CG Adivasi Parv Samman Nidhi Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

CG Adivasi Parv Samman Nidhi Yojana : छतीसगढ सरकार ने राज्य के आदिवासी जाति के कल्याण के लिए आदिवासी परब सम्मान निधि योजना को लागु करने की घोषणा की है| इस योजना के जरिए गांव-गांव तक आदिवासियों के त्योहारों को मनाने के लिए सरकार ग्राम पंचायतों को अनुदान प्रदान करेगी| सरकार दवारा अनुदान कैसे प्राप्त किया जाएगा और Aadibasi Parv Samman Nidhi Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

CG Adivasi Parv Samman Nidhi Yojana 2024

ADIVASI PARV SAMMAN NIDHI YOJANA 2024

छतीसगढ के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य मे बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिए आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत गांव-गांव तक आदिवासियों के त्योहारों को मनाने के लिए सरकार ग्राम पंचायतों को 10-10 हजार रुपए का अनुदान प्रदान करेगी। जिससे राज्य मे आदिवासियों के त्योहारों को अधिक महत्व दिया जाएगा और दूर-दूर से लोग इन त्योहारों को देखने के लिए प्रदेश का दौरा करेंगे|

Overview of Aadivasi Parv Samman Nidhi Scheme

योजना का नामआदिवासी परब सम्मान निधि योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

आदिवासी समाज के पर्वों को मनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना

सहायता राशि10,000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटprd.cg.gov.in

छत्तीसगढ़ आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश मे आदिवासी समाज के पर्वों को मनाने के लिए सरकार दवारा ग्राम पंचायतों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, ताकि आदिवासी समाज के त्योहारों को देखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा|

आदिवासी परब सम्मान निधि योजना मे शामिल त्योहार

  • आदिवासियों के तीज-त्योहारों में उनके उत्सव,
  • मेला- मड़ई,
  • जात्रा पर्व,
  • सरना पूजा,
  • देवगुड़ी,
  • नवाखाई,
  • छेरछेरा,
  • अक्ती,
  • हरेली आदि 

CG आदिवासी परब सम्मान निधि योजना – बजट 2023-24

मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए 05 करोड रुपए के प्रावधान की घोषणा की है| जिसके आधार पर ही इस योजना को गति प्रदान होगी |

Aadivasi Parv Samman Nidhi Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • आदिवासी जाति के त्योहारों के देखने वाले लोग  

आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. मोबाइल नम्वर

मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के लाभ

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य मे आदिवासीजाति के कल्याण के लिए आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरूआत की है|
  • इस योजना के जरिए आदिवासियों के त्योहारों को मनाने के लिए सरकार ग्राम पंचायतों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी|
  • ये योजना पूरे राज्य मे शुरू की जाएगी|
  • Aadibasi Parv Samman Nidhi Yojana से आदिवासी जाति के त्योहारों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आएंगे|
  • इस योजना से आदिवासी समाज के लोग भी त्योहारों को धूम-धाम से मना सकेंगे|

CG Aadivasi Parv Samman Nidhi Yojana की मुख्य विशेषताएं

  1. आदिवासी समाज के त्योहारों को मनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
  2. आदिवासी लोगों के जीवन स्तर मे सुधार लाना
  3. आदिवासी समाज के त्योहारों को अन्य त्योहारों की तरह अधिक महत्व देना
  4. लोगों को इन त्योहारों को देखने के लिए आगे लाना
  5. समाज मे भेदभाव जैसी कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करना

Aadivasi Parv Samman Nidhi Yojana Registration

  • आदिवासियों के त्योहारों को मनाने के लिए सरकार ग्राम पंचायतों के जरिए लाभ प्रदान करेगी|
  • हर ग्राम पंचायतों को सरकार 10-10 हजार रुपए का अनुदानप्रदान करेगी|
  • जब ग्राम पंचायतों को अनुदान राशि मिल जाएगी, उसके बाद ग्राम पंचायतों का कार्य आदिवासियों के त्योहारों को लोगों के सामने लाने का होगा|
  • जिसके लिए स्थान और जगह निर्धारित की जाएगी, जहाँ पे आदिवासियों के त्योहार मनए जाने हैं|
  • इन त्योहारों मे जो कलाकार भाग ले रहे हैं, उनकी ड्रेस व अन्य जरूरी समान की सारी व्यवस्था की जाएगी|
  • सारी व्यवस्था हो जाने के बाद लाभार्थी अपने त्योहारोंको मनाने की तैयारी धूम-धाम से कर सकेंगे|

Official website

Aadivasi Parv Samman Nidhi Yojana – Helpline Number

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपनी ग्राम पंचायत से संपर्क कर सकते हैं|

Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकरी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|