पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना | Ghanhya Sehat Sewa Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना | Ghanhya Sehat Sewa Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पंजाब सरकार दवारा राज्य के लोगों का ध्यान रखने के लिए पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए जो लोग अपनी बीमारी का इलाज करवाने मे असमर्थ हैं, उन्हे सरकार दवारा फ्री मे चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है| जिससे लोगों के स्वास्थ्य को वेहतर वनाने मे मदद मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना के वारे मे|

पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना

पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना | Ghanhya Sehat Sewa Scheme

पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना की शुरुआत राज्य के नागरिको के स्वास्थ्य स्तर मे सुधार लाने के लिए की गई है| इस योजना के अंतर्गत जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हे अपना इलाज करवाने हेतु सरकार दवारा निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है| जिसके लिए राज्य मे लगभग ₹2 लाख तक का इलाज फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा| जो व्यक्ति Ghanhya Sehat Sewa Yojana के लिए अपना नाम पंजीकृत करवाएंगे, उन्हें पंजाब राज्य सरकार दवारा 6 महीने का बीमा बिना किसी प्रीमियम के उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही लाभार्थीयों को एक e-card भी दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल व्यक्ति किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल में चिकित्सा के दौरान कर सकेंगे|

Overview of the Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Scheme

योजना का नामपंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना
किसके दवारा शुरू की गईपंजाब सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतामुफ़्त मे इलाज सेवाएं प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटbgssstrust.com

पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को फ्री मे चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे अपना इलाज अच्छे से करवा सके|

घनैया सेहत सेवा योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को पंजाब राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • गरीव व BPL परिवार से सवंध रखने वाले योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना के लाभ

  • पंजाब राज्य के नागरिको के लिए राज्य सरकार दवारा पंजाब भाई घनैया सेहत सेवा योजना की शुरुआत की गई है|
  • इस योजना के जरिए गरीव व आर्थिक रूप से असक्षम लोगों को बीमारी का इलाज करवाने के लिए सरकार दवारा मदद पहुचाई जाती है|
  • योजनाके जरिए राज्य के जो भी व्यक्ति अपना नाम पंजीकृत करवाएंगे उन्हें और उनके परिवारवालों को राज्य सरकार दवारा मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • पंजाब राज्य सरकार ने इस योजना के लिए पंजीकृत लोगों को ₹200000 तक का मुफ्त में इलाज देने का फैसला लिया है।
  • सरकारी कर्मचारी, गैर सरकारी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी, सरकारी अस्पताल में काम करने वाले व्यक्ति एवं सहकारी बैंक में जिन भी लोगों का खाता खुला हुआ है, उन्हे पंजाब राज्य सरकार दवारा मुफ्त में चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी।
  • बिना किसी मेडिकल टेस्ट के ही आवेदक पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा योजना मे अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है।
  • पंजाब राज्य के जो भी व्यक्ति पंजाब भाई कन्हैया सेहत सेवा योजना के लिए अपना नाम पंजीकृत करवाएंगे। उन्हें पंजाब राज्य सरकार दवारा 6 महीने का बीमा बिना किसी प्रीमियम के प्रदान करवाया जाएगा।
  • इसके साथ ही पंजीकृत व्यक्तियों को ई-कार्ड भी दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल वे किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल में चिकित्सा के लिए कर सकेंगे|
  • ई-कार्ड की सहायता से आवेदक के तमाम रिकॉर्ड को दर्ज किए जा सकेंगे। आपको वता दें कि – बिना ई-कार्ड के आवेदक को किसी भी अस्पताल से मुफ्त चिकित्सा की सुविधा नहीं मिलेगी।

Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • राज्य के नागरिको को फ्री मे चिकित्सा सुविधा का लाभ देना
  • जो लोग अपना इलाज करवाने मे असमर्थ हैं, उन्हे योजना से जोड़ना
  • योजना को पूरे राज्य मे लागु करना
  • पात्र लाभार्थीयों को उनकी पात्रता के आधार पर लाभ प्रदान करना
  • योजना का लाभ लेने वाले नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

ये भी पढ़ें – Fasal Vividhikaran Yojana

Online Registration for the Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थीयों को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको “Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana”के ऑपशन पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|
  • अब आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा|
  • फिर आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana – Application Status

  • आवेदक को Application Status की जांच करने के लिए दिए गए लिंक पे किलक करना है| 

Ghanhya Sehat Sewa Scheme status

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Request ID भरने के बाद Search के बटन पे किलक कर देना है|
  • जैसे ही आप इस बटन पे किलक करोगे तो सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

Offline Registration for the Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Yojana

Ghanhya Sehat Sewa Scheme form

  • अब आपके सामने Registration Form PDF मे खुल जाएगा|
  • अब आपको ये फॉर्म Download करना है, फिर आपको आपको इसका Print Out लेना होगा|
  • उसके बाद आपको ये फोरम ध्यान-पूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको ये फॉर्म सवंधित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Punjab Bhai Ghanhya Sehat Sewa Scheme – Helpline Number

  • 18002335758

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|