J&K Spurring Entrepreneurship Yojana 2024 : SES रजिस्ट्रेशन

J&K Spurring Entrepreneurship Yojana : जम्मू -कश्मीर मिशन यूथ ने उत्साहजनक उद्यमिता योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए राज्य के युवाओ को रोजगार से जोड़ा जाता है, ताकि वे अपनी आय मे सुधार ला सके| कैसे मिलेगा Spurring Entrepreneurship Scheme का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

J&K Spurring Entrepreneurship Yojana 2024

Spurring Entrepreneurship Yojana 2024

जम्मू-कश्मीर उत्साहजनक उद्यमिता योजना जम्मू -कश्मीर के युवाओं के कल्याण के लिए मिशन यूथ ने उत्साहजनक उद्यमिता योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के युवाओं को खुद का व्यवसाय चलाने या व्यवसाय को वढाने के लिए 2 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| लाभार्थीयों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट मे भेजी जाएगी| जब राशि आवेदक के खाते मे आ जाएगी, तो वे इसका उपयोग रोजगार के लिए या व्यवसाय को वढाने के लिए कर सकेंगे| Spurring Entrepreneurship Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

About of Spurring Entrepreneurship Scheme

योजना का नामउत्साहजनक उद्यमिता योजना
किसके दवारा शुरू की गईमिशन यूथ जम्मू-कश्मीर दवारा
लाभार्थीराज्य के वेरोजगार
प्रदान की जाने वाली सहायतारोजगार हेतु आर्थिक मदद प्रदान करना
दी जाने वाली सहायता राशि2 लाख से 20 लाख रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटmissionyouthjk.in

उत्साहजनक उद्यमिता योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हे आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे खुद का व्यवसाय कर सके और उनकी आमदनी मे सुधार हो सके|

03 तरह के व्यवसाय शुरू करने के लिए मिलेगी आर्थिक मदद

इस योजना के लिए 03 तरह के व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी। जिनमे से सर्विस, उत्पादन और ट्रेडिंग शामिल हैं। ट्रेडिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय मदद के लिए गारंटी देने वाले व्यक्ति की जरूरत होगी| जबकि सर्विस और उत्पादन के लिए इस तरह की जरूरत नहीं होगी। युवाओं को अपने व्यवसाय का एक आइडिया मिशन यूथ को देना होगा, जिसके आधार पर उन्हें बैंको के जरिए वित्तीय मदद मिलेगी। आवेदन से लेकर वित्तीय मदद मिलने तक की प्रक्रिया में 02 माह तक का समय लग सकता है।

Spurring Entrepreneurship Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को जम्मू-कश्मीर राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • वेरोजगार युवक व युवतियाँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम 10 वीं होनी चाहिए|
  • लाभार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के वीच होनी चाहिए|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

जम्मू-कश्मीर उत्साहजनक उद्यमिता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  5. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  6. मोबाइल नम्वर

J&K Spurring Entrepreneurship Yojana के लाभ

  • उत्साहजनक उद्यमिता योजना की शुरुआत वेरोजगार युवाओं के लिए की गई है|
  • इस योजना के जरिए युवाओं को खुद का व्यवसाय चलाने के लिए 2 लाख से लेकर 20 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है|
  • लाभार्थीयों को दी जाने वाली ये मदद बैंकों के जरिए प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना का लाभ पाकर लाभार्थी आर्थिक रूप से मजबूत वनेगे|
  • Spurring Entrepreneurship Yojana को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि युवाओं को इस योजना का लाभ मिल सके|
  • ये योजना विना किसी भेदभाव के लाभार्थीयों को लाभ प्रदान करेगी|
  • उत्साहजनक उद्यमिता योजना का लाभ युवाओ को तभी मिलेगा, जव वे पात्रता-मानदडो को पूरा करेंगे|

J&K उत्साहजनक उद्यमिता योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. युवाओं को व्यवसाय चलाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
  2. राज्य मे वेरोजगारी दर मे कमी लाना
  3. युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  4. पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

उत्साहजनक उद्यमिता योजना के आवश्यक दिशा-निर्देश

  • योजना के तहत वित्तीय सहायता जम्मू-कश्मीर के भीतर एक नए या मौजूदा व्यावसायिक उद्यम के विस्तार का प्रस्ताव करने वाले युवाओं को प्रदान की जाएगी। 
  • संयंत्र और मशीनरी और कार्यशील पूंजी जैसी परिसंपत्तियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
  • नई स्टार्ट अप इकाइयों के लिए सहायता चाहने वाले अभ्यर्थियों के लिए, संबंधित युवा बेरोजगार हों और वे संबंधित जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र में पंजीकृत होंने चाहिए|
  • मौजूदा व्यवसाय के विस्तार के लिए सहायता चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए कम से कम 2 वर्षों के लिए एक स्थापित व्यवसाय होना चाहिए।
  • आवेदक को किसी भी बैंक/वित्तीय संस्थान मे डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
  • जिन इकाइयों ने पहले ही भारत सरकार या तत्कालीन राज्य या केंद्रशासित प्रदेश सरकार की किसी भी योजना के तहत कोई प्रोत्साहन या सब्सिडी प्राप्त कर ली है, वे इस योजना के तहत सहायता लेने के लिए पात्र नहीं होंगे|
  • सामाजिक प्रभाव, अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, शिक्षा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, जैव प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, आईटी, सामुदायिक, सामाजिक और व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों जैसे क्षेत्रों में अभिनव समाधान बनाने वाले व्यवसायों को प्राथमिकता दी जाएगी। 
  • इस योजना के तहत एक व्यक्ति केवल एक बार ही सहायता प्राप्त कर सकता है।
  • योजना के तहत किसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत होने वाले प्रकरणों में से 25% प्रकरण महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। 
  • योजना के इस उप-घटक को जेकेटीपीओ, एसआरएलएम या महिला विकास से संबंधित किसी अन्य सरकारी संगठन के सहयोग/अभिसरण में लागू किया जाएगा। इस घटक के तहत मामलों की स्वीकृति भी इस योजना के प्रावधानों द्वारा शासित होगी।

Spurring Entrepreneurship Yojana Online Registration

Spurring Entrepreneurship Scheme online

  • उसके बाद आपको Spurring Entrepreneurship Yojana के लिंक पे किलक करना है| 
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|

Spurring Entrepreneurship Scheme online form

  • आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना है और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे आवेदन जमा करो के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन कर दिया जाएगा|

J&K Spurring Entrepreneurship Scheme Offline Registration

  1. सवसे पहले आवेदक को नजदीकी बैंक मे जाना होगा|
  2. उसके बाद आपको Spurring Entrepreneurship Yojana का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  3. फिर आपको इस फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी है और मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  4. इसके बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था|
  5. इस प्रक्रिया के बाद आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा|
  6. उसके बाद ही आपके बैंक मे अकाउंट मे योजना की राशि को स्थानातरित कर दिया जाएगा|

UDID Card Registration  

missionyouthjk.in – Helpline Number

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|