UDID Card Registration 2024 : विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन | प्यारे दोस्तों विकलांगता प्रमाण पत्र को बनाना काफी आसान हो गया है| जो लाभार्थी UDID कार्ड बनाना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेवसाइट पे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस कार्ड को घर बैठे आसानी से बनवा सकते हैं| तो आइए जानते हैं कि इस UDID Card का लाभ कैसे प्राप्त करें| इस कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को कैसे पूरा करें और आवेदन पत्र कैसे भरें। यह सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको UDID Card Registration का विवरण पढ़ना होगा।
UDID Card क्या है?
UDID Card को स्वावलम्बन कार्ड भी कहा जाता है। UDID की फुल फार्म है – Unique Disability ID | मतलव UDID Card (swavlamban card) विकलांगता पहचान पत्र होता है, जो कि विकलांग व्यकितयों के लिए बनाया जाता है| इस कार्ड को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है| UDID Card के जरिए लाभार्थियों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं, जिनके जरिए वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे|
UDID कार्ड के वारे मे
आर्टीकल का नाम | Unique Disability ID Registration |
किसके दवारा शुरू किया गया | भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दवारा |
किसके लिए | विकलांग नागरिको के लिए |
मदद पहुंचाई जाएगी | UDID कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.swavlambancard.gov.in |
विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने का उद्देश्य
देश के जो भी नागरिक विकलांग हैं, तो उन्हे UDID कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, उसके बाद ही उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा|
Unique Disability ID Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक के हस्ताक्षर
- बैंक खाता विवरण
- विकलांग प्रमाण पत्र (अगर है तो)
- मोबाइल नमवर
Unique Disability ID के लिए आवेदन 2024
जिन विकलांग व्यकितयों का अभी तक UDID कार्ड नहीं वना है तो उन्हे इसे जल्द बनाना होगा, क्योंकि इस कार्ड के बनने के बाद ही लाभार्थियों को कई प्रकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ मिलता है| जो भी पात्र आवेदक UDID Card के लिए Registration करना चाहते हैं, तो उन्हे आधिकारिक वेवसाइट (www.swavlambancard.gov.in) पे जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा| ऑनलाइन पंजीकरण या Registration कैसे किया जाएगा, इसकी जानकारी हम आपको स्टेप वाई स्टेप नीचे वताएंगे|
UDID Card Online Registration 2024
- सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Apply for Disability Certificate & UDID Card के ऑपशन पे किलक करना होगा|
- अब आपके सामने Registration फार्म खुल जाएगा|
- इसके बाद आपको ये फार्म ध्यान से भरना है और मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- जैसे ही आप Submit के बटन पे किलक करोगे तो आपके दवार विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए ओनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|
swavlambancard.gov.in Track Status
- सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Track Application Status के लिंक पे किलक करना है|
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
- इस पेज मे आपको Enrolment / UDID / Request Number / Mobile Number / Aadhaar Number मे से कोई भी जानकारी भरनी है|
- उसके बाद आपको Go बटन पे किलक कर देना है|
- इस बटन पे किलक करते ही सवंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
विकलांगता प्रमाण पत्र के लाभ | Benefits
विकलांगता प्रमाण पत्र यानि UDID Card बनाने के लिए आवेदक को कई प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलता है, जिनका विवरण इस पकार से है –
- रेल किराए में छूट
- आयकर में छूट
- विकलांगता पेंशन
- सरकारी नौकरियों में आरक्षण
- राज्य परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा
- विकलांग विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
- विकलांग सरकारी कर्मचारियों के लिए समूह बीमा
- शिक्षित विकलांग व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता
- अनुकूलित (adapted) वाहन खरीदने में सब्सिडी
- टोल फ्री फास्टैग के साथ टोल कर पर छूट
- अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण
- सहायक उपकरण (जैसे व्हीलचेयर) या कृत्रिम अंगों की ख़रीद पर सब्सिडी
- नेत्रदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि
Type of Disability विकलांगता के प्रकार
विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 में कुल 21 प्रकार की विकलांगताएँ शामिल हैं। अगर 21 प्रकार की विकलांगताओं में से अगर कोई व्यकित पीड़ित है, तो वे UDID कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं| कौन से हैं विकलांगता के प्रकार आइए जानते हैं –
- कुष्ठ रोग से मुक्त व्यक्ति (Leprosy Cured persons)
- श्रवण विकार/दोष Hearing Impairment (deaf and hard of hearing)
- बौद्धिक विकलांगता (Intellectual Disability)
- मानसिक बीमारी (Mental Illness)
- दृष्टिहीनता (Blindness)
- निम्न-दृष्टि / अल्प दृष्टि (Low-vision)
- चलन-सम्बंधी विकलांगता (Locomotor Disability)
- बौनापन (Dwarfism)
- सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy)
- मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (Muscular Dystrophy)
- पुरानी तंत्रिका सम्बन्धी स्थितियाँ (Chronic Neurological conditions)
- ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (Autism Spectrum Disorder)
- हीमोफ़ीलिया (Hemophilia)
- सिकेल सेल रोग (Sickle Cell disease)
- स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी (Specific Learning Disabilities)
- मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis)
- वाक् एवं भाषा विकलांगता (Speech and Language disability)
- थैलेसीमिया (Thalassemia)
- तेज़ाब हमले से प्रभावित व्यक्ति (Acid Attack victims)
- पार्किंसंस रोग (Parkinson’s disease)
- बहु-विकलांगता (Multiple Disabilities including deaf-blindness)
UDID कार्ड बनाने की अवधि
UDID यानि विकलांगता प्रमाण पत्र बनाते समय चिकित्सीय समिति उस पर वैधता की अवधि का उल्लेख करती है। अगर व्यक्ति की विकलांगता अस्थायी है तो प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त होने के बाद उस व्यक्ति की विकलांगता का पुनः आकलन किया जाता और अगर ज़रूरत पड़ती है तो नया प्रमाण पत्र आवेदक को दिया जाता है। यदि विकलांगता स्थायी है तो स्थायी प्रमाण पत्र आवेदक को दिया जाता है जो जीवनभर लाभार्थी के लिए वैध होता है।
विकलांगता प्रमाण पत्र UDID कार्ड कैसे बनता है
अगर आवेदक UDID प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो उन्हे अपने जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी से सम्पर्क करना होगा। आवेदन करने के पश्चात विकलांगता के आकलन के लिए आवेदक को एक मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होना होता है। इस बोर्ड में एक या एक से अधिक डॉक्टर / अधिकारी हो सकते हैं। इस मेडिकल बोर्ड की देखरेख के जरिए आपकी जाँच की जाती है। इस जाँच के ज़रिये ही बोर्ड आवेदक की विकलांगता के प्रकार, उसकी गंभीरता व स्थायीता का पता लगाएंगे। इस जानकारी के आधार पर ही आवेदक को विकलांगता प्रमाण पत्र UDID कार्ड जारी कर दिया जाता है|
ये भी पढे – Ayodhya Ramayana Championship Registration
UDID Card – Quick Links
Official Website | Click Here |
UDID Card Registration | Click Here |
UDID Card Status | Click Here |
Download E-UDID Card | Click Here |
Disability Application Form | Click Here |
Search Application | Click Here |
आशा है हमने आपको UDID Card Registration से सवंधित सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर कर सकते हैं|