Birth Certificate : जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Birth Certificate : जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के अस्तित्व का एक स्थायी और आधिकारिक रिकॉर्ड है । जिसकी पहचान प्रमाण के हिस्से के रूप में की जाती है| इसका इस्तेमाल बच्चे की एडमिशन, छात्रवृति, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ अन्य कामों मे भी किया जाता है| आपको वता दें कि अब जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को आसान व सरल वना दिया गया है| अब आवेदक घर बैठे ही इंटरनेट के जरिए जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं – जन्म प्रमाण पत्र वनाने के लिए कैसे करे आवेदन|

Birth Certificate

जन्म प्रमाण पत्र | Birth Certificate

जन्म प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई किया जाता है, इससे पहले आपको ये जानना होगा कि – जन्म प्रमाण पत्र है क्या?

जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) एक प्रकार का पहचान के रूप मे इस्तेमाल होने वाला दस्तावेज है, जो व्यक्ति के जन्म के बाद बनाया जाता है और ये सरकार द्वारा प्रमाणित होता है। जन्म प्रमाण पत्र का होना व्यक्ति को भारत का नागरिक होने का पुष्टिकरण देता है और सरकार दवारा योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर भी देता है । जन्म प्रमाण पत्र को नए जन्मे बच्चे का पहला अधिकार माना जाता है।

Overview of Birth Certificate

आर्टीकल का नामजन्म प्रमाण पत्र
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताजन्म प्रमाण पत्र वनाने की प्रक्रिया को आसान वनाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटcrsorgi.gov.in/web/index.php 

जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  • बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड
  • मतदाता कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बच्चे के अस्पताल से संबंधित सभी प्रकार के दस्तावेज
  • अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • जन्म के समय अस्पताल की रसीद
  • बच्चे के जन्म के 01 वर्ष के बाद पंजीकरण के लिए शपथ पत्र आदि।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन | Application for Birth Certificate

जन्म प्रमाण पत्र वनवाने के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किया जाता है| तो सवसे पहले हम आपको वताएंगे कि – ऑनलाइन मोड के जरिए कैसे करे जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन |

Apply for Birth Certificate online

Birth Certificate

  • अब आपको User Login वाले सेक्शन में जाकर General Public Signup के ऑपशन पे क्लिक करना है| 
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Birth Certificate registration

  • इस पेज मे आपको User Name/ User E-mail ID/ Mobile Number/ Date of Occurrence of Event/ State/ District/ Village/ Registration Unitऔर capcha Code भरना होगा|
  • उसके बाद आपको Register के बटन पे किलक कर देना है|
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा| इस पेज में आपको User ID और Password प्राप्त होगा।

Birth Certificate login

  • इस यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप लॉगिन कर सकोगे|
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपके कम्प्यूटर की स्क्रीन में नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको Birth वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा|
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको – Applicant Name, Place of Birth, District, State, Date of Birth, Hospital Name, Address से संबंधित सारी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • अबआपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है|
  • फिर आपको आवेदन शुल्कका भुगतान करना है|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • अब आपके कम्प्यूटर या मोबाइल मे Birth Certificate Registration Number प्राप्त होगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आप Birth Certificate को प्राप्त कर सकेंगे|
  • इसप्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा|

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑफ़लाइन आवेदन 

  • सवसे पहले आवेदक को अपने क्षेत्र के नजदीकी राजस्व विभाग के कार्यालय , तहसील या नगर निगम में जाना होगा।
  • अब आपको वहां से जन्म प्रमाण पत्र का पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा

Birth Certificate form

  • उसके बाद आपको इस फॉर्म मे आपको – आवेदक का नाम, जन्म स्थान, जन्म का समय, माता-पिता का नाम, जिला, पता, Pin Code, मोबाइल नम्वर से सवंधित सारी जानकारी को भरना होगा|
  • अब आपकोआवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सलंग्न करना होगा|
  • उसके बाद आपको ये फॉर्म संबंधित कार्यालय में जमा करवा देना है|
  • फॉर्म जमा करवाने के बाद कार्यालय के संबंधित अधिकारीयों के द्वारा आपके भरे हुए आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। 
  • आवेदन पत्र की जांच पूर्ण होने के बाद 15 से 20 दिनों के अंदर जन्म प्रमाण पत्र आपको प्राप्त हो जायेगा।

Benefits of birth certificate

  1. स्कूल में बच्चे के दाखिले के समय
  2. बच्चे का पासपोर्ट बनवाने के लिए
  3. सरकारी नौकरी के दौरान
  4. स्कॉलरशिप के लिए
  5. कानूनी रूप से आयु को आंकने के लिए
  6. विवाह के समय
  7. वंशगत और संपत्ति के अधिकारों का समाधान के समय
  8. और सरकारी योजना का लाभ लेने पर जन्म प्रमाण पत्र दवारा सहायता प्राप्त की जाती है|

Birth Certificate की मुख्य विशेषताएं

  • बर्थ सर्टिफिकेट प्रत्येक शिशु का पहला कानूनी दस्तावेज होता है। इसमें शिशु का नाम उसके माता-पिता के नाम के साथ दर्ज किया जाता है। 
  • बर्थ सर्टिफिकेट में शिशु के पैदा होने की तारीख, स्थान और लिंग के साथ अन्य कई कानूनी जानकारी अंकित की जाती है। 
  • यह दस्तावेज बतौर शिशु की पहचान के रूप में भी काम आता है।
  • इस दस्तावेज का इस्तेमाल लोगों की सुविधाओं के अनुसार किया जाता है|
  • अब आवेदक आसानी से घर बैठे भी जन्म प्रमाण पत्र वनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • इससे उनके समय की बचत होगी|
  • अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चककर नही काटने पडेंगे|

जन्म प्रमाण पत्र के मुख्य पहलु | Key Aspects

प्रत्येक स्थानीय क्षेत्र के लिए RBD अधिनियम, 1969 के तहत जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के लिए सभी क्षेत्रों के लिए रजिस्ट्रार तैनात किए गए हैं। बर्थ एक्ट, 1969 के तहत अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, मातृत्व या नर्सिंग होम या अन्य संस्थानों में जन्में व्यक्ति की सूचना को जन्म पंजीकरण के अनुसार, बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर रजिस्ट्रार को सूचित करना आवश्यक है।

जन्म प्रमाण पत्र प्रत्येक व्यक्ति के जन्म के समय उनके माता-पिता को दिया जाता है, इस दस्तावेज में बच्चे के माता-पिता से जुड़ी जानकारी, जन्म के समय अस्पताल से संबंधित सारी जानकारी एवं बच्चे के जन्म स्थान, जन्म तिथि और उसके राष्ट्रीयता से जुड़े महत्वपूर्ण विवरण को जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज किया जाता है। 

Moj App Download

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|