फ़ोन से मिलेगी सैटेलाइट से कनेक्टिविटी | How to apply

फ़ोन से मिलेगी सैटेलाइट से कनेक्टिविटी | How to apply | मोबाइल फोन का यूज हम उस समय ज्यादा करते हैं जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं| अगर कोई आपको ये कहे कि मोबाइल फोन के बिना नेटवर्क और वाई-फाई से सीधे सैटेलाइट से कनेक्टिविटी प्राप्त की जा सकती है| तो आपको ये सुनने मे थोड़ा अजीब लगेगा| पर ये वात अब सच होने वाली है| क्योंकि लोग अब अपने फोन से सीधे सैटेलाइट से कनेक्टिविटी आसनी से प्राप्त कर सकेंगे| ये कैसे संभव होगा, ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा| Content Writing Competition

PHONE WILL HAVE SATELLITE CONNECTIVITY

अब मोबाइल फोन मे सैटेलाइट से कनेक्टिविटी प्राप्त करना काफी आसान हो गया है| साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि हर चीज को पाना अब असंभव नही रहा| नई-नई टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों को वेहतर सुविधाएं मिल रही हैं| पहले हमारे पास साधारण फोन हुआ करते थे| लेकिन अब हर किसी के पास स्मार्ट फोन है| जिसमे कनेक्टिविटी 2G, 3G, 4G और अब 5G तक पहुंच गई है| wifi connectivity 

इससे से भी ऊपर अब मोबाइल फोन मे सैटेलाइट से कनेक्टिविटी प्राप्त की जा सकेगी| जिससे लोगों इंटनेट का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा और उन्हे वेहतर व लेटेस्ट अपडेट्स सवसे पहले पहुंचेगी|

सैटेलाइट कनेक्टिविटी | Satellite Connectivity

सैटेलाइट कनेक्टिविटी उसे कहा जाता है, जब फोन मे बिना नेटवर्क और वाई-फाई से कनेक्टिविटी नहीं मिलती उसे सीधे सैटेलाइट से प्राप्त किया जा सकता है| सैटेलाइट सुविधा का उपयोग करके व्यक्ति आपातकालीन SMS भेज सकता है। सैटेलाइट के जरिए लोगों के साथ लोकेशन भी शेयर की जा सकती है। आपको वता दें कि यह उन लोगों को वेहतर सुविधा प्रदान करेगी, जो बिना मोबाइल नेटवर्क वाले क्षेत्रों, जैसे जंगलों या ग्रामीण कस्बों में फंसे हुए हैं।

फ़ोन से मिलेगी सैटेलाइट से कनेक्टिविटी

सैटेलाइट कनेक्टिविटी कैसे काम करती है | How does satellite connectivity work

सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए मोबाइल टावर न होने की सिथति मे भी स्मार्टफोन में सीधे सैटेलाइट के जरिए संचार व्यवस्था को वेहतर वनाया जा सकता है। इस प्रोसेस में स्मार्टफोन Low-Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट से कम्युनिकेशन करता है। जिससे लोकेशन शेयर करने या सीधे कॉल-मैसेज किए जा सकते हैं। सैटेलाइट नेटवर्क दूर-दराज के क्षेत्र में काफी उपयोगी माना गया है, जहाँ पे मोबाइल टावर से नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलने मे कठिनाई का सामना करना पड़ता है|

सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए कौन से फोन हैं वेहतर | Which phones are better for satellite connectivity

  • Google नए सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को सबसे पहले Google Pixel Phone के लिए जारी करेगा। 
  • उसके बाद अन्य डिवाइस के लिए ये प्रोसेस प्रक्रिया एक्सेस की जाएगी। इस बात की आधिकारिक जानकारी Google Pixel टीम दवारा दी गई है।  
  • इस सुविधा को Android 14 के अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। 

ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम देने की तैयारी की जाएगी | Preparations will be made to give spectrum for trial

सरकार दवारा कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम प्रदान करेगी| ऐसे मे One Web and Reliance Jio इसी महीने से सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के ट्रायल की शुरुआत करेंगे| सूत्रों के मुताबिक 10 अक्टूबर को IMC की बैठक के बाद दोनों कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम देने पर फैसला लिया जाएगा|

ऐसे मे कंपनियों को 3 से 6 महीने के लिए ट्रायल स्पेक्ट्रम की सुविधा मिलेगी| Reliance Jio and One Web ने पिछले महीने ट्रायल स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन किया है और दोनों कंपनियों के पास सेवाएं देने का लाइसेंस भी है|

iPhone उपयोगकर्ता कर सकेंगे सैटेलाइट से कनेक्टिविटी

सरकार जब कंपनियों को स्पेक्ट्रम देगी, उसके बाद iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 15, या iPhone 15 Pro इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता सैटेलाइट से कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकेंगे| उसके लिए आपातकालीन सेवाओं को टेक्स्ट करने के लिए iPhone को सैटेलाइट से कनेक्ट किया जा सकेगा|

Satellite के जरिए मोबाइल फोन मे मिलने वाली सुविधाएं | Facilities available in mobile phones through satellite

सेलुलर और वाई-फाई कवरेज से बाहर होने पर ही यह सुविधा उपग्रहों के जरिये प्राप्त की जा सकती हैं। इस सेवा को प्रयोग करने के लिए यूजर को खुली जगह में आना अहोता है, ताकि Satellite के सिगनल iphone को मिल सके।

सिग्नल मिलने के बाद iPhone 14 यूजर का मार्गदर्शन करता है, कि सवसे अच्छी सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए फोन को कहां और किस पॉइंट पर ले जाया जा सके । इसके लिए कंपनी उपयोगकर्ता से उस स्थिति तक पहुंचने के लिए एक छोटी प्रश्नावली की भी पेशकश करती है| फिर प्रश्नावली के जवाब Apple Center पे जाते हैं और वहाँ से मदद के लिए कॉल की जाती है। ऐपल का सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर उन लोगों पर केंद्रीत है, जो बिना किसी सेलुलर या वाई-फाई कवरेज के कारण कहीं फंस गए हैं।

भारत में आने वाला है ये फीचर | This feature is coming to India

ऐपल ने Global Star कंपनी से इस सर्विस के लिए करार किया है। भविष्य में अन्य सैटेलाइट कंपनियों के साथ अपने गठजोड़ कर कंपनी इसका विस्तार करनऍ चाहती है| ऐसे मे यह सुविधा भारत में भी शुरू की जा सकती है| यह संभव तभी होने वाला है जब सरकार इसकी अनुमति ऐपल को दे दे|

स्मार्टफ़ोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का भविष्य | Future of Satellite Connectivity in Smartphones

Apple के बाद अब Google ने भी घोषणा की है कि Android 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा जल्द से जल्द उपभोक्ताओं को दी जा सके। इसके लिए Elon Musk के Spacex ने टी-मोबाइल के साथ भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए एक साझेदारी की घोषणा कर दी है, इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भी Samsung सैटेलाइट कनेक्टिविटी के फीचर को अपने स्मार्टफोन में देने को तैयार हो गया है। अब ये जानना दिलचसव होगा कि इस कार्य के लिए कितना समय लगता है|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|