छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना | बच्चों को मिलेगा 5 दिन निशुल्क नाश्ता | How to Registration

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना | बच्चों को मिलेगा 5 दिन निशुल्क नाश्ता | How to Registration | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राज्य के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए बच्चों को फ्री नाश्ता दिया जाएगा, ताकि जो बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से नाश्ता करके नही आते थे| इस योजना से उन बच्चों को कबर किया जाएगा| कैसे मिलेगा Mukhyamantri Swalpahaar Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा|

MUKHYAMANTRI SWALPAHAAR YOJANA

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ से 681 प्राथमिक शालाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना को शुरू किया किया है। इस योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री जी ने स्कूली बच्चों को टिफ़िन का वितरण भी किया। Swalpahaar Yojana (Breakfast Scheme) के अंतर्गत बच्चों को सप्ताह के पाँच दिन अलग-अलग मैन्यू के आधार पर स्वल्पाहार यानि नाश्ता दिया जाएगा। इस योजना से बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ पोषण युक्त आहार मिल सकेगा, ताकि बच्चों का अच्छे से विकास किया जा सके|

About of the Mukhyamantri Swalpahaar Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना 
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार दवारा
लाभार्थीकक्षा 1 से 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायतासप्ताह मे 05 दिन निशुल्क नाश्ता प्रदान करना

मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों मे कक्षा 1 से 5वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सप्ताह के 05 दिन फ्री मे नाश्ता प्रदान किया जाएगा|

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना

स्वल्पाहार योजना से 17000 बच्चे होंगे लाभान्वित

आपको वता दें कि सुकमा जिले में कुल 16971 यानि लगभग 17000 बच्चे ऐसे हैं जो कक्षा 1 से लेकर 05 कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। जिन्हे इस योजना के लिए पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को सप्ताह के पाँच दिन निशुल्क नाश्ता प्रदान किया जाएगा|

Mukhyamantri Swalpahaar Yojana के लिए निर्धारित धनराशि

स्वल्पाहार योजना के लिए स्कूल के रसोइयों को 800 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी, ताकि इस योजना का लाभ बच्चों को सही समय पे प्रदान किया जा सके|

छत्तीसगढ़ स्वल्पाहार योजना के लिए Breakfast Menu

इस योजना के लिए बच्चों को जिस दिन निशुल्क नाश्ता प्रदान किया जाएगा| उसकी जानकारी आपको नीचे उपलवध करवाई गई है –

दिन नाश्ते का Menu
सोमवारपोहा
मंगलवारदलिया
बुधवारचना-फ्राई
वीरवारमूंग दाल
शुक्रवारपुलाव (Veg)

Chhattisgarh Swalpahaar Yojana (Breakfast Scheme) के लिए पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सुकमा जिले के छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं जो पहली कक्षा से पाँचवी कक्षा मे पढ़ रहे हैं वे सभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|

मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण 
  • आधार कार्ड
  • स्कूल आईडी कार्ड

Chhattisgarh CM Breakfast Scheme के लाभ

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सुकमा जिले के सरकारी स्कूलों मे पड़ने वाले छात्रों के लिए स्वल्पाहार योजना को शुरू किया है|
  • इस योजना के माध्यम से सुकमा जिले के 16971 यानि लगभग 17000 बच्चों को निशुल्क ब्रेकफ़ास्ट प्रदान किया जाएगा|
  • इन बच्चों को सप्ताह मे 05 दिन इस योजना का लाभ मिलेगा|
  • ये योजना फिलफाल सुकमा जिले के बच्चों के लिए शुरू की गई है, उसके बाद इसे पूरे राज्य मे लागु कर दिया जाएगा|
  • Chhattisgarh Swalpahaar Yojana का लाभ छात्र-छात्राओं को विना किसी भेदभाव के प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना से छात्रों को पढाई के साथ-साथ पौष्टिकखाना मिल सकेगा|
  • इस योजना से बच्चों का शारीरिक विकास अच्छे से होगा, ताकि वे अपना ध्यान पढ़ाई की तरफ दे सकें|

स्वल्पाहार योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • कक्षा 01 से 05 तक के छात्र-छात्राओं को फ्री मे नाश्ता प्रदान करना
  • बच्चों को पढाई के साथ-साथ उनका अच्छे से विकास करना
  • पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • हितग्राहियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Startup Yojana के लिए अधिक जानकारी के लिए —  यहाँ किलक करें

How to Registration for the Chhattisgarh Swalpahaar Yojana

  • इस योजना के लिए आवेदक को फिलहाल किसी भी प्रकार के आवेदन करने की जरूरत नही होगी|
  • जो छात्र-छात्राएं कक्षा 01 से 05 वीं कक्षा मे पढ़ रहे हैं, उन्हे स्कूल मे क्लासेस शुरू होने से पहले नास्ता करवाया जाएगा|
  • लाभार्थी छात्रों को ये नाश्ता 05 दिन दिया जाएगा|
  • नाश्ता करवाने की जिम्मेदारी स्कूल विभाग दवारा की जाएगी|

Mukhyamantri Swalpahaar Yojana – Helpline Number

जिस कक्षा मे बच्चा पढ़ता है, अगर उसे नाश्ता नही मिलता है तो इस सवंध मे जानकारी अभिभावक दवारा स्कूल से प्राप्त की जा सकती है|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|