MP लाडली बहना योजना का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें | Ladli Behna Yojana Online Payment Check

MP लाडली बहना योजना का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें | Ladli Behna Yojana Online Payment Check | मध्य प्रदेश की जिन बहनों ने लाड़ली बहना योजना का आवेदन फार्म निर्धारित समय मे सफलतापूर्वक भर दिया है| उनके बैंक खाते मे 1000/- रूपए की राशि को स्थानातरित किया जाएगा| जिसके लिए पहली किस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड से सिंगल क्लिक के जरिए लाभार्थी महिलाओं  के बैंक खाते में ₹1000 की राशि ट्रांसफर करने वाले हैं। आपको वता दें कि हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में ₹1000 की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। लाभार्थी महिलाएँ ऑनलाइन कैसे चेक करें कि उनके बैंक खाते मे लाड़ली बहना योजना की राशी भेज दी गई है| इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| लाड़ली बहना योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन 

Ladli Behna Yojana Online

LADLI BEHNA YOJANA ONLINE PAYMENT CHECK

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से एक संदेश जारी किया है कि 10 जून को जब लाडली बहना योजना के अंतर्गत पहली किस्त बहनों को प्रदान की जाएगी, तब वे जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड से इन बहनों के साथ संवाद करेंगे। जिसके लिए उन्होंने एक लिंक जारी किया है जिसके जरिए आवेदक लाडली बहना योजना की पहली किस्त का प्रोग्राम लाइव देख सकेगें। योजना के लिए कैसे करें eKYC 

लाडली बहना योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब योजना की राशि को आवेदक के खाते मे भेजने का समय आ गया है| ऐसे मे 10 जून के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए केवल सिंगल क्लिक के तहत आवेदक के बैंक खाते में ₹1000 ट्रांसफर करने जा रहे हैं। योजना की राशि आवेदक के बैंक खाते मे पहुंची है या नहीं वे इसकी जांच आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर प्राप्त की जा सकती है| इसके लिए आगे हमने भी लिंक जारी किया है, जिसके जरिए आप आसानी से लाड़ली वहना योजना की राशि को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे| लाड़ली बहना योजना लिस्ट 

About of the Ladli Behna Yojana Payment Status

योजना का नामलाडली बहना योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की महिलाएँ
प्रदान की जाने वाली सहायता1000/ रूपए
पैसे भजने की तिथि10 जून 2023 को
भुगतान की स्थिति की जांच  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in

How to Check Ladli Behna Yojana Money Online

Ladli Behna Yojana Online Payment Check

  • अब आपको आवेदन की सिथति के विकल्प पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|

Ladli Behna Yojana Payment Check

  • इस पेज मे आपको ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक को भरना होगा|
  • फिर आपको कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। 
  • उसके बाद आपको ओटीपी भेजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे आपको “कृपया ओटीपी प्रविष्ट करे” के बॉक्स में दर्ज करना है| 
  • फिर आपको खोजें के बटन पर क्लिक कर देना होगा|
  • जैसे ही आप इस बटन पे क्लिक करोगे तो सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी| अब आपको View के बटन पर क्लिक कर देना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप Ladli Behna Yojana Online Payment Status Check कर सकोगे|

How to check Aadhaar link and DBT status online under Ladli Behna Yojana

Ladli Behna scheme Payment Check

  • अब आपको आधार/डी.बी.टी. स्थिति के विकल्प पे किलक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Ladli Behna scheme Payment Check online

  • इस पेज मे आपको ऑनलाइन पंजीकरण क्रमांक और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी भेजा जाएगा, इस OTP को आपको दिए गए स्थान मे दर्ज करना है|
  • उसके बाद आपको खोज के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा|
  • इस विकल्प पे किलक करते ही सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

How to check whether Ladli Behana Yojana installment money has been deposited through bank or not?

  • सवसे पहले आवेदक को नजदीकी बैंक मे अपने बैंक खाते की पासबुक को लेकर जाना होगा|
  • अब आपको बैंक के अधिकारी के पास जाना है और उनके पास पासबुक प्रिन्ट करने के लिए देनी है|
  • अब बैंक अधिकारी दवारा आपकी पासबुक प्रिन्ट की जाएगी|
  • जब पासबुक प्रिन्ट हो जाएगी, तो आप ये देख सकोगे कि योजना की राशि आपके खाते मे आ गई है या नही|
  • ध्यान रहे आवेदक को पासबुक की एंट्री हर महीने की 11 तारीख को करवानी होगी, क्योंकि 10 तारिक को योजना की राशि आवेदक के बैंक खाते मे भेजी जाएगी|

What to do if the money of Ladli Bahna Yojana is not deposited?

अगर आपके बैंक खाते मे 1000 रूपए की राशि स्थानातरित नहीं हुई है तो आप नीचे दिए गए नमवर पे फोन कर सकते हैं –

  • 0755-2700800

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|