|| Atal Pension Scheme | अटल पेंशन स्कीम | APY Online Registration | APY Chart & Benefits | Atal Pension Yojana contribution chart download || देश के वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करके उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए भारत सरकार दवारा अटल पेंशन योजना को लागू किया गया है| जिसके अंतर्गत 60 वर्ष की आयु के बाद लाभार्थी को पेंशन की राशि प्रदान की जाती है। जिसकी मदद से आवेदक का जीवन यापन आसानी से हो सकेगा, और उन्हे अपने खर्चों की पूर्ति के लिए दूसरों पर निर्भर नही रहना पडेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – अटल पेंशन योजना के वारे मे|
Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना को देश के वुजुर्ग नागरिको को समाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है| जिसके माध्यम से लाभार्थियों की 60 वर्ष की आयु होने के बाद उन्हे 1000 रु से लेकर 5000 रु तक की धनराशि पेंशन के रूप में सरकार दवारा प्रतिमाह दी जाती है | लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि किये गए निवेश तथा उम्र के हिसाब से निश्चित की जाएगी | इस योजना में ना केवल लाभार्थी कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में भी वे अपने परिवार को इसका फायदा दिलवा सकते हैं| योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
अटल पेंशन योजना APY के मुख्य पहलु
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थीयों को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा | उसके बाद आवेदक की 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सरकार द्वारा मासिक पेंशन के रूप में बुढ़ापे के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकेगा| अगर कोई लाभार्थी 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहता है तो उन्हे 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा तथा जिनकी आयु 40 वर्ष है तो उन्हें 297 से लेकर 1,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा |
अटल पेंशन योजना का अवलोकन
योजना | अटल पेंशन योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | भारत सरकार दवारा |
लाभार्थी | देश के असंगठित क्षेत्रो के लोग |
योजना मे प्रवेश की आयु | 18-40 वर्ष |
पेंशन मिलने का समय | 60 वर्ष |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php |
अटल पेंशन योजना में किया जाने वाला निवेश
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति रोज़ाना 7 रूपये बचाकर महीने का 210 रूपये का निवेश करता है तो वह सालाना 60,000 रूपये तक पेंशन प्राप्त कर सकता है| यह निवेश उसे 18 वर्ष की आयु से करना होगा | APY की खास बात यह है कि इसमें इनकम टेक्स एक्ट के सेक्शन 80 के तहत निवेश करने पर टैक्स मे छूट दी जाती है|
निवेश करने के बाद लाभार्थीयों को मिलेगी हर महीने पेंशन
निवेश करने के बाद पात्र लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात् हर महीने पेंशन प्रदान की जाएगी| योजना के अंतर्गत अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी को दी जाने वाली पेंशन धनराशि उम्मीदवार की पत्नी को दी जाएगी| अगर पति ,पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो ये पेंशन उल्लेखित नॉमिनी को प्रदान की जाएगी|
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत मिलेगा लाभार्थी को कर लाभ
अगर आवेदक Atal Pension Yojana में निवेश करते हैं तो उन्हे कर लाभ प्रदान किए जाएंगे। यह कर लाभ इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत प्रदान होगा। जिसमे से पात्र लाभार्थी को सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत ₹50000 की इनकम टैक्स डिडक्शन प्रदान की जाएगी।
अटल पेंशन योजना लेनदेन प्रक्रिया
- Atal Pension Yojana को असंगठित क्षेत्रों के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। यह योजना एक रिटायरमेंट पेंशन योजना है। जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रीमियम का भुगतान करना होता है। जिसके आधार पर ही उन्हे योजना का लाभ दिया जाता है| इस योजना का लाभ सब तक पहुचाने के लिए अब सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना मोबाइल एप्लीकेशन को शुरू किया गया है| इस मोबाइल App के जरिये अब अटल पेंशन योजना के लाभार्थी हाल के पांच योग दानों की जांच निशुल्क कर सकेंगे। इसी के साथ ही लाभार्थी दवारा लेन-देन प्रक्रिया को तेज वनाने के लिए तथा ई PRAN भी डाउनलोड किया जा सकता है। जिसमे से लेनदेन की डिटेल देखने के लिए लाभार्थी अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर उन्हें आवेदन करना होगा। जिसके लिए आवेदक को अपने PRAN और बचत बैंक खाते की डिटेल देनी होगी। यदि आवेदक के पास PRAN नंबर नहीं है तो लाभार्थी अपने नाम, खाता तथा जन्म तिथि के माध्यम से भी अपना अकाउंट लॉगिन करते हैं|
