मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना | Udyami Mitra : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे रोजगार के अवसरो मे वढोतरी लाने के लिए उद्यमी मित्र योजना को लागु किया गया है| जिसके जरिए निवेश परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा और उद्यमी मित्रों की नियुक्ति की जाएगी| इस सुविधा से राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी मे भी वढोतरी होगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – उद्यमी मित्र योजना के वारे मे|

 Mukhyamantri Udyami Mitra Yojana

उद्यमी मित्र योजना | Udyami Mitra Yojana

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दवारा प्रदेश के युवाओं के कल्याण के लिए उद्यमी मित्र योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के माध्यम से राज्य में निवेश करने आ रहे देशी और विदेशी निवेशकों की मदद के लिए उघमी मित्र नियुक्त किए जाएंगे। नियुक्त किए गए पदों पर उद्यमी मित्रों को अच्छा वेतन व अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी| इससे राज्य मे युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार मिलेगा| जिससे निवेश परियोजनाओं को गति मिलेगी|

Overview of the Udyami Mitra Yojana 

योजना का नामउद्यमी मित्र योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के वेरोजगार व शिक्षित युवा
प्रदान की जाने वाली सहायता

निवेश परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए उद्यमी मित्रो को नियुक्त करना

उद्यमी मित्रो को मिलने वाला वेतन70,000/- रुपए प्रतिमाह
1 वर्ष के अनुबंध पर नियुक्ति105 पदों पर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Mukhyamantri Udyami Mitra Yojana का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे 1 साल के अनुबंध पर 105 उद्यमी मित्रों की नियुक्ति करना है, ताकि राज्य में निवेश परियोजना को आगे बढ़ाया जा सके और युवाओं को रोजगार प्राप्त करने मे मदद मिल सके|

योजना के अंतर्गत 105 उद्यमी मित्र नियुक्त होंगे | 105 Udyami Mitra will be appointed under the scheme 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के अंतर्गत 1 साल के अनुबंध पर 105 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति किया जाएगा, जो राज्य में निवेश परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे। 

उद्यमी मित्रो की तैनाती जिला स्तर पर की जाएगी | Udyami Mitra will be deployed at the district level

योजना के तहत उद्यमी मित्र की तैनाती जिला स्तर पर की जाएगी। जिसमे से जिला स्तर पर औद्योगिक विकास प्राधिकरण और इन्वेस्ट UP के मुख्यालय द्वारा उद्यमी मित्रो को चयनित किया जाएगा। इस योजना के लिए इन्वेस्ट UP के प्राधिकारी CEO अभिषेक प्रकाश होगे। जो इस योजना के लिए 01 वर्ष के अनुबंध पर उद्यमी मित्र की तैनाती करेंगे। नियुक्ति होने के बाद उद्यमी मित्र  निवेशकों को परियोजना का स्थलीय दौरा करवाएंगे। इसके साथ ही निवेश प्रक्रिया से अवगत कराने और विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करने में ये मित्र मदद करेंगे।

Facilities to be provided to Udyami Mitra under the scheme

  • उद्यमी मित्र योजना के तहत नियुक्त किए गए पदों पर उद्यमी मित्रो को 70,000 रूपए प्रतिमाह वेतन राशि प्रदान की जाएगी। 
  • वेतन राशि के अलावा योजना के तहत इन मित्रो को अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

UP उद्यमी मित्र योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी दवारा स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदक के स्नातकोत्तर डिग्री मे कम से कम 60% अंक होने चाहिए|
  • इसके साथ ही आवेदक कोकंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए|
  • लाभार्थी को हिन्दी व अंग्रेजी बोलने और लिखने की भी समझ होनी चाहिए|

उद्यमी मित्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

Benefits of CM Udyami Mitra Scheme

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य मे उद्यमी मित्र योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है।
  • इस योजना के जरिए प्रदेश में निवेश करने आ रहे देशी और विदेशी निवेशकों की मदद से उद्यमी मित्रों की नियुक्ति की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 1 वर्ष के अनुबंध पर 105 उद्यमी मित्रों की नियुक्ति की जाएगी।
  • नियुक्ति किए गए इन उद्यमी मित्रों को इस योजना के जरिए 70,000/- रुपए प्रति महीना वेतन राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही इन मित्रों को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
  • औद्योगिक विकास प्राधिकरण और इन्वेस्ट UP के मुख्यालय से उद्यमी मित्रों की तैनाती जिला स्तर पर की जाएगी।
  • नियुक्ति होने के बाद उद्यमी मित्र निवेशकों को परियोजना का स्थलीय दौरा कराएंगे|
  • निवेश प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ-साथ अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने में भी उद्यमी मित्र मदद करेंगे।
  • इस योजना से राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

Udyami Mitra Scheme की मुख्य विशेषताएं

  • राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • युवाओं को रोजगार से जोड़ना
  • शिक्षित व अनुभवी छात्रों के जीवन स्तर मे सुधार लाना
  • युवाओं के आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

How to Apply for Uttar Pradesh Udyami Mitra Yojana

जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहता है, उन्हे अभी थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

UP Udyami Mitra Yojana – Helpline Number

  • जल्द शुरू किए जाएंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे