दीनबंधु सर छोटूराम ग्रामोदय योजना | पूरी जानकारी | कैसे मिलेगा लाभ

दीनबंधु सर छोटूराम ग्रामोदय योजना | Deenbandhu Sir Chhotu Ram Gramodaya Yojana

 

हरियाणा सरकार दवारा राज्य के गांवों में ग्राम ज्ञान केंद्र (Village Knowledge Center) खोलने के लिए एक नई योजना को शुरु किया गया है। जिसका नाम है – दीनबंधु सर छोटूराम ग्रामोदय योजना। इस योजना के तहत प्रदेश के 750 गांवों में विलेज नॉलेज सेंटर बनाए जाएगें, और 481 आंगनबाड़ी केंद्र प्लेवे स्कूल का रूप लेंगे। इस योजना का फायदा 03 से 10,000 तक की आबादी वाले गांवों को मिलेगा। इस योजना को NABARD दवारा हरी झंडी दी गई है। विलेज नॉलेज सेंटर पर कुल 210 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें, जिनमें प्रत्येक केंद्र की स्थापना पर औसतन 30 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। इस योजना से आंगनबाड़ी केंद्रों को Hitech बनाया जाएगा। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए झूले, आधुनिक तकनीक समेत बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए प्लेवे स्कूल जैसी सुविधाएं उपलव्ध होगीं। इस योजना से आंगनवाडी केंद्रो में वच्चों की संख्या में इजाफा होगा। अक्सर देखा गया है, कि वच्चा जब छोटा होता है, तव उसके माता-पिता उसे प्लेवे स्कूल में दाखिला दिलवाते हैं, क्योंकि वहां पे वच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलकुद की तरफ भी ध्यान दिया जाता है। जिसकारण आंगनवाडी केंद्रों में वच्चों की संख्या में कमी आ रही है। इस वात का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार दवारा इस योजना को शुरु किया गया है, ताकि आंगनवाडी केंद्रो में भी वच्चों को प्लेवे स्कूल जैसी सुविधाएं प्राप्त हो।

 

उद्देश्य | An Objective

दीनबंधु सर छोटूराम ग्रामोदय योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों को प्ले-वे स्कूलों जैसी सुविधाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलव्ध करवाना है।

लाभ | Benefits

  • दीनबंधु सर छोटूराम ग्रामोदय योजना का लाभ हरियाणा राज्य के आंगनवाडी वच्चों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत आंगनवाडी केंद्रो को मोडिफाई कर उन्हें प्लेवे स्कूल की तरह वनाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत प्रदेश के 750 गांवों में विलेज नॉलेज सेंटर बनाए जाएगें, और 481 आंगनबाड़ी केंद्र प्लेवे स्कूल का रूप लेंगे।
  • इस योजना के तहत आंगनवाडी केंद्रो में वच्चों के खेलकुद के लिए झूले और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा।
  • इस योजना से वच्चे पढाई के साथ-साथ अपनी पंसद की कोई खेल-खेल सकते हैं।

  • इस योजना से आंगनबाडी केंद्रों में वच्चों की संख्या में इजाफा होगा।
  • इस योजना को पूरे राज्य में लागु किया गया है।
  • इस योजना का लाभ 03 से 10,000 तक की आबादी वाले गांवों को मिलेगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।

Last Updated on December 24, 2020 by Abinash

Leave a Comment

error: Content is protected !!