- योजना के अंतर्गत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80CCD(1) के अंतर्गत कर लाभ का भी प्रावधान किया जाएगा। उमंग ऐप के माध्यम से अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लेनदेन की राशि, सदस्य राशि की कुल होल्डिंग, लेनदेन डिटेल आदि सारी जानकारी देखी जा सकती है|
अटल पेंशन योजना की निकासी प्रक्रिया
60 वर्ष की आयु पूरी होने पर: 60 वर्ष आयु पूरी होने के बाद अटल पेंशन योजना से ग्राहक दवारा निकासी की जा सकती है । इस स्थिति में ग्राहक को पेंशन निकासी के बाद पेंशन का लाभ प्रदान किया जाएगा।
सब्सक्राइबर की मृत्यु की स्थिति में: अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तब पेंशन की राशि सब्सक्राइब के पति या पत्नी को दी जाएगी। इसके अलावा यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि उनके नॉमिनी को प्रदान होगी|
60 वर्ष की आयु से पहले निकासी: इस योजना मे 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है। लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों में विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी गई है। जैसे कि – लाभार्थी की मृत्यु होने पर या फिर किसी टर्मिनल रोक की स्थिति में।
Atal Pension Yojana नामांकन एवं भुगतान
- Auto Debit सुविधा उपलब्ध करवाने के बाद पात्र लाभार्थी अटल पेंशन योजना में शामिल हो सकेंगे।
- खाताधारक को late Payment Penalty से बचने के लिए निर्धारित तिथि पर अपने बचत खाते में आवश्यक शेष राशि रखनी होगी।
- पहले कंट्रीब्यूशन के भुगतान के आधार पर ही प्रतिमाह मासिक अंशदान भुगतान किया जाएगा।
- यदि लाभार्थी द्वारा समय से भुगतान नहीं किया जाता है, तो इस स्थिति में उनके अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा|
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यदि खाताधारक द्वारा कोई भी गलत जानकारी प्रदान की जाती है तो इस स्थिति में सरकारी योगदान को दंडमय ब्याज के साथ जप्त कर लिया जाएगा।
- योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी 1000 से 5000 के बीच की पेंशन प्राप्त करने का ऑप्शन चुन सकते है। जिसके लिए लाभार्थी को समय से अपना कंट्रीब्यूशन जमा करना होगा।
- लाभार्थी द्वारा पेंशन की राशि को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
- पेंशन की राशि को केवल अप्रैल माह में ही घटाया या बढ़ाया जा सकेगा|
- प्रत्येक ग्राहक को अटल पेंशन योजना में शामिल होने के बाद एक पावती पर्ची प्रदान की जाएगी जिसमे निश्चित रूप से गारंटी कृत पेंशन राशि, योगदान भुगतान की देय तिथि आदि रिकॉर्ड की जाएगी।
अटल पेंशन योजना नामांकन एजेंसी
- Bank, POP or Aggregator के रूप में परिचालन गतिविधियों के लिए BC/Existing Non Banking Aggregators, Micro Insurance Agents and Mutual Fund Agents को इनेबलर के रूप में नियुक्त करेगा|
- बैंक द्वारा उनके साथ PFRDA /सरकार से प्राप्त प्रोत्साहन को साझा किया जाएगा|
- योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा किया जाता है।
- NPS के संस्थागत ढांचे का उपयोग APY के अंतर्गत ग्राहकों को नामांकित करने के लिए किया जाता है|
- योजना के ऑफर डॉक्यूमेंट को अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के साथ PFRDA द्वारा तैयार किया जाएगा।
भुगतान संबंधी पात्रता मानदंड व शर्तें
यदि लाभार्थी योगदान के भुगतान में देरी करता है, तो उसे निम्नलिखित दंड शुल्क का भुगतान करना होगा, जो इस प्रकार है-
- 100 रूपए तक के मासिक योगदान के लिए 1 रूपए का दंड शुल्क
- 101 से लेकर 500 रूपए तक की मासिक योगदान हेतु 2 रूपए
- 501 से लेकर 1000 रूपए तक के मासिक योगदान के लिए 5 रूपए प्रतिमाह दंड शुल्क
- 1000 रूपए से ऊपर के मासिक योगदान के लिए लाभार्थी व्यक्ति को लेट भुगतान करने पर 10 रूपए का दंड शुल्क देना होगा।
अटल पेंशन योजना के लिए प्ंजीकरण
- अब तक 52 लाख नए निवेशकों दवारा योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराया गया है।
- जिसमे से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 15 लाख से अधिक नए अटल पेंशन योजना ग्राहकों का नामांकन किया गया है।
- जबकि अन्य बैंक जैसे कि केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरोड़ा, एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि द्वारा 1 लाख नए अटल पेंशन ग्राहकों का नामांकन हुआ है।
- योजना की लोकप्रियता को देखते प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के द्वारा इस योजना को और प्रचलित किया जाएगा।
Atal Pension Yojana Contribution Chart
अटल पेंशन योजना का मिल रहा है ज्यादा लाभ
केंद्र सरकार की ‘अटल पेंशन योजना’ के 5 साल पूरे हो चुके है | जिसके तहत अब तक 2.23 करोड़ महिला और पुरुष लोग जुड चुके हैं| जिसमे से योजना का लाभ ले रहे 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओ और पुरुषो को इन 5 सालो हर महीने पेंशन प्रदान की गयी है और इन पांच सालो में पुरूष-महिला का अनुपात 57:43 रहा है |
