अन्न भंडारण योजना | World’s Largest Grain Storage Scheme : आवेदन प्रोसेस

अनाज की वर्वादी को रोकने के लिए भारत सरकार ने अन्न भंडारण योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए किसानों को कम दामों पर फसल बेचने से रोका जाएगा| इसके साथ ही आयात पर निर्भरता कम की जाएगी और गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे| कैसे मिलेगा अन्न भंडारण योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Anna Bhandaran Yojana

GRAIN STORAGE YOJANA

भारत के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने अन्न भंडारण योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत भारत की खाद्यान सुरक्षा मजबूत होगी और जगह-जगह स्टोरेज उपलब्ध होने से किसानों की ढुलाई में आने वाली लागत में भी कमी आएगी। देश में अभी तक कुल 1450 लाख टन अन्न भंडारण की क्षमता है। अब सहकारिता क्षेत्र में 700 लाख टन भंडारण की अतिरिक्त क्षमता पर काम शुरू किया जाएगा। जिससे अगले 05 वर्षों में भंडारण क्षमता को बढ़ाकर 2,150 लाख टन कर दिया जाएगा।

About of the Grain Storage Yojana

योजना का नामअन्न भंडारण योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

अन्न भंडारण सुविधाओं की कमी के चलते अनाज  की बर्बादी पर नियंत्रण करना।

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Anna Bhandaran

अन्न भंडारण योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य अनाज की बर्बादी पर नियंत्रण लाना और किसानों को औने-पौने दामों पर फसल बेचने से रोकना है।

सभी ब्लॉक में बनाए जाएंगे गोदाम

Grain Storage Scheme कर तहत भारत में सभी ब्लॉक के अंतर्गत गोदाम बनाए जाएंगे। यह गोदाम 2000 टन की क्षमता वाले होंगे। जिसमे उस ब्लॉक के अनाज का संग्रह किया जाएगा।

Anna Bhandaran Yojana के जरिए पैक्सों को मिलेगी मजबूती

देश में लगभग 01 लाख प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियां (पैक्स) हैं, जिनके 13 करोड़ से अधिक किसान सदस्य हैं। अन्न भंडारण योजना से अब पैक्सों को मजबूती मिलेगी। इन पैक्सों के स्तर पर भंडारण गृह, कस्टम हायरिंग सेंटर्स, प्रसंस्करण इकाई आदि कई तरह की कृषि अवसंरचनाएं बनाई जाएंगी। इससे पैक्स बहुउद्देशीय बन सकेंगे। गोदामों के निर्माण से भंडारण की आधारभूत संरचनाओं की कमियों को दूर किया जा सकेगा और पैक्सों को कई अन्य गतिविधियां करने के लिए भी सक्षम बनाया जाएगा।

अन्न भंडारण योजना से अब अन्न नही होगा वर्वाद

देश में प्रत्येक वर्ष लगभग 31 करोड़ टन से ज्यादा अनाज का उत्पादन होता है, किंतु वर्तमान भंडारण क्षमता के तहत गोदामों में कुल उपज का 47 प्रतिशत तक ही रखा जा सकता है। ऐसे मे गोदामों के अभाव के चलते कम से कम 12 से 14 प्रतिशत तक अन्न बर्बाद हो जाते हैं। लेकिन अब भंडारण क्षमता बढ़ाने से अनाज की परिवहन लागत कम होगी, जिससे खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और अनाज भी खराब नही होगा|

अन्न भंडारण योजना के लिए किया जाएगा समिति का गठन

योजना पर शीघ्रता से काम करने के लिए सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालयीय समिति (IMC) का गठन किया जाएगा। समयबद्ध और एकरूपता के साथ क्रियान्वयन के लिए सहकारिता मंत्रालय देश के विभिन्न राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों में कम से कम 10 चुने हुए जिलों में पायलट परियोजना पर काम करेगा। उसके बाद में इस योजना को देश के सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा।

Grain Storage Scheme के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अन्न भंडारण योजना को मंजूरी मिलने के सप्ताह भर के भीतर ही समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। उसके बाद 15 दिनों के भीतर कार्यान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। डेढ़ महीने के भीतर पैक्स को भारत सरकार और राज्य सरकारों के साथ लिंक करने के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया जाएगा। 45 दिनों के भीतर प्रस्ताव का कार्यान्वयन भी प्रारंभ हो जाएगा। जिससे पैक्सों को मजबूती भी मिलेगी|

अन्न भंडारण योजना के लिए निर्धारित बजट

केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है|

Anna Bhandaran Yojana की मुख्य विशेषताऐं

  • अन्न भंडारण सुविधाओं की कमी के चलते अनाज की बर्बादी पर नियंत्रण करना।
  • किसानों को अत्यंत कम दामों पर फसल बेचने से रोकना।
  • किसानो को उनकी उपज का उचित दाम दिलाना
  • आयात पर निर्भरता कम करना    
  • किसानों की आमदनी मे वढोतरी लाना
  • गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ाना।

Grain Storage Scheme के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी किसान होना चाहिए|

अन्न भंडारण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • किसान कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज
  • मोबाइल नम्वर

How to Online Registration for the Anna Bhandaran Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Grain Storage Yojana Application Form Download 

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे “Grain Storage Scheme” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Anna Bhandaran Yojana – Helpline Number

अन्न भंडारण योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक फोन करके योजना के सबंध मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|      

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on September 18, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!