AIIMS Delhi : ऑनलाइन अपॉइंटमेंट | स्टेटस | OPD Registration & Timing

|| All India Institute Of Medical Science Delhi Online Appointment | OPD Registration | Appointment Book | Appointment Status ||  नागरिको को AIIMS अस्पताल मे स्वास्थय सेवाएं डिजिटल रूप से प्रदान करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा को शुरू किया गया है| जिसके जरिए नागरिक AIIMS अस्पताल मे अपॉइंटमेंट ऑनलाइन ले सकेंगे| जिसमे से आवेदक द्वारा तारीख का चुनाव करके अधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से अपॉइंटमेंट ली जा सकेगी| तो आइए जानते हैं – AIIMS अस्पताल मे अपॉइंटमेंट कैसे ले | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

AIIMS Delhi Appointment

AIIMS दिल्ली ऑनलाइन अपॉइंटमेंट | AIIMS Delhi Appointment

आज के दौर मे अस्पतालों मे सभी सेवाएं डिजिटल रूप से नागरिको तक पहुंचाई जा रही हैं| जिससे पात्र व्यकितयों को चिकित्सा सुविधा का लाभ आसानी से मिल रहा है| ऐसे मे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS) मे भी लोगों के स्वास्थय का ध्यान रखने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया को सरल वना दिया गया है| अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए AIIMS Delhi Hospital के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे| जिसके माध्यम से उन्हे स्वास्थ्य सवंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा|

वह सभी नागरिक जो एम्स अस्पताल में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते है, तो उन सभी नागरिको को अपनी आवश्यकतानुसार तारीख का चुनाव करके अधिकारिक वेबसाइट पर AIIMS दिल्ली के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ली जा सकती है, अब इस सुविधा के ऑनलाइन होने से नागरिको को अपॉइंटमेंट लेने के लिए अस्पताल के चककर नही काटने पडेंगे|

Overview of the AIIMS Delhi Appointment

आर्टीकल का नामAIIMS दिल्ली ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
संस्थान

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS)

लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटors.gov.in/orsportal

दिल्ली AIIMS ऑनलाइन अपॉइंटमेंट का उद्देश्य

देश के नागरिको को अस्पतालों के चककर काटने से वचाने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है, ताकि पात्र नागरिको को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ विना किसी परेशानी के मिल सके|        

Delhi AIIMS ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक अपॉइंटमेंट लेने के लिए पात्र होंगे     

दिल्ली AIIMS ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लाभ

  • मरीज घर बैठे अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। 
  • मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट तो मिलेगा ही, साथ ही मरीजों का ऑनलाइन रेकॉर्ड कम्प्यूटर पर मौजूद होगा।
  • अगर किसी दूसरे अस्पताल के डॉक्टर को मरीज रिफर करता है, तो उस अस्पताल का डॉक्टर भी ऑनलाइन रिपोर्ट देख सकेगा। 
  • अगर किसी दूसरे अस्पताल में मरीज को दिखाना होगा, तो वह सिर्फ अपना यूआईडी नंबर बताकर डॉक्टर को दिखा सकेगा। 
  • मरीज की सभी रिपोर्ट डॉक्टर ऑनलाइन यूआईडी नंबर डालकर देख सकेगा। 
  • इस सेवा से इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भी फायदा होगा। 
  • अगर पहले उनकी कोई केस हिस्ट्री होगी तो डॉक्टर उसे ऑनलाइन देख सकेंगे।
  • मरीज ors.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मरीजों को ऑनलाइन ही अपॉइंटमेंट मिल जाएगा।
  • जिस समय का अपॉइंटमेंट मिला होगा, उस समय अस्पताल जाकर एक रुपये जमाकर डॉक्टर को दिखा सकता है। 
  • मरीज को वैरिफाई करने के लिए कोई आईडी कार्ड दिखाना होगा। फीस जमा करने के लिए अस्पतालों में स्पेशल काउंटर होगा।

Key Features of Delhi AIIMS Online Appointment

  • ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलने से अब अस्पताल नही जाना पडेगा
  • आवेदक घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर अपॉइंटमेंटले सकेंगे|
  • इस सुविधा के ऑनलाइन होने से आवेदक के समय की बचत होगी|
  • आवेदक दवारा क्लिनिक जाए बिना रिफिल नुस्खे प्राप्त किए जा सकेंगे|
  • इस सुविधा से अस्पताल मे मिलने वाली सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा|

How to Book AIIMS Delhi Online Appointment

Delhi Online Appointment

  • अब आपको Book Appointment के ऑपशन पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

 AIIMS Online Appointment

  • अब आपको AIIMS Delhi अस्पताल का चुनाव करना है|
  • अस्पताल का चयन करने के बाद आपके सामने Appointment Booking फॉर्म खुल जाएगा।

Online Appointment Delhi AIIMS Hospital

  • अब आपको Select Consultant Mode के सेक्शन में से Appointment के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपको New Appointment के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा| 
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर डिपार्टमेंट, सेंटर, क्लीनिक की जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको Book Appointment के विकल्प पर क्लिक कर देना है| 

AIIMS Online Appointment delhi

  • इसके बाद आपको Appointment की तारीख और अपना आधार नंबर की डिटेल दर्ज करनी है|
  • फिर आपको Processed के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको अगले पेज पर Pay Now के विकल्प पर क्लिक करके Appointment के लिए शुल्क का भुगतान कर देना है। 
  • भुगतान हो जाने के बाद सफलतापूर्वक आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी|
  • इसप्रक्रिया का पालन करके आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकोगे|

Process to Check AIIMS Delhi Online Appointment Status

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Book Appointment के ऑपशन पे किलक करना होगा|
  • अब आपको AIIMS Delhi अस्पताल का चुनाव करना है|
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा, यहां आपको Appointment Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 

AIIMS Online Appointment delhi status

  • अब आपको इस पेज पर दिए गए 3 ऑप्शन Appointment ID, UHID No. और Mobile Number में से किसी एक जानकारी को दर्ज करना होगा|
  • फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करकेसवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

Important Downloads

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on August 10, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!