूपए
  • 12 वीं पास जो ग्रेजुएशन कर रहे हैं (आर्ट्स , कॉमर्स और साइंस) स्ट्रीम वाले छात्रों को 8,000/- रूपए 
  • इंजीनियरिंग/ टैक्निकल करने वाले छात्रों को 9000/- रूपए 
  • मेडिकल/ एडेड कोर्स करने वाले को 10,000/- रूपए
  • ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (आर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस) करने वाले छात्रों को 9,000/- रूपए 
  • इंजीनियरिंग/ टैक्निकल करने वाले छात्रों को 11,000/- रुपए 
  • और मेडिकल / एडेड कोर्स करने वाले को 12000/- रूपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी|

Important Dates

अंबेडकर स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म भरने की आरंभ तिथि1 दिसम्वर 2022
अंबेडकर स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि31 जनवरी 2023

Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, D.N.T , टपरीवास, पिछड़ा वर्ग व अन्य समुदाय के मेधावी छात्र योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपए से ज्यादा नही होनी चाहिए|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए चलाई गई है|
  • जिस आवेदक के 60% से ज्यादा अंक हैं, वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे|
  • 10 वीं / 12 वीं/ ग्रेजुएशन मे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले लाभार्थी छात्र इस योजना का लाभ ले सकेंगे|
  • आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना का लाभ आवेदक दवारा केवल एक वार ही प्राप्त किया जा सकेगा|
  • लाभार्थी का बैंक खता आधार से लिंक होना चाहिए|
  • योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|
  • आवेदन करते समय आवेदक दवारा आवेदन फॉर्म मे सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी|
  • गलत जानकारी भरने पर आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है|

Helpline Number

  • 0172-2566219, 2567009

डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए कैसे करे आवेदन

Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana online

  • उसके बाद आपको Search Scheme/ Services वाले विकल्प पे किलक कर देना है|

Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

  • फिर आपको search Box मे “Dr Ambedkar Medhavi Chattar Yojna”टाइप करके Enter कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|

Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana form

  • अब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, उसके वाद आपको जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के वाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा|

एप्लिकेशन स्टेटस की जांच कैसे करे

Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

  • अब आपको Track Your Service online वाले सेक्शन मे जाना होगा| 
  • फिर आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana status

  • इस पेज मे आपको Select Department/ Select service/ Application Ref.ID भरनी है|
  • उसके बाद आपको Check Status के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करते ही सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे या जाएगी|

डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए कैसे करे ऑफ़लाइन आवेदन

hr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

  • अब आपको Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana के लिंक पे किलक करना है| 
  • फिर आपको Quick Link मे जाकर Application Forms वाले लिंक पे किलक कर देना है|

Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit scheme

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा| इस पेज मे आपको दिए गए लिंक पे किलक करना है|

Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit form

form

  • जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है, फिर आपको इसका प्रिन्ट आउट लेना होगा|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी भरनी है|
  • फिर आपको जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर देने हैं|
  • सारी प्रक्रिया अहो जाने के बाद आपको ये फॉर्म सवंधित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|