|| HP Atal School Vardi Yojana | हिमाचल अटल स्कूल वर्दी योजना | Atal School Uniform Scheme Registration Process | Benefits & Objective || हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे अटल स्कूल वर्दी योजना को लागु किया गया है| इस योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट के 02 सेट मुफ्त मे प्रदान किए जाएंगे| इससे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – अटल स्कूल वर्दी योजना के वारे मे|
Atal School Vardi Yojana
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी दवारा सरकारी स्कूलों मे पढने वाले वच्चों के कल्याण के लिए अटल स्कूल वर्दी योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से फ्री मे ट्रैक सूट के 02 सेट प्रदान किए जाएंगे| जिससे 50,000 से अधिक नर्सरी छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा| अटल स्कूल वर्दी योजना को पूरे राज्य मे शुरू किया जाएगा, ताकि पात्र बच्चों को योजना का लाभ मिल सके| आपको वता दें- कि योजना मे होने वाले खर्च का भुगतान राज्य सरकार करेगी|
अटल स्कूल वर्दी योजना का अवलोकन
योजना का नाम | अटल स्कूल वर्दी योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा |
लाभार्थी | सरकारी स्कूलों के प्री-प्राइमरी मे पढ़ने वाले बच्चे |
प्रदान की जाने वाली सहायता | ट्रैक सूट फ्री मे प्रदान करना |
ट्रैक सूट की संख्या | 02 |
ट्रैक सूट प्रदान करने का सत्र | ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफ़लाइन |
HP अटल स्कूल वर्दी योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों मे पढने वाले प्री-प्राइमरी के बच्चों को सरकार दवारा ट्रैक सूट के 02 सेट निशुल्क उपलव्ध करवाना है|
हिमाचल अटल स्कूल वर्दी योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी छात्र-छात्रा होनी चाहिए|
- सरकारी स्कूलोंके प्री-प्राइमरी पढ़ने वाले बच्चे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- स्कूल (छात्र जिस स्कूल मे पढ रहा है, वहाँ का पता)
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
अटल स्कूल वर्दी योजना के लाभ
- अटल स्कूल वर्दी योजनाको हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा बच्चों के हित के लिए शुरू किया है|
- इस योजना के जरिए राज्य सरकार दवारा प्री-प्राइमरीमे पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क ट्रैक सूट के 02 सेट प्रदान किए जाएंगे|
- ये ट्रैक सूट पात्र लाभार्थीयों को अपने स्कूलों के जरिए ही प्रदान होंगे|
- ट्रैक सूट फ्री मे मिलने से छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट लेने के लिए पैसे खर्च नही करने पडेंगे|
- ये योजना उन छात्रों के लिए कारगार सावित होगी, जिनके पास ट्रैकसूट लेने के लिए पैसे नही है या जिनका परिवार आर्थिक रुप से कमजोर है|
- इस योजना का विस्तार करने के लिए इसे पूरे राज्य मे शुरू किया जाएगा|
- अटल स्कूल वर्दी योजनासे 50,000 से अधिक नर्सरी छात्रों को फायदा पहुचेगा|
- इस योजना के लिए आवेदन ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|
हिमाचल प्रदेश अटल स्कूल वर्दी योजना की मुख्य विशेषताऐं
- राज्य के प्री-प्राइमरीमे पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क ट्रैक सूट प्रदान करना
- बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना
HP अटल स्कूल वर्दी योजना के लिए कैसे करे आवेदन
- योजना का लाभ बच्चों को उनके स्कूलों के जरिए प्रदान किया जाएगा|
- जिस स्कूल मे बच्चा पढाई कर रहा है, बहाँ के अध्यापक दवारा बच्चों से आवेदन फॉर्म भरवाया जाएगा|
- उसके बाद इस फार्म मे सारी जानकारी भरी जाएगी, आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच किए जाएंगे| फिर माता-पिता के हस्ताक्षर और बच्चे के हस्ताक्षर फॉर्म मे किए जाएंगे|
- उसके बाद स्कूली कार्यवाही की जाएगी|
- फिर इस फॉर्म को विभाग को भेज दिया जाएगा|
- विभाग दवारा फॉर्म का सत्यापन व जांच की जाएगी|
- उसके बाद ट्रैक सूट बच्चों के स्कूल मे भेज दिए जाएंगे|
- इस तरह पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ मिल जाएगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|