|| मुख्यमंत्री पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना | Chhattisgarh Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana | Journalist House Construction Grant Scheme Apply Online | Application Form PDF | Benefits & Objective || छत्तीसगढ सरकार दवारा राज्य के पत्रकारो के लिए पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना को लागु किया गया है| जिसके जरिए पत्रकारों को आवास निर्माण के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, ताकि वे खुद के लिए घर का निर्माण आसानी से कर सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के वारे मे|
पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना | Patrakar Grih Nirman Anudan Scheme
पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना की शुरुआत छत्तीसगढ सरकार दवारा पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गई है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के पत्रकारों को निजी आवास निर्माण के लिए ऋण की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए पात्र पत्रकारों को 2500000 रुपए तक के आवास ऋण पर ब्याज का अनुदान प्रदान किया जाएगा। लाभार्थीयों को मिलने वाली ये सहायता राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे जमा की जाएगी| उसके बाद इस राशि का उपयोग पात्र लाभार्थी घर निर्माण के लिए कर सकेंगे|
Overview of the Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana
योजना का नाम | पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | छत्तीसगढ सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के पत्रकार |
प्रदान की जाने वाली सहायता | घर वनाने हेतु सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 2500000 रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पत्रकारों को घर के निर्माण के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद पहुचना है, ताकि इन पत्रकारों को घर वनाने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|
Journalist House Construction Grant Scheme के लिए निर्धारित बजट
छत्तीसगढ पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के लिए बजट 2023-24 के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है| जिसके आधार पर ही पात्र पत्रकारों को योजना का लाभ दिया जाएगा|
CG Patrakar Grah Nirman Rin Anudan Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक को छत्तीसगढ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी पत्रकार होना चाहिए|
- आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|
पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पत्रकारिता प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नम्वर
CG Journalist House Construction Grant Scheme के लाभ
- पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना का लाभ छत्तीसगढ राज्य के पत्रकारों को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए राज्य के पत्रकारों को गृहनिर्माण के लिए सरकार दवारा ऋण राशि प्रदान की जाएगी|
- ये ऋण राशि 2500000 रुपए तक निर्धारित की गई है|
- पत्रकारों को निजी गृह का निर्माण करने हेतु ऋण में अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- लाभार्थी पत्रकारों को दी जाने वाली ये ऋण राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|
- जब आवेदक के बैंक खाते मे ऋण राशि पहुंच जाएगी, तो वे घर वनाने के कार्य कर सकेंगे|
- इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana का लाभ पात्र लाभार्थी को मिल सके|
- योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किया जाएगा|
CG पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना की मुख्य विशेषताएं
- राज्य के पत्रकारों को घर वनाने के लिए सरकार दवारा सहायता प्रदान करना
- अब घर का निर्माण करवाने वाले पत्रकारों को आर्थिक तंगी का सामना नही करना पडेगा|
- इस योजना से लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
- ये योजना पत्रकारों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाएगी|
How to Apply for the Chhattisgarh Patrakar Grah Nirman Anudan Yojana
जो आवेदक पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के लिए आवेदन हेतु अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| जैसे ही हमे योजना हेतु कोई जानकारी मिलती है, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|
Last Updated on July 25, 2023 by Abinash