Hathkargha Bunkar Mudra Yojana : भारत सरकार ने देश के बुनकरों के कल्याण के लिए हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना को लागू किया है| इस योजना के जरिए बुनकरों को बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर में ऋण दिया जाता है, ताकि उनके जीवन स्तर मे सुधार लाया जा सके| कैसे मिलेगा Hathkargha Bunkar Mudra Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा|
Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024
देश के बुनकरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत हथकरघा बुनकरों को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है| जो लाभार्थी हथकरघा व्यवसाय को आगे वढ़ाना चाहते हैं या व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं| उनके लिए Hathkargha Bunkar Mudra Yojana शुरू की गई है| आपको बता दें कि इस योजना के माध्यम से ऋण 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर बैंकों के जरिए दिया जाएगा| इस योजना की खास वात यह है कि आवेदक को ऋण लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी|
आवेदक को ऋण की राशि सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद उसके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|
About of Hathkargha Bunkar Mudra Yojana
योजना का नाम | हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के हथकरघा बुनकर |
प्रदान की जाने वाली सहायता | ऋण उपलब्ध करवाना |
अधिकतम ऋण राशि | 10 लाख रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | handlooms.nic.in/hi.php |
हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य देश के बुनकरों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण की व्यवस्था करना है|
योजना पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के जरिए वस्त्र उद्योग मंत्रालय बैंकों द्वारा ऋण पर सब्सिडी प्रदान करेगा और केंद्र सरकार द्वारा बुनकरों को 6% ब्याज दरों पर ऋण भी उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही आवेदक को अधिकतम ब्याज सब्सिडी पर 7% की छूट प्रदान की जाएगी। इतना ही नही आवेदक को 20% मार्जिन मनी अनुदान यानी अधिकतम 25,000 रुपए का लाभ भी मिलेगा। हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के तहत लाभार्थी को लोन 3 वर्ष से 5 वर्ष के लिए दिया जाएगा। जिसका भुगतान आवेदक मासिक या तिमाही मे कर सकेंगे।
हथकरघा बुनकर योजना के जरिए मिलने वाला ऋण
पूंजी के लिए | 2 लाख रूपए |
बुनकर सावधि के लिए ऋण | 5 लाख रुपए |
कार्यशील पूंजी के लिए | 5 लाख से 10 लाख तक |
Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के लिए नियम व शर्ते
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक को लोन का भुगतान निर्धारित समय पर करना होगा।
- बुनकरों को टर्म लोन व क्रेडिट के रूप में ऋण दिया जाएगा|
- योजना के अंतर्गत लोन की किस्त का भुगतान मासिक या तिमाही किया जा सकता है|
हथकरघा बुनकर योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
- बुनकर ही इस योजना का लाभ लेने कए लिए पात्र होंगे|
- स्वयं सहायता समूह और संयुक्त देयता समूह भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के लाभ
- भारत सरकार ने हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना को शुरू किया है|
- इस योजना के जरिए देश के बुनकरों को बैंकों के माध्यम से 2 लाख से 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है|
- केंद्र सरकार बुनकरों को इस योजना के जरिए 6% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाएगी|
- इस योजना के अंतर्गत बुनकरों को दिए जाने वाले ऋण के ब्याज पर सरकार लगभग 7% सब्सिडी का लाभ भी देगी।
- Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के माध्यम से लाभार्थी को ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा बल्कि यह राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
- आवेदक को इस योजना के जरिए केवल लोन की राशि का ही भुगतान करना होगा।
- हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना को पूरे देश मे चलाया जाएगा|
- इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयों को विना किसी भेदभाव के प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना होगा|
हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन योजना की मुख्य विशेषताऐं
- बुनकरों को आर्थिक जरुरतों को पूरा करने के लिए ऋण प्रदान करना
- लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
- पात्र लाभार्थीयों को आत्मनिर्भर व सशकत बनाना|
Hathkargha Bunkar Mudra Yojana Online Registration
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के लिंक पे किलक करना होगा|
- अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|
- इसके बाद आपको ये फार्म ध्यान से भरना है और आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप Hathkargha Bunkar Mudra Yojana के अंतर्गत सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकोगे|
Hathkargha Bunkar Mudra Scheme Offline Registration
- सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक मे जाना होगा|
- उसके बाद आपको वहाँ के अधिकारी से Hathkargha Bunkar Mudra Yojana का आवेदन फार्म प्राप्त करना है|
- फिर आपको इस फार्म मे सारी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है|
- उसके वाद मांगे गए दस्तावेज आपको फार्म के साथ अटैच करने हैं|
- फिर आपको ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फार्म प्राप्त किया था|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर दिया जाएगा|
आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टिकल अच्छा लगे तो कॉमेंट और लाइक जरूर करें।