उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने के लिए कुक्कुट पालन ऋण योजना को लागु किया गया है| Poultry Farming Scheme के जरिए प्रदेश के नागरिको को खुद का व्यवसाय चलाने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण दिया जाता है| जिसकी मदद से लोगों की आमदनी मे सुधार होगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – UP कुक्कुट पालन ऋण योजना के वारे मे|
कुक्कुट पालन ऋण योजना | Poultry Farming Scheme
उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के नागरिको के लिए कुक्कुट पालन ऋण योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के पशुपालको, किसानों व बेरोजगार नागरिको को मुर्गी पालन यूनिट शुरू करने हेतु बैंकों के जरिए लोन दिया जाता है| जिसमे से आवेदक को प्रदान की जाने वाली स्वीकृत ऋण राशि उसकी पात्रता व मानदनडो के आधार पर दी जाएगी और लाभार्थीयों को मिलने वाला ऋण सब्सिडी के रूप मे प्रदान किया जाएगा| Poultry Farming Scheme के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा|
Overview of the Poultry Farming Scheme
योजना का नाम | कुक्कुट पालन ऋण योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | उत्तर प्रदेश सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | कुक्कुट पालन हेतु बैंकों के जरिए ऋण उपलव्ध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | animalhusb.upsdc.gov.in |
कुक्कुट पालन ऋण योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को कुक्कुट पालन का व्यवसाय करने के लिए बैंकों के जरिए सब्सिडी के रूप मे ऋण उपलव्ध करवाना है|
UP Poultry Farming Yojana के अंतर्गत कॉमर्शियल यूनिट ऋण राशि विवरण
- कुक्कुट पालन ऋण योजना के लिए 30 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट के अलावा 10 हजार पक्षियों की यूनिट को स्थापित किया जा सकेगा |
- 30 हजार पक्षियों वाली कॉमर्शियल यूनिट के लिए मुर्गी पालक को 60 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत होती है, जिसमे से 54 लाख रुपये की राशि लाभार्थी खुद भुगतान करेगा, तथा बाक़ी बची 1.06 करोड़ रूपए की राशि का बैंक द्वारा ऋण पास किया जायेगा |
- इसके अलावा 10 हजार पक्षियों वाली यूनिट के लिए मुर्गी फार्म स्थापना के लिए कुल लागत 70 लाख रुपए तक होगी | जिसमे से लाभार्थी को 21 लाख रूपए लगाने होंगे बाक़ी के 49 लाख रूपए बैंक से ऋण के रूप में पास करवाने होंगे|
उत्तर प्रदेश कुक्कुट पालन ऋण योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- पशुपालक, किसान व बेरोजगार नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
- आवेदक के पास मुर्गी पालन के लिए 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
UP कुक्कुट पालन लोन योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- आवेदक दवारा ऐसी जगह का चुनाव किया जाना चाहिए, जहाँ पर अधिक धूप, ज्यादा ठण्ड और अधिक वर्षा का खतरा न हो |
- मुर्गी फार्म की सतह भूमि से 10 इंच ऊंचाई पर होनी चाहिए, जिससे सांप या चूहे उसमे बिल न बना सके |
- मुर्गी घर की दीवारें मजबूत और खुलादार होनी चाहिए, ताकि हवा एक तरफ से दूसरी तरफ आ जा सके |
- मुर्गी फार्म के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया जाना चाहिए, जंहा पानी की व्यवस्था अच्छी हो |
- आवेदक को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह जिस स्थान पर मुर्गी फार्म को खोलना चाहते हैं, उससे 500 मीटर की दूरी तक कोई दूसरा मुर्गी फार्म स्थापित नही होना चाहिए |
Poultry Farming Yojana के तहत सन्तुलित आहार की व्यवस्था
- मुर्गियों के अच्छे स्वास्थ और उत्पादन के लिए उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी, चिकनाई, खनिज प्रदार्थ तथा विटामिन, शर्करा प्रोटीन आदि की आवश्यकता होती है| जिसके लिए मुर्गियों को अच्छी मात्रा में आहार मिल सके ताकि वह अधिक अंडे दे सके |
- मुर्गी पालक दवारा आहार का मिश्रण स्वयं तैयार किया जा सकता है, अगर घर में आहार को तैयार करने में दिक्कत हो रही है, तो वह बाजार से भी तैयार मिश्रण को खरीद कर मुर्गियों को दे सकते हैं|
- अंडे से बाहर निकलने वाले चूजों को पहली खुराक 48 घंटे बाद दी जानी चाहिए |
- चूजों के लिए सदैव स्वच्छ वातावरण व पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए |
UP कुक्कुट पालन योजना के लाभ
- कुक्कुट पालन योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए राज्य के नागरिको को कुक्कुटपालन का व्यवसाय करने के लिए बैंकों के जरिए ऋण दिया जाएगा|
- पात्र नागरिको को ऋण कामर्शियलयूनिट स्थापित करने के लिए दिया जाएगा|
- ऋण की राशि लाभार्थी की इच्छानुसार तय की जाएगी, ताकि वह बैंकों को बिना किसी परेशानी के ऋण चुका सके|
- लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली ऋण कि राशि सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
- इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी आसानी से कुक्कुट पालन का व्यवसाय कर सकेगे|
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कुक्कुट पालन योजना की मुख्य विशेषताएं
- राज्य के नागरिको को कुक्कुटपालन का व्यवसाय करने के लिए ऋण प्रदान करना
- प्रदेश मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना
- नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
- पात्र नागरिको की आय मे सुधार लाना
- इस योजना से लोगों के जीवन स्तर को वेहतर वनाया जाएगा
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
Uttar Pradesh Poultry Farming Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जमीनी दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नम्वर
Banks that provide loan for poultry farming
- State Bank of India
- IDBI Bank
- Federal Bank
- Punjab National Bank
- Bank of India
- ICICI Bank
- HDFC Bank
ये भी पढ़ें – Shikha Setu Axom Portal
Online Registration For the Poultry Farming Loan Yojana
- सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Poultry Farming Yojana के लिंक पे किलक करना है|
- अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|
- आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा|
- फिर आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
- सारी प्रक्रिया हो जाने के वाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा Poultry Farming Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
Offline Registration For the Poultry Farming Loan Yojana
- सवसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी बैंक मे जाना होगा|
- उसके बाद आपको वहाँ से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
- उसके बाद आपको इस फॉर्म मे पुछी गई जानकारी भरनी है और मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर देने हैं|
- सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म जमा करवा देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|