India Handmade Portal 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, @indiahandmade.com

India Handmade Portal : भारत सरकार ने कलाकारों और बुनकरों को सहायता प्रदान करने के लिए भारत हस्तनिर्मित पोर्टल को लॉन्च किया है| इस पोर्टल के जरिए सरकार कलाकारों और बुनकरों को मध्यस्थों की आवश्यकता के बिना अपने हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को सीधे ग्राहकों को बेचने में सक्षम बनाएगी| इससे कलाकारों और बुनकरों को सीधा लाभ पहुंचेगा| कैसे मिलेगा India Handmade Portal का लाभ और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

India Handmade Portal

India Handmade Portal 2024

देश के कलाकारों और बुनकरों के लिए भारत सरकार ने भारत हस्तनिर्मित पोर्टल (India Handmade Portal) को जारी किया है| इस पोर्टल के अंतर्गत कलाकार और बुनकर अपने हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को सीधे ग्राहकों को बेच सकेंगे| यह भारतीय हस्तशिल्प के लिए एक प्रामाणिक ऑनलाइन स्टोर है, जहाँ त्वरित रिटर्न और मुफ्त शिपिंग की सुविधा लाभार्थी को मिलती है| इस पोर्टल पर उत्पादकों, बुनकरों, एसएचजी और सहकारी समितियों सहित विक्रेताओं को कई भुगतान गेटवे द्वारा सुरक्षित लेनदेन की गारंटी दी जाती है इसके साथ ही विक्रेताओं को व्यवसाय करने की सुविधा प्रदान करने हेतु पंजीकरण से लेकर ऑर्डर पूर्ति तक निःशुल्क सहायता भी प्राप्त होती है|

About of India Handmade Portal

पोर्टल का नामभारत हस्तनिर्मित पोर्टल
शुरू किया गयाभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के कलाकार और बुनकर
प्रदान की जाने वाली सहायता

अपने उत्पादों को ऑनलाइन मोड के जरिए सीधे ग्राहकों को बेचना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.indiahandmade.com

भारत हस्तनिर्मित पोर्टल का उद्देश्य

कलाकार और बुनकरों को अपने हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को बेचने के लिए एक ऑनलाइन मंच प्रदान करके सीधा लाभ उपलवध करवाना है|

India Handmade Portal के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • कलाकार और बुनकर पोर्टल पर उपलवध सेवाओं का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. ईमेल आईडी
  4. फोन नम्वर

India Handmade Portal की मुख्य विशेषताएं

  • कारीगरों और बुनकरों को अपना कारोवार ऑनलाइन शुरू करने का मौका देना|
  • दस्तकारी सामान प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक मंच प्रदान करना
  • अपने उत्पादों को सीधे तोर पर ग्राहको तक वेचने मे सक्षम वनाना|
  • कारीगरों और बुनकरों को एक साझा मंच के माध्यम से सीधे खरीदारों से जोड़ना
  • कुशल ऑर्डर प्रोसेसिंग के लिए विभिन्न लॉजिस्टिक भागीदारों के साथ एकीकरण करना,
  • पंजीकरण से लेकर ऑर्डर पूर्ति तक व्यापारियों को मुफ्त हैंडहोल्डिंग प्रदान करने की सुविधा प्रदान करना
  • ग्राहकों को मुफ्त शिपिंग, रिटर्न विकल्प और विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन भुगतान प्रोसेसर की सुविधा प्रदान करना| 
  • कारीगरों और बुनकरों को पूरी तरह से डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म की सुविधा प्रदान करना|
  • टोलफ्री ग्राहक सहायता
  • सुचारु लेन-देन अनुभव के लिए सुरक्षित और भुगतान के लिए कई विकल्‍प
  • बिचौलियों का कोई हस्तक्षेप नहीं

India Handmade Portal Online Registration

IHP

  • अब आपको Create and Account के बटन पे किलक करना है|

India Handmade Portal Online Registration

  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • जिसे आपको ध्यान से भरना है|
  • फिर आपको अंत मे Create and Account बटन पर किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप India Handmade Portal पर रजिसटड हो जाओगे और आपका अकाउंट बन जाएगा|

How to Sign in India Handmade Portal

India Handmade Portal sign in

  • अब आपको sign in के बटन पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

India Handmade Portal sign in form

  • इस पेज मे आपको Email Id/ Phone Number or Password दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको Sign in के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आप पोर्टल पर Login हो जाओगे|

How to get new password in case of forgotten password?

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Sign in टैब पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आप साइन-इन टैब पर क्लिक करेंगे, तो आपकी स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुल जाएगा

India Handmade Portal forgot password

  • इस पेज मे आपको Forgot Your Password के लिंक पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा|

India Handmade Portal new password

  • जिसमे आपको अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी|
  • फिर आपको कैप्चा कोड दिए गए बॉक्स मे दर्ज करना है|
  • इसके बाद आपको अंत में, अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए Reset My Password बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप नया पासवर्ड सेट कर सकोगे|

India Handmade Portal Contact Details

जिन लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन फार्म भरने मे किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड रहा है तो वे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 18001-216-216

National Career Service Portal

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|