Ayushman Card Balance Check : आयुष्मान कार्ड का बैलेंस ऑनलाइन करें चेक

Ayushman Card Balance Check : देश के गरीब नागरिको के कल्याण के लिए आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए हैं| जिनके जरिए लाभार्थियों को इलाज की सुविधा मिलती है| पर आप जानना चाहते हैं कि आयुष्मान कार्ड के दवारा लाभार्थियों के इलाज के लिए कितने पैसे अस्पताल द्वारा निकाले गए हैं और अस्पताल द्वारा इलाज पर कितना खर्च हुआ है। तो ऐसे मे आप अपना Ayushman Card Balance Check कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड का बैलेंस आप ऑनलाइन चेक कर सकते हो| कैसे होगा Ayushman Card Balance Check ऑनलाइन| तो उसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

आयुष्मान कार्ड का बैलेंस चेक कैसे करें 

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किसी भी अस्पताल में निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। जिसमे से आवेदक Ayushman Card के जरिए किसी भी गंभीर बीमारी का 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते हैं। शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पात्र नागरिको को इस सुविधा का लाभ दिया जाता है। जिन नागरिको के पास आयुष्मान कार्ड होता है तो उनके इस कार्ड मे 5 लाख रुपए का बैलेंस होता है, ताकि वे अपना इलाज विना किसी आर्थिक परेशानी के करवा सकें| जिस लाभार्थी का इलाज हो जाता है तो वह शेष राशि Ayushman Card मे रहती है| पर हमे ये पता नहीं चलता कि अब तक इस कार्ड के जरिए कितनी राशि खर्च हो चुकी है और शेष कितनी राशि अभी वची है|

Ayushman Card Balance Check

अगर आप Ayushman Card Balance Check करना चाहते हैं तो आप यह सारी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे आसनी से प्राप्त कर सकते हैं। उसके लिए आपको नीचे वताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, ताकि आप आसानी से आयुष्मान कार्ड का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकें|

About Ayushman Card Balance Check

आर्टीकल का नामआयुष्मान कार्ड का बैलेंस ऑनलाइन चेक करें
किसके दवारा शुरू किया गया भारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता

आवेदन प्रक्रिया 

Official website

घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड का बैलेंस चेक करने की सुविधा देना 

ऑनलाइन 

https://www.pmjay.gov.in/

 

आयुष्मान कार्ड का बैलेंस चेक करने का उद्देश्य 

पात्र नागरिको को आयुष्मान कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा देना है, ताकि पात्र नागरिक आधिकारिक वेवसाइट के जरिए घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड का बैलेंस चेक कर सकें|

Ayushman Card Balance Check Online

Ayushman Card Balance

  • अब आपको Am I Eligible के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • उसक बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।

ayushman card

  • इस पेज मे आपको अपना मोबाइल नंबर और और कैप्चा कोड दर्ज करना है|
  • इसके बाद आपके मोबाइल नमवर पर ओटीपी भेजा जाएगा| जिसे आपको दर्ज करना है और login के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • फिर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज मे आपको अपने State, District, Hospital आदि का चयन करना है|

ayushman

  • उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपक सामने एक लिस्ट खुल जाएगी|

ayushman list

  • इस लिस्ट मे आपको अपना नाम चेक करना है|
  • अपना नाम मिल जाने के बाद आपको Amount और Discharge Date भी दिखाई देगी।
  • इस तरह आप ऑनलाइन Ayushman Card Balance Check आसानी से कर सकोगे|

pmjay.gov.in Quick Links

Official WebsiteClick Here
RegistrationClick Here

 

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|