Delhi Mohalla Bus Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

Delhi Mohalla Bus Yojana : दिल्ली सरकार ने राज्य मे ट्रांसपोर्ट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए मोहल्ला बस योजना को लागु करने की घोषणा की गई है| इस योजना के जरिए प्रदेश के कौने-कौने मे लोगों के आने-जाने के लिए बस सुविधा उपलवध करवाई जाएगी| लोगों को बस सुविधा मिलने से अब उनके लिए सफर करना आसान हो जाएगा| तो आइए जानते हैं – कैसे मिलेगा मोहल्ला बस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Delhi Mohalla Bus Yojana 2024

Delhi Mohalla Bus Yojana 2024

मोहल्ला बस योजना को शुरू करने की घोषणा दिल्ली सरकार ने नागरिको के कल्याण के लिए की है| इस योजना के अंतर्गत लोगों को आवागमन की सुविधा उनके मोहल्ले तक उपलब्ध करवाने के लिए बस सेवा प्रदान की जाएगी| ताकि प्रदेश के कोने-कोने तक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा लोगों को आसानी से मिल सके| इस योजना के तहत प्रदेश में छोटी बसें शुरू की जाएगी। ये सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी और मोहल्ला बस केवल 9 मीटर की होगी। इनकी चौड़ाई ज्यादा न होने के चलते ये आपके मोहल्ले में आसानी से आ जा सकेगी। 

About of Delhi Mohalla Bus Yojana

योजना का नामदिल्ली मोहल्ला बस योजना
किसके दवारा शुरू की गईदिल्ली सरकार दवारा
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताबस सेवा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी  
हेल्पलाइन नम्वर1800 11 8181 

मोहल्ला बस योजना का उद्देश्य

योजना का  मुख्य उद्देश्य दिल्ली के नागरिको को आवागमन की सुविधा उनके मोहल्ले तक उपलब्ध करवाना है|

Delhi Mohalla Bus Yojana – बजट 2023-24

दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत जी ने मोहल्ला बस योजना की शुरुआत साल 2023-2024 का बजट पेश करते हुए की है। जिसके लिए सरकार ने 28,556 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है| इस राशि का उपयोग करके इस योजना का विस्तार किया जाएगा|

मोहल्ला बस योजना – बसों की संख्या

मोहल्ला बस योजना की शुरुआत के पहले साल में 100 बस का संचालन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के लिए किया जाएगा| उसके बाद अगले 2 सालों के लिए बसों की संख्या 2180 के आसपास तक पहुंचाई जाएगी, ताकि दिल्ली का कोई भी नागरिक ई मोहल्ला बस सेवा से वंचित न रहे|  

दिल्ली मोहल्ला बस योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक बस सेवा का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

मोहल्ला बस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी बस मे सफर करने के लिए फिलहाल कोई आवश्यक दस्तावेज जरूरी नही है| लेकिन फिर भी आपको अपने पास पहचान पत्र को रखना अनिवार्य है, जिसकी कहीं भी जरूरत पड सकती है|

Delhi Mohalla Bus Yojana के लाभ

  1. दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए मोहल्ला बस योजना को शुरू किया है|
  2. इस सेवा के शुरू होने से लोगों को आवागमन की परेशानी का सामना नही करना पडेगा|
  3. इस योजना के जरिए लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी|
  4. इस योजना के शुरुआत मे 100 बसे चलाई जाएंगी| उसके बाद इन बसो की संख्याबढ़ाकर 2180 कर दी जाएगी।
  5. दिल्ली राज्य सरकार इस वर्ष 1900 नई बस सेवा शुरू करेगी जिसमें से 1800 बसे 12 मीटर वाली होगी जबकि 100 बसें 9 मीटर वाली मोहल्ला बसे होगी।
  6. इस वर्ष के अंत तक दिल्ली में दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसे चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है|
  7. इन सभी इलेक्ट्रिक बसों के लिए बस डिपो पर ही चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी।
  8. आपको वता दें कि दिल्ली राज्य सरकार ने इस वर्ष के बजट में 9333 करोड़ रुपए ट्रांसपोर्ट सुविधा के लिए रिजर्व रखें है।

मोहल्ला बस योजना की मुख्य विशेषताएं

  • लोगों को आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था करना
  • मोहल्ले मे रहने वाले वाले लोगों को बस की सुविधा देना
  • लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना|

Delhi Mohalla Bus Yojana Registration

दिल्ली के जो भी नागरिक मोहल्ला बस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हें किसी भी तरह का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा| इस बस सेवा का लाभ विना किसी भेदभाव के सभी वर्ग व जाति के लोग उठा सकते हैं। जिसके लिए आवेदक को व्यक्तिगत पंजीकरण करवाना अनिवार्य नहीं है।

website

मोहल्ला बस योजना – Helpline Number

  • 1800 11 8181

Moj App Download

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|