Ayushman Sahakar Yojana 2024 : ऑनलाइन पंजीकरण, एप्लीकेशन फॉर्म

Ayushman Sahakar Yojana : ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थय सुविधाओं को वेहतर वनाने और ग्रामीण नागरिको के स्वास्थय का ध्यान रखते हुए भारत सरकार दवारा आयुष्मान सहकार योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए NDC दवारा 10,000 करोड़ रुपये का ऋण देने के लिए हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत वनाया जाएगा। सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – आयुष्मान सहकार योजना के वारे मे।    

Ayushman Sahakar Yojana 2024

Ayushman Sahakar Yojana 2024

भारत सरकार दवारा ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थय सेवाओं की कमी को दूर करने के लिए आयुष्मान सहकार योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। जिसके जरिए सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने से लेकर अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे गांवों में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। देश में चल रही महामारी के चलते स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने हेतु तत्काल आवश्यकता पडने पर योजना को शुरु किया गया है। योजना को गति देने के लिए NDC महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अब तक NDC ने केरल के लगभग 30 अस्पतालों और पूरे देश में कुल 52 अस्पतालों को मदद दी है| अब NDC दवारा ग्रामीँण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए संभावित सहकारी समितियों को कुल 10,000 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगी, जिससे हर गांव तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जाएगी। इससे कोविड 19 संक्रमण के कारण सवास्थ्य क्षेत्र में नयी आधारभूत सुविधाओं के विकास की जरुरत को पूरा किया जाएगा।

Ayushman Sahakar Yojana का अवलोकन

योजना का नाम

आयुष्मान सहकार योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताग्रामीण इलाकों में स्वास्थय सुविधाओं का विस्तार करना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ncdc.in/

आयुष्मान सहकार योजना के घटक

  • आयुष
  • होम्योपैथी
  • दवा निर्माण
  • औषधि परीक्षण
  • कल्याण केंद्र
  • आयुर्वेद मालिश केंद्र
  • दवा की दुकान

आयुष्मान सहकार योजना का मुख्य उद्देश्य 

आयुष्मान सहकार योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थय सुविधाओं का विस्तार करने के लिए NDC दवारा 10,000 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करना है।

Ayushman Sahakar Yojana के तहत मिलने वाली सुविधाएं 

  1. अस्पताल / मेडिकल / आयुष / दंत चिकित्सा / नर्सिंग / फार्मेसी / पैरामेडिकल / फिजियोथेरेपी कॉलेजों में स्नातक / या स्नातकोत्तर कार्यक्रम चलाने के लिए दी जाने वाली सुविधाएं,
  2. बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  3. उपशामक देखभाल सेवाएं
  4. विकलांग व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ
  5. मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ,
  6. योग कल्याण केंद्र,
  7. आयुर्वेद, एलोपैथी, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी अन्य पारंपरिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र
  8. आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ और आघात केंद्र
  9. फिजियोथेरेपी सेंटर,
  10. मोबाइल क्लिनिक सेवाएँ,
  11. हेल्थ क्लब और जिम,
  12. आयुष फार्मास्युटिकल विनिर्माण,
  13. औषधि परीक्षण प्रयोगशाला,
  14. डेंटल केयर सेंटर,
  15. नेत्र देखभाल केंद्र
  16. प्रयोगशाला सेवाएं
  17. डायग्नोस्टिक्स(निदान) सेवाएं
  18. ब