हरियाणा सरकार ने राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए गरीब परिवारों को बिजली बिलों मे राहत पहुंचाई जाएगी, ताकि वे विजली के बिल का भुगतान करने मे सक्षम हो सके| कैसे मिलेगा Antyodaya Urja Suraksha Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
ANTYODAYA URJA SURAKSHA YOJANA
हरियाणा सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए नई योजना शुरू की है| जिसका नाम है – अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना| इस योजना के अंतर्गत 100,000/- रुपए से कम आय वाले वो परिवार, जिनके बिजली कनेक्शन बिल नहीं चुकाने की वजह से काट दिए गए थे। ऐसे गरीब परिवारों से बिल राशि पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा तथा उन्हें बिजली के बिल की मूल राशि में से सिर्फ आधी राशि का ही भुगतान करना होगा। प्रदेश सरकार दवारा ये आधी राशि भी किस्तों में ली जाएगी, ताकि इन परिवारों पर आर्थिक बोझ न पडे|
About of the Antyodaya Urja Suraksha Yojana
योजना का नाम | अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | हरियाणा सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के अंत्योदय परिवार |
प्रदान की जाने वाली सहायता | बिजली बिलों मे राहत प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों से बिजली का आधा बिल ही लिया जाएगा
- अगर किसी परिवार का औसतन सालाना बिजली बिल 8000 या 10000 रुपए आता है और उनकी कुल बकाया राशि ₹6000 है तो इस ₹6000 की राशि में से 3000 की राशि ही ऐसे परिवारों से ली जाएगी|
- यदि किसी का बिजली बिल 20,000 रु. से ज्यादा आता है तो उनसे ₹10000 राशि ली जाएगी।
- इस राशि को किस्तों में अगले बिलों में जोड़ कर लिया जाएगा।
Antyodaya Urja Suraksha Yojana के मुख्य बिन्दु
अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने ये भी घोषणा की है कि जिन परिवारों में मासिक बिजली बिल ₹1000 आता है यानी वार्षिक 12000/- रुपए बिजली बिल आने वाले परिवारों को अब राज्य सरकार गरीब परिवार की श्रेणी में रखेगी। ऐसे परिवारों को BPL कैटेगरी में रखकर उनका नाम PPP की सूची में जोड़ दिया जाएगा। ताकि उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके|
हरियाणा अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को बिजली कनेक्शन फिर से उपलब्ध कराना है, जिनके बिजली कनेक्शन बिल न भरने से काट दिए गए थे|
Antyodaya Urja Suraksha Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक को हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए|
- केवल अंत्योदय परिवार ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
- 100,000/-रुपए से कम आय वाले परिवार योजना का लाभ ले सकेंगे|
- जिन परिवारों की वार्षिक बिजली बिल ₹12000 आ रहा है उन्हें भी इस योजना के दायरे मे रखा जाएगा|
अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- बकाया बिजली बिल की कॉपी
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- BPL राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना के लाभ
- अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना का लाभ हरियाणा के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए अंत्योदय परिवारों को फिर से बिजली कनेक्शन उपलवध करवाए जाएंगे|
- इन परिवारों को दोवारा से बिजली कनेक्शन प्राप्त होने से उन्हें बकाया बिजली बिल का ब्याज भरने की भी जरूरत नहीं रहेगी।
- लाभार्थी परिवारों को बिजली बिल की मूल राशि के आधे बिल का ही भुगतान करना होगा|
- आवेदक जिस राशि का भुगतान करेंगे, वह एकमुश्त की बजाए किस्तों में इसका भुगतान कर सकेंगे|
- जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹100000 से भी कम है उन्हे इस योजना का लाभ मिलेगा|
- जिनके परिवार का घर का बिजली बिल सालाना ₹12000 मतलब की मासिक ₹1000 बिजली बिल आ रहा है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा|
- इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जा सकेंगे|
How to Online Registration for the Haryana Antyodaya Urja Suraksha Yojana
जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Antyodaya Urja Suraksha Yojana Application Form Download
आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे Antyodaya Urja Suraksha Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है|
HR Antyodaya Urja Suraksha Yojana – Helpline Number
आवेदक के लिए DHBVN और UHBVN के नंबर प्रदान किए गए हैं। जिसके जरिए आप इस योजना से जुड़ी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
- 1800-180-4334
- 1912 /1800-180-1550
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|