Online Bijli ka Bill Kaise Bhare : बिजली का बिल भरना अब काफी आसान हो गया है अब आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली का बिल भर लेते हैं | जिससे उन्हे सरकारी कार्यालयों क चककर नही काटने पड़ते हैं | तो आइए जानते हैं कि किस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली का बिल भर सकते हो |
Bijli ka Bill Kaise Bhare in Hindi
आमतौर पर देखा गया है कि बिजली के बिल की पैंमेट आदमी बिजली के दफ्तर में जाकर ही करता है, जहां पे उसको लंबी-2 लाइनों के बीच खडा होकर अपना किमती समय नष्ट करना पडता है, उसके बाद भी उसका नंबर नहीं आता जिसके लिए उसको अगले दिन का इंतजार करना पडता है। जब वो अगले दिन बिल जमा करवाने जाता है तो उसको फाइन (FINE) भरना पडता है। इस भागदोड भरी जिंदगी में व्यकित के पास एक तो TIME नहीं होता, दूसरा घर या ऑफिस के कामकाज को करते हुए इन दूसरे अन्य छोटे-2 कामों की तरफ उसका ध्यान नहीं जाता और कुछ लोगों के पास बिल के भुगतान कैसे करें इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है।
Online Bijli ka Bill Kaise Bhare का अवलोकन
आर्टीकल | बिजली का बिल कैसे भरे |
किसके दवारा शुरू की गई | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | ऑनलाइन बिजली का भरने की सुविधा देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | राज्यवार आलग-अलग है |
ऑनलाइन भरें बिजली का बिल
Online Bijli का बिल कैसे भरा जाता है | उसके लिए आप मोबाइल एप या ओफिशियल वेबसाइट पे जाकर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हो| बिजली का बिल कैसे भरा भरा जाता है आइए जानते हैं –
1. PAYTM से करे बिजली बिल का भुगतान
अगर आप PAYTM का इस्तेमाल करते हैं तो इसके दवारा बिजली बिल का भुगतान करना काफी आसान है | जिसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने हैं –
- सबसे पहले आप Google पे paytm.com search करें।
- इसको search करने बाद PAYTM पे login or Password enter करे। जैसा कि नीचे image मे वताया गया है।
- इसके बाद एक पेज open होगा, जिसमें आपको ये बताया गया है कि आप कोन सा बिल पैमेंट करना चाह्ते हैं जैसे – electricity bill payment करना चाह्ते हैं या DTH, MOBILE, WATER | अगर आप electricity bill payment करना चाह्ते हैं तो electricity bill पे click करें।
- click करने के बाद ये आपसे पूछा जाएगा कि आपका electricity board कौन सा है, आपको अपना बिजली बोर्ड सर्च करना है। आपको नीचे दिए गए बिजली बोर्ड के लिंक दिए गए हैं। आप इन पर किल्क कर सारी जानकारी ले सकते हैं और बिजली बिल ऑनलाइन भर सकते हैं।
- इसके बाद आपको वह location भरनी है जहां आप रह्ते हैं। Account no भरने के बाद Proceed पे click करना है। Proceed पे click करते ही आप next page पे आ जाएंगे। बिजली के बिल की पूरी detail आपके सामने आ जाएगी। जैसे –
- यहां पे बिजली का बिल show कर रहा 1960 रुपये। इसके बाद option आएगा कि आप payment किस तरह करना चाह्ते हैं। जैसे –
आप इन options के माध्यम से बिल पैमेंट कर कर सकते हैं जो ऊपर image मे बताया गया है। अगर आप ATM के माध्यम से पैमेंट करना चाह्ते हैं तो ATM CARD NO. भरना पडेगा (ENTER DEBIT CARD NUMBER) उसके बाद आपको अपने ATM CARD की month/ year VALID/ EXPIRE DATE fill करनी है, फिर आपको PIN NO. insert करना है। इतना करने के बाद आपको Pay Now पे click करना है। इसके बाद One Time Password
- आपके मोबाइल फोन पे आएगा, आपको One Time Password insert करना है और login करना है। Login करने के बाद आपके फोन मे Msg. आएगा कि बिजली के बिल की पैमेंट Successful हो गई है।
- तो इस तरह आप PATM के माध्यम से बिजली का बिल Online भर सकते हैं।
2. बिजली का बिल भरने के लिए मुख्य वेब साइट
बिजली बिल को भरने के लिए कुछ बेबसाइट भी बताई गई हैं जिनके दवारा आप आसानी से घर बैठे ही बिजली बिल आक भुगतान कर सकोगे |
- http://www.billdesk.com
- www.bijlibachao.com
- http://www.suvidhaa.com
- www.visabillpay.in
- https://www.oxigenwallet.com
- www.billjunction.com
इसके लिए आपको सबसे पह्ले Google पे जाके Side पे वने box में आपको Type करना है, जैसा कि नीचे दिए गए image में बताया गया है।
Type करने के बाद आपको इन websites के माध्यम से पूरी Details मिल जाएगी, जब आप इन websites को open करेगें तो आपको हर option मिल जाएगी कि कहां पे जाके आप बिजली का बिल पैमेट कर सकते हैं।
3. Bijli ka Bill bhrne ki Best Apps
बिजली बिल भरने की सवसे अच्छी मोबाइल एप भी हैं जिनके इस्तेमाल से आप सरकारी कार्यालयों के चककर काटे विना बिजली बिल का भुगतान कर सकते हो | ये एप हैं –
ये थे कुछ आसान तरीके जिनके द्वारा आप घर वैठे बिजली के बिल की पैमेंट कर सकते हैं।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।