Jan Samman Video Contest : रजिस्ट्रेशन, नकद पुरस्कार 1 लाख रूपए

Jan Samman Video Contest : राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिको को सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए “जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता” को शुरू किया है| इस प्रतियोगिता के जरिए राज्य के हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं को पहुचाने का प्रयास किया जाएगा| इस प्रतियोगिता मे राज्य का कोई भी नागरिक शामिल हो सकता है और लाखों के इनाम भी जीत सकता है| तो आइए जानते हैं क्या है – Jan Samman Video Contest और Contest मे भाग लेने के लिए कैसे की जाएगी रजिस्ट्रेशन | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Jan Samman Video Contest 2024

RAJASTHAN JAN SAMMAN VIDEO CONTEST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रदेश के नागरिको के कल्याण के लिए जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता की शुरुआत की है| इस प्रतियोगिता के अंतर्गत राजस्थान का कोई भी 13 वर्ष से अधिक का निवासी प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी सरकारी योजनाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी, लाभार्थियों की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया अथवा लाभान्वितों की कहानियां के रचनात्मक वीडियो बनाकर प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरूस्कृत हो सकता है। लाभार्थी वीडियो को कम से कम 2 सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग करके पोर्टल पर #JanSammanJaiRajasthan पोस्ट कर सकतें हैं।

राजस्थान जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता – Important Dates

प्रतियोगिता मे शामिल होने की आरंभ तिथि07 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि06 अगस्त 2023

About of Jan Samman Video Contest

योजना का नामजन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतासरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विडियो वनाकर अपलोड करने पर नागरिको को पुरस्कृत करना
पुरस्कार राशि01 लाख से 25,000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjansamman.rajasthan.gov.in 

Jan Samman Video Contest

राजस्थान जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के तहत मिलने वाले पुरस्कार

पुरस्कार नकद राशि
प्रथम01 लाख रुपए
दिवतीय50,000/- रुपए
तृतीय25,000/- रुपए
हर दिन ₹1000 के100 प्रेरणा पुरस्कार भी घोषित किये जाएंगे

पुरस्कारों की घोषणा

दैनिक पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा प्रत्येक तृतीय दिवस पर वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जाएगी।

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता का उद्देश्य

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाभार्थीयों को प्रमुख योजनाओं का वीडियो अपलोड करने पर नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे|

Rajasthan Jan Samman Video Contest के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक जिनकी आयु 13 वर्ष से अधिक है वे प्रतियोगिता मे शामिल हो सकते हैं|

राजस्थान जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. जन आधार कार्ड
  2. जन आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  3. सोशल मीडिया अकाउंट
  4. ई मेल आईडी

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के लाभ

  • गहलोत सरकार ने सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों को प्रचारित करने के लिए जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता शुरू की है |
  • इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विजेताओंको तदनुसार पुरस्कार भी दिए जाएंगे| 
  • एक महीने तक हर दिन लाभार्थीयों को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेंगे|
  • जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार से पुरस्कार वितरण प्रक्रिया शुरू की है|
  • वीडियो कॉन्टेस्ट में सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में सवाल होंगे| प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाभार्थी को प्रमुख योजनाओं का वीडियो अपलोड करना होगा और सरकार को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर 10 प्रमुख योजनाओं पर सवाल-जवाब करना होगा। 
  • इन वीडियो के जरिए सरकार अपनी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएगी|
  • इस प्रतियोगिता से एक करोड 80 लाख परिवारों के अलावा शेष 15 लाख परिवारों को जोड़ा जाएगा|

राजस्थान जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता की मुख्य विशेषताएं  

  1. सरकार द्वारा दी गई योजनाओं की विडियो वनाना
  2. विडियो को पोर्टल पर अपलोड करना
  3. लाभार्थीयों को पुरस्कृत करना

Jan Samman Video Contest Registration

  • आवेदक को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का चुनाव करना है, जिसका वह लाभ लेना चाहता है| 
  • फिर उसे रचनात्मक कंटेंट के साथ 30 – 120 सेकेंड्स का वीडियो बनाना है|
  • अपनी रचनात्मकता को खुली छूट दें – आप म्यूजिक, डांस, कविता, सिंगिंग या स्क्रिप्ट, किसी भी माध्यम से अपनी बात वीडियो में कह सकते हैं।
  • उसके बाद आपको पोस्ट करने के लिए सेटिंग को पब्लिक पर सेट करना है, ताकि कोई भी आपका वीडियो देख सके।
  • फिर आपको वेबसाइट पर पंजीकरण फॉर्म भरना है| 

Jan Samman Video Contest form

  • उसके बाद आपको सबमिट करें के बटन पर किलक करना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा प्रतियोगिता के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा|

NOTE आपको प्रतियोगिता में केवल एक वीडियो भेजकर रुकना नहीं है| आप हर बार इसी प्रक्रिया के तहत जितने चाहें उतने वीडियो बना सकते हैं और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कर सकते हैं|

Rajasthan Jan Samman Video Contest Screening Process  

स्क्रीनिंग कमेटी दवारा प्रतियोगिता में भेजे गए हर वीडियो की जांच की जाएगी| उसके बाद मूल्यांकन किया जाएगा और उनमें से सर्वश्रेष्ठ को विजेता के रूप में चुना जाएगा| लाभार्थी को विजेता के रूप मे चुनने के लिए नीचे स्टेप वताए गए गए हैं, जिनको फॉलो करके आवेदक प्रतियोगिता का लाभ ले सकता है –

  • सबसे पहले, हर वीडियो में यह जांच की जायेगी कि यह प्रतियोगिता के दिशानिर्देशों के अनुसार वैध है या नहीं।
  • उसके बाद वीडियो में बताई योजना से संबंधित जानकारी की गुणवत्ता, शुद्धता, सटीकता और पूर्णता के लिए जांच की जाएगी।
  • फिर रचनात्मकता, संदेश कितने प्रभावशाली ढंग से बताया गया है और समझने में कितना आसान है, इन मापदंडों के आधार पर वीडियो का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • उसके बाद तीनों चरण पार करने वाले वीडियो दैनिक विजेताओं के पुरस्कार तक पहुंचेंगे।

Jan Samman Video Contest – Helpline Number

  • 181

Paise Kamane Wali Website

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|