योजना के अंतर्गत कंट्रीब्यूशन ना किए जाने की स्थिति
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अगर आवेदक कंट्रीब्यूशन नहीं करता है तो उसका अकाउंट 6 महीने के बाद फ्रीज कर दिया जाएगा। यदि उसके बाद भी निवेशक दवारा कोई निवेश नहीं किया गया है तो 12 महीने के बाद उसका अकाउंट Deactivate करके 24 महीने के बाद उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। अगर आवेदक दवारा समय से भुगतान नहीं किया जाता है तो उसे पेनल्टी देनी पडेगी। यह पेनल्टी प्रतिमाह की ₹1 से लेकर ₹10 तक होगी|
अटल पेंशन योजना की फंडिंग
- सरकार द्वारा पेंशन धारकों को निश्चित पेंशन गारंटी प्रदान की जाएगी।
- सरकार द्वारा कुल योगदान का 50% या फिर ₹1000 प्रति वर्ष (जो भी कम हो) का भुगतान किया जाएगा।
- लोगों को योजना में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए योगदान संग्रह एजेंसी को प्रोत्साहन सहित प्रचार और विकास गतिविधियों की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
अटल पेंशन योजना के मुख्य तथ्य
- अटल पेंशन योजना को केंद्र सरकार द्वारा पात्र लाभार्थीयों को पेंशन देने हेतु शुरू किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से आवेदक रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।
- यह योजना सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए चलाई गई है|
- योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को 20 वर्ष तक निवेश करना होता है।
- यह निवेश 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक किया जा सकता है।
- 60 वर्ष की उम्र के बाद लाभार्थी को पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
- योजना के अंतर्गत 1000, 2000, 3000 और ₹5000 की पेंशन प्राप्त की जा सकती है।
- पेंशन की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आवेदक दवारा प्रतिमाह कितने प्रीमियम का भुगतान किया गया है और उसने किस उम्र से निवेश करना शुरू किया है।
- यदि आवेदक की आयु 20 वर्ष है और वह ₹2000 की पेंशन प्राप्त करना चाहत है, तो उसे प्रतिमाह ₹100 का प्रीमियम देना होगा| अगर आवेदक ₹5000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो उसे प्रतिमाह ₹248 का प्रीमियम देना होगा।
- अगर लाभार्थी की उम्र 35 वर्ष है और आपको ₹2000 की पेंशन प्राप्त करनी है तो उसे ₹362 का प्रीमियम देना होगा और ₹5000 की पेंशन प्राप्त करने के लिए उसे ₹902 का प्रीमियम देना होगा।
- लाभार्थी के निवेश के साथ ही योजना के अंतर्गत 50% रकम का भुगतान सरकार द्वारा भी किया जाएगा।
- अगर अकाउंट होल्डर की 60 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है तो योजना का लाभ अकाउंट होल्डर के परिवार को प्रदान होगा।
योजना का लाभ ले रहे लाभार्थीयों की संख्या पहुंची 71 लाख से अधिक
- संसद के माध्यम से फरवरी 2022 को यह सूचना प्रदान की गई है कि अटल पेंशन योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थीयो संख्या 24 जनवरी 2022 तक 71 लाख से अधिक हो गई है। अटल पेंशन योजना को लाभार्थियों के हितो का ध्यान रखते हुए चलाया गया है। जिसका संचालन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या 7106743 हो गई है, जो की पिछले वित्तीय वर्ष से कहीं ज्यादा है|
- अटल पेंशन योजना के माध्यम से लाभार्थी ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹4000 और ₹5000 प्रति माह तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह पेंशन पात्र लाभार्थीयो को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रदान की जाती है। अगर योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में मृतक के पति या पत्नी को समान पेंशन की गारंटी प्रदान की जाएगी|
65 लाख से अधिक नागरिकों ने योजना के अंतर्गत ली है सदस्यता
- अब तक अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 65 लाख से अधिक नागरिकों द्वारा सदस्यता ली गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जानकारी प्रदान की गई है, जिसमे से ग्राहकों की संख्या बढ़कर अब 68 करोड़ हो गई है और प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति बढ़कर 20000 करोड रुपए निर्धारित की गई है। जिसमे से कुल ग्राहकों में से 56% पुरुष एवं 44% महिलाएं हैं। अटल पेंशन योजना का लाभ लेने की सदस्यता भारत के प्रत्येक नागरिक द्वारा 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के लिए ली जा सकती है। जिसमे से 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पात्र लाभार्थी को ₹1000 से ₹5000 तक की न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन योजना के माध्यम से प्रदान की जाती है।
Atal Pension Yojana के तहत सरकार का सह-समन्वय प्राप्त करने के लिए कौन पात्र नहीं है?
किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी अटल पेंशन योजना के तहत सरकारी सह-योगदान का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे। उसके लिए नीचे, हमने कुछ अधिनियमों को साझा किया है, जिसके लिए सरकार का समन्वय प्रदान नहीं किया जाएगा-
- सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1966
- असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955
- जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961
- कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952
- कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948
- APY योगदान चार्ट
Atal Pension Yojana का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य देश के असंगठित क्षेत्रो के नागरिको को सरकार दवारा पेंशन प्रदान करना है|
अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- स्थायी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
अटल पेंशन योजना के लाभ
- अटल पेंशन योजना का लाभ केवल भारत के नागरिको को ही प्रदान किया जाएगा|
- APY के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही केंद्र सरकार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन पात्र लाभार्थी को प्रदान की जाएगी |
- पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा आयु के आधार पर ही प्रदान की जाएगी |
- PF खाते की ही तरह सरकार दवारा इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान किया जाएगा|
- 1000 रूपए की पेंशन पाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष है, तो उसे 42 साल तक हर माह 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा करवाना होगा |
- 40 साल की उम्र वाले नागरिको को 297 से लेकर 1,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा | उसके बाद ही वह योजना का लाभ उठा सकेंगे|
अटल पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएं
- स्वचालित डेबिट की सुविधा
- योगदान बढ़ाने की सुविधा
- गारंटीड पेंशन लाभ
- आयु के अनुसार योजना का मिलेगा लाभ
- 60 वर्ष पूरी होने पर निकासी सुविधा
- लाभार्थी की मृत्यु के मामले में मिलेगा जीवनसाथी को पेंशन का लाभ
अटल पेंशन योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आवेदक को बैंक मे जाकर खाता खुलवाना होगा।
- अगर आवेदक के पास बचत बैंक खाता है तो संबंधित बैंक से पेंशन योजना का फॉर्म प्राप्त करना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी लाभार्थी को दर्ज करनी होगी| जैसे कि – आवेदक का नाम , आधार कार्ड संख्या ,बैंक खाता नंबर ,मोबाइल नंबर इत्यादि।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन पत्र के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अटैच करना होगा|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद लाभार्थी को बैंक शाखा में ये फॉर्म जमा करवा देना है|
- इस तरह आपके दवारा अटल पेंशन योजना हेतु सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड कैसे करें
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको “APY – Contribution Chart” वाले लिंक पे किलक करना है|
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Contribution Chart PDF मे खुल कर आ जाएगा।
- इस चार्ट में आप Contribution Details चेक कर सकोगे|
- अब आपको इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट ले लेना है|
इनरोलमेंट डिटेल्स कैसे देखें
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Enrollment details of APY के लिंक पे किलक करना है|
- उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
- इस पेज मे आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे –
- Gender Wise Enrollment
- Age Wise Enrollment
- State/UT Wise Enrollment
- Pension Amount Wise Enrollment
- Bank Wise Enrollment
- अब आपको इन विकल्प के माध्यम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लेनी है|
सर्विस प्रोवाइडर से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको “APY Service Provider Corner” वाले लिंक पे किलक करना होगा|
- जैसे ही आप इस लिंक पे किलक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- जिसमे आप Service Provider से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकोगे|
APY e-PRAN / Transaction Statement देखने की प्रक्रिया
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको APY e-PRAN / Transaction Statement View वाले लिंक पे किलक करना होगा|
- उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा
- जिसमे आपको अपनी कैटेगरी का चयन तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- फिर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
- Submit के बटन पर क्लिक करते ही संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होआ जाएगी|
Important Forms Downloads
- APY Subscriber Registration Form
- APY Subscriber Registration Form – Swavalamban Yojana Subscribers
- Subscriber details Modification and Change of APY-SP Form
- Form to upgrade / downgrade pension amount under APY
- APY Death & Spouse Continuation Form
- Voluntary Exit APY Withdrawal Form
- APY Application for Banks to be registered under Atal Pension Yojana
- APY – Service Provider Registration Form
- Subscriber Grievance Registration(G1) Form for APY Subscriber
Important Downloads
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|