गौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना 2024 : रजिस्ट्रेशन, Application Form

गौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना : राजस्थान सरकार ने राज्य मे Gaushala Animal Shelter Public Participation Scheme को लागू किया गया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के आवारा एवं निराश्रित पशुओं को स्थाई आश्रय मिलेगा और किसानों को भी आवारा पशुओं की समस्या से राहत मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा| 

गौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना

Gaushala Animal Shelter Public Participation Yojana 2024

गौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है| इस योजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में गौशाला/पशु आश्रय स्थल का संचालन करने के लिए सक्षम कार्यकारी एजेंसी उपलब्ध होगी, वहां पर प्राथमिकता से 1-1 करोड़ रुपये तक की राशि से गौशालाएं स्थापित की जाएंगी| इस योजना से पशुओं को रहने का आवास मिलेगा, जिससे सडकों, बाजारों और अन्य स्थलों पर आवारा पशुओं के घूमने से आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी|

Gaushala Animal Shelter Public Participation Scheme का अवलोकन

योजना का नामगौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना
किसके द्वारा शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा 
लाभार्थीआवरा पशु / किसान
प्रदान की जाने वाली सहायतापशुओं को रहने के लिए गौशालाओं का निर्माण करना
आधिकारिक वेबसाइटdipr.rajasthan.gov.in
अधिसूचनाClick  Here 

गौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आवारा पशुओं को रहने के लिए गौशालाओं के निर्माण के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है|

Gaushala Animal Shelter Public Participation Scheme का संचालन

योजना के प्रथम चरण में 1500 ग्राम पंचायतों में स्थल निर्माण एवं संचालन के लिए लगभग 1377 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी गई है| सरकार दवारा ग्राम पंचायतों को मिलने वाली आर्थिक सहायता से गौशालाओं को आधुनिक रूप से विकसित किया जा सकेगा और वेसहारा पशुओं को रहने से लेकर खाना-खाने तक की उचित व्यवस्था की जा सकेगी|

Gaushala /Animal Shelter Public Participation Scheme

गौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना के लिए खर्च की जाने वाली राशि

  1. एजेंसी में ग्राम पंचायत या स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल किया गया है| जिसके तहत वर्ष 2022-23 में 200 ग्राम पंचायतों में स्थलों का निर्माण किया जाएगा|
  2. वर्ष 2023-24 में 1300 ग्राम पंचायतों में स्थलों का निर्माण सरकार दवारा किया जाएगा| जिसके लिए राज्य सरकार 90% और कार्यकारी एजेंसी 10% राशि वहन करेगी|
  3. मुख्यमंत्री द्वारा स्थलों के निर्माण एवं संचालन के लिए वर्ष 2022-23 में60 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2023-24 के लिए 1193.40 करोड़ रुपये सहित कुल 1377 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है|

मुख्यमंत्री गौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना के लिए पात्रता

  • राज्य के आवारा पशु
  • किसान व आम लोग

Gaushala Animal Shelter Public Participation Scheme के लाभ

  1. गौशालाओं के निर्माण के लिए राज्य मे गौशाला/पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना को शुरू किया गया है|
  2. राज्य की 1,500 ग्राम पंचायतों में गोशालाओं का निर्माण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा| जिसके लिए राज्य सरकार दवारा 1,377 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे|
  3. 2022-23 में 200 ग्राम पंचायतों में गोशालाओं और वित्त वर्ष 2023-24 में शेष 1,300 गोशालाओं का निर्माण किया जाएगा|
  4. ये योजना राज्य के हर ग्राम पंचायतों मे चलाई जाएगी|
  5. ग्राम पंचायतों का मुख्य कार्य उस क्षेत्र की पहचान करने का होगा, जहाँ पे गोशालाओं का निर्माण किया जा सके|
  6. जब सरकार दवारा योजना के जरिए राशि ग्राम पंचायतों को मिल जाएगी, तब वे गौशालाओं को वनाने का कार्य कर सकेंगे|
  7. जब गौशालाओं का निर्माण हो जाएगा, तो वहाँ पे आवारा पशुओं को लाया जाएगा| जहाँ पर इन पशुओं के रहने व खाने की सारी व्यवस्था की जाएगी|
  8. इस योजना से राज्य मे आवारा पशुओं को रहने का स्थान मिलेगा और इनके अचानक सडकों मे आ जाने से दुर्घटनाओं मे भी कमी आएगी|
  9. इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे|

गौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना की मुख्य विशेषताएं

  • राज्य मे आवारा पशुओं की देखभाल के लिए गोशालाओं का निर्माण करना
  • पशुओं को मिलेगा रहने का स्थान
  • किसानों को अपने खेतों मे आवारा पशुओं की समस्या से मिलेगी राहत ।
  • सडकों मे आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं मे भी आएगी कमी|

Gaushala Animal Shelter Public Participation Scheme Registration

  • सबसे पहले आवेदक को पशु विभाग कार्यालय मे जाना होगा |
  • अब आपको वहाँ से Gaushala Animal Shelter Public Participation Scheme का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है |
  • उसके बाद आपको ये फार्म भरना है और मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं |
  • फिर आपको अंत मे ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है जहाँ से आपने इसे लिया था |

गौशाला पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना Helpline Number

इस योजना के लिए हेल्पलाइन से सबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है |

Krishi Chhatra Protsahan Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट और लाइक जरूर करें।