हरियाणा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना | MBMAY : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

हरियाणा सरकार ने मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को लागु किया है| इस योजना के माध्यम से सभी को TAX देना होगा और अपने सामान का बिल जरूर रखना होगा| उसके बाद इस बिल को डिपार्टमेन्ट को भेजा जाएगा, जिसके बाद सरकार Taxpayer को इनाम देगी| तो आइए जानते हैं क्या है Mera Bill Mera Adhikar Yojana और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

HARYANA MERA BILL MERA ADHIKAR YOJANA

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेरा बिल-मेरा अधिकार योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को खरीदारी के समय बिल लेना होगा और उन बिलों को बिल पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद कॉर्प्स फंड से लाटरी तंत्र के दवारा उपभोक्ताओं को 30 करोड़ रुपये के इनाम दिए जाएंगे| इस योजना से उपभोक्ताओं में विक्रेता से खरीदारी के समय बिल मांगने की प्रवृत्ति विकसित होगी। हरियाणा समेत लगभग 5 राज्यों ने मिलकर मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरूआत की हैं।

About of the Mera Bill Mera Adhikar Yojana

योजना का नाममेरा बिल मेरा अधिकार योजना
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

समान की खरीदारी के दौरान लोगों को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी  

Mera Bill Mera Adhikar Yojana

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सामान की खरीदने के बाद विक्रेता से बिल मांगने के लिए प्रोत्साहित करके उन्हे उपहार के रूप मे इनाम प्रदान करना है|

बिल लेने वाले नागरिक को मिलेंगे आकर्षक उपहार

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत जो उपभोक्ता खरीदारी करने के बाद समान का बिल मांगेगा तो उसे हरियाणा सरकार द्वारा ईनाम के रूप मे आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे| इसके लिए हाल में घोषणा सरकार दवारा कर दी गई है और जल्द ही इसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दी जाएगी|

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के शुरू होने से टैक्स में वढेगी भागीदारी

GST आने से पहले हरियाणा के राजस्व विभाग में 64000 करोड़ रुपए करदाताओं के माध्यम से जमा होते थे, पर GST आने के बाद यह राशि बढ़कर 1.50 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। ऐसे मे हरियाणा देश की कुल आबादी में 2% ही योगदान देता है किंतु टैक्स के मामले की वात करे तो हरियाणा का योगदान मात्र 6 फ़ीसदी ही है। अब मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के शुरू होने से टैक्स का योगदान बढ़ेगा और लोगों को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

हरियाणा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • समान खरीद का बिल
  • बैंक खाता
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लाभ

  • मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को हरियाणा सरकार ने शुरू किया है|
  • इस योजना के जरिए उपभोक्ताओं को खरीदे गए सामान की बिल पर्ची एक पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। फिर उन्हे ड्रा प्रणाली के जरिए 30 करोड रुपए के इनाम प्रदान किए जाएंगे|
  • इस योजना से टैक्सपेयर को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इस योजना से राज्य के राजस्व विभाग को अब और अधिक टेक्स मिलेगा जिससे प्रदेश में विकास कार्य आसानी से किए जा सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से हरियाणा के नागरिक छोटे से छोटे समान की खरीद पर दुकानदारों से बिल ले सकेंगे|
  • इस योजना से व्यापारी टैक्स चोरी नहीं कर पाएंगे|
  • Mera Bill Mera Adhikar Yojana से उपभोक्ताओं को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जा सकेंगे|

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की विशेषताएँ

  • बिल लेने पर सरकार द्वारा मिलेगा लाभ|
  • बिल को ऑनलाइन सब्मिट करना होगा।
  • इसके बाद लाभार्थीयों को मिलेंगे पुरस्कार|
  • लाभ देने की प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम दवारा की जायेगी।

How to Online Registration for the Mera Bill Mera Adhikar Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

HR Mera Bill Mera Adhikar Yojana Application Form Download 

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे “Mera Bill Mera Adhikar Yojana” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Haryana Mera Bill Mera Adhikar Yojana – Helpline Number

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक फोन करके योजना के सबंध मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|      

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|