Skip to content
  • होम
  • सरकारी योजनाएं
  • लेटेस्ट जॉब्स
    • एडमिट कार्ड
  • ऑनलाइन आवेदन
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

/ सरकारी योजनाएं / By Abinash

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana : राजस्थान राज्य के छात्रो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए अम्बेडकर DBT Voucher योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए छात्रो को योजना से जोडने के लिए आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा हेतु वाउचर प्रदान किया जाएगा। कैसे मिलेगा योजना का लाभ, कौन-कौन योजना के लिए पात्र हैं और योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना के वारे मे। 

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024

Table of Contents

Toggle
  • Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024
    • DBT Voucher योजना का अवलोकन
    • अम्बेडकर DBT Voucher योजना का कार्यान्वयन 
    • DBT Voucher योजना का मुख्य उद्देश्य 
    • Ambedkar DBT Voucher Yojana के लिए पात्रता 
    • DBT Voucher योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
    • राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना के लाभ
    • Ambedkar DBT Voucher Yojana की मुख्य विशेषताएं 
  • Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Registration
    • Ambedkar DBT Voucher Yojana Helpline Number

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024

राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे अपने घर से दूर रह रहे आरक्षित कॉलेज में पढ़ रहे आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, MBC and EWS ) के छात्रों को आवासीय सुविधा हेतु वाउचर प्रदान करने के लिए DBT Voucher योजना को शुरु किया गया है। जिसके माध्यम से प्रदेश से छात्रों को 5000/- से 7000/- रुपये की आर्थिक सहायता आवास सुविधा के लिए प्रदान की जाएगी। जिसमे 75% अंक हासिल करने वाले 5000 छात्रों को मेरिट के आधार पर 10 माह के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा।

लाभार्थीयो को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी। जिससे कि अब छात्र वर्ग अपनी पढ़ाई बिना किसी चिंता के कर सकेंगे। इस योजना से छात्र आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगें और प्रदेश की शिक्षा एवं रोजगार दर में भी बढ़ोतरी होगी। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा।   

DBT Voucher योजना का अवलोकन

योजनाअम्बेडकर DBT Voucher योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीआरक्षित कॉलेज में पढ़ने वाले आरक्षित वर्ग के छात्र
प्रदान की जाने वाली सहायताआवासीय सुविधा के लिए वाउचर की व्यवस्था करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin

अम्बेडकर DBT Voucher योजना का कार्यान्वयन 

राजस्थान अंबेडकर DBT वाउचर योजना को शुरु करने का निर्णय प्रदेश के बजट 2021-22 में लिया गया था। जिसके जरिए योजना का कार्यान्वयन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा। केवल वही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगें जो स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं और दूर शहरी क्षेत्रों में रहते है। जो छात्र योजना के तहत आवेदन करेगें, उन्ही लाभार्थीयो को आर्थिक सहायता उपलव्ध होगी।

DBT Voucher योजना का मुख्य उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य आरक्षित कॉलेज में पढ़ रहे आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए वाउचर की व्यवस्था करना है |

Ambedkar DBT Voucher Yojana के लिए पात्रता 

  • राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे आरक्षित वर्ग के छात्र
  • लाभार्थी स्नातक या फिर स्नातकोत्तर कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
  • न्यूनतम 75% अंक हासिल करने वाले 5000 छात्र योजना के लिए पात्र होगें।
  • सरकार की ओर से संचालित छात्रावासों में रहने वाले छात्र इस योजना के पात्र नहीं होगें।
  • केवल वही छात्र इस योजना का लाभ ले सकेंगे जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर शहरी क्षेत्रों में रहते है।

DBT Voucher योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. राशन कार्ड
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आयु प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. बैंक खाता
  8. मोबाइल नंबर
  9. पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना के लाभ

  • DBT Voucher योजना का लाभ राज्य के छात्र वर्ग को प्राप्त होगा।
  • ये योजना राज्य मे शिक्षा का विस्तार करने और लाभार्थीयो को आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए शुरु की गई है।
  • योजना के जरिए प्रदेश के आरक्षित वर्ग के कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • वाउचर की सुविधा पात्र लाभार्थीयो को 10 माह के लिए उपलव्ध होगी।
  • छात्रों को 5000/- से 7000/- रुपये की आर्थिक सहायता आवास सुविधा के लिए प्रदान की जाएगी।
  • योजना की राशि सीधे छात्र के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।
  • योजना का लाभ राज्य मे 5000 छात्रो को मिलेगा, जिन्होने गत प्रतिशत में न्यूनतम 75% अंक हासिल किए हैं।
  • इस योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्रो को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना से राज्य मे शिक्षा को वढावा मिलेगा।
  • छात्रो का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिए प्राप्त होगा।

Ambedkar DBT Voucher Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  1. अपने घरो से दूर रह रहे छात्रो को शिक्षा प्राप्त करने के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता
  2. इस योजना से छात्रो को शैक्षिक विकास होगा।
  3. छात्रो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा।
  4. राज्य मे अनुभवी व गरीव छात्रो को आगे पढाई जारी रखने मे सहायता मिलेगी।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Registration

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको योजना के लिंक की खोज करनी होगी|
  • फिर आपको दिए गए लिंक पे किलक करना होगा|
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पे किलक करना होगा|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Ambedkar DBT Voucher Yojana Helpline Number

जो आवेदक इस योजना के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकते हैं |

Rajasthan Rajshri Yojana

आशा करता हूं आपको आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।

Post navigation
← Previous Post
Next Post →

Related Posts

logo

हरियाणा सक्षम युवा योजना 2018 | संपूर्ण जानकारी | ऑनलाइन आवेदन|

image

हिमाचल प्रदेश मां योजना | मां के पूर्ण स्नेह योजना | संपूर्ण जानकारी ।

  • Haryana Interest Free Loan Yojana 2024-25 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म
  • Jharkhand Abua Awas Yojana 2024-25 : ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा 3 कमरों वाला मकान
  • UP Police Pay Slip : वेतन पर्ची [Salary Slip] डाउनलोड, रैंक वार विवरण
  • Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन @pacsonline.bih.nic.in
  • Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Copyright © 2025