ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप | उपभोक्ता आसानी से कर सकेंगे बिजली बिल जनरेट

ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप | उपभोक्ता आसानी से कर सकेंगे बिजली बिल जनरेट | प्यारे दोस्तों उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने राज्य के उपभोक्ताओं को बिजली बिल निकालने के लिए उपभोक्ता स्तर पर एक एप्प लांच किया है। जिसका नाम है – ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप | उत्तर प्रदेश ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप की मदद से राज्य के नागरिक आसानी से खुद ही बिजली बिल निकाल सकेंगे। जिससे उन्हे बिलिंग संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों से हमेशा के लिए निजात मिलेगी| कैसे मिलेगा Trust Billing Consumer App का लाभ और इस एप्प को कहाँ से करें डाउनलोड| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| उत्तर प्रदेश हॉट कुक्ड मील योजना

Uttar Pradesh Trust Billing Consumer App in Hindi

बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब वे खुद ही बिजली बिल निकाल सकेंगे और समय पर जमा कर सकेंगे। इसके लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फील्ड हॉस्टल में ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप को लॉन्च किया है| जिसकी मदद से अब उपभोक्ताओं को बिलिंग की एक आसान व्यवस्था मिलेगी| जिससे वह घर बैठे ही स्वयं अपना बिल जनरेट कर सकेंगे और इसे आसानी से प्राप्त भी कर सकेंगे।

ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप

राज्य के उपभोक्ताओं को इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए पहले नजदीकी विद्युत कार्यालय या बिलिंग काउंटर से बिल को जनरेट करवाना होगा, उसके बाद वे दूसरा बिल इससे निकाल सकें|

ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप के वारे मे

पोर्टल का नामउत्तर प्रदेश ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप
किसके दवारा शुरू किया गया  ऊर्जा मंत्री एके शर्मा दवारा
किसके लिएराज्य के उपभोक्ताओं के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगी

खुद ही बिजली बिल निकाल सकेंगे

आवेदन मोड  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट 

कंज्यूमर एप्प लिंक 

uppcl.org/uppcl

Mobile App Download 

 

उत्तर प्रदेश ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप का उद्देश्य

बिजली उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली बिल निकालने और उसे जमा करने के लिए मोबाइल एपप और आधिकारिक वेवसाइट को लॉन्च किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को घर बैठे ही अपना बिल आसानी से जनरेट करने की सुविधा मिल सके|

Consumer App

UP Trust Billing Consumer App के लिए पात्रता | Eligibility 

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • घरेलू और कमर्शियल श्रेणी के 9 किलोवाट लोड के उपभोक्ता ही बिल जनरेट कर सकेंगे|

बिल जनरेट करने के लिए Important Documents

  • अकाउंट नम्वर 
  • बिल नम्वर 
  • मोबाइल नम्वर 

महीने में एक बार की जाएगी मीटर रीडिंग

जो आवेदक बिजली बिल से सवंधित सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, तोआधिकारिक वेबसाइट या कंज्यूमर एप पर महीने में एक बार ही मीटर रीडिंग दर्ज की जाएगी। उसके बाद मौजूदा मीटर रीडिंग के साथ ही आखिरी महीने की डिमांड रीडिंग को भी दर्ज करना होगा।

मीटर रीडिंग का क्रॉस चेक होता रहेगा।

ट्रस्ट बिलिंग की वास्तविकता की जांच के लिये विभाग उपभोक्ता के परिसर में जाकर मीटर की सही रीडिंग का क्रॉस चेक करेगा। अगर कहीं से गड़बड़ी की संभावना मिलती है तो ऐसे मे डेढ़ गुना अतिरिक्त एनर्जी चार्ज वसूला जा सकता है|

ऐसे मे युक्त ट्रस्ट बिलिंग की सुविधा से 3.28 करोड़ उपभोक्तों को सही समय पर आसानी से बिल मिल सकेगा। बिल कलेक्शन के अन्य विकल्पों के प्रयोग की भी योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न बैंकों, जनसेवा केन्द्रों, निजी संस्थानों का भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली बिल से सवंधित किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे|

बकायेदारों को एकमुश्त समाधान योजना के तहत अंतिम हिसाब कराने के बाद ही मिलेगा कंज्यूमर एप्प का लाभ

बिजली बिल जनरेट करने या इससे सवंधित सुविधा का लाभ केवल राज्य के उपभोक्ताओं को ही मिलेगा| जो बकायेदार उपभोक्ता हैं उन्हे सवंधित सुविधा का लाभ लेने के लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत अपना अंतिम हिसाब करा लेना होगा। इसके बाद ये उपभोक्ता उत्तर प्रदेश ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप का लाभ ले सकेंगे|

उपभोक्ताओं के लिए जारी किया गया है – हेल्पलाइन नम्वर 

जिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल निकालने में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड रहा है तो वे अपने क्षेत्र के SDO या अधिशासी अभियंता से संपर्क कर सकते हैं| इसके अलावा लाभार्थी UPPCL के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर भी कॉल कर सकते हैं|

आधिकारिक वेवसाइट के जरिए कैसे निकाले बिल 

सवसे पहले उपभोक्ताओं को UPPCL की वेबसाइट www.uppcl.org पर जाकर लॉगिन करना होगा।फिर उन्हे कंज्यूमर कॉर्नर में जाकर “Self bill Generation” के बटन प किलक करके लॉगिन करके Register करना होगा। उसके बाद उन्हे अपने विद्युत कनेक्शन के खाता संबंधी विवरण को ध्यान से भरना है और वर्तमान मीटर रीडिंग के साथ पिछले महीने की डिमांड रीडिंग को सही से दर्ज करना होगा।

Uttar Pradesh Trust Billing Consumer App – Download

उत्तर प्रदेश ट्रस्ट बिलिंग कंज्यूमर ऐप को डाउनलोड करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना है| उसके बाद आपको “यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप डाउनलोड करें” के बटन पे किलक करना है| उसके बाद आप अगल पेज मे आ जाओगे| यहाँ आपको Install के बटन पे किलक करना है और Uttar Pradesh Trust Billing Consumer App को डाउनलोड कर लेना है|

UP Trust Billing Consumer App के जरिए बिल को कैसे करें जनरेट 

एप्प के डाउनलोड होने के बाद आपको इस एप्प को ओपन करने के बाद लॉगिन करना होगा। फिर आपको सेल्फ बिल जनरेशन का विकल्प पे किलक करके आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है। उसके बाद 24 से 48 घंटे में उपभोक्ता का बिल जनरेट हो जाएगा। उपभोक्ता को इस सवंध मे ये सारी जानकारी उसके रजिस्टर्ड ई – मेल या मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिल जाएगी।

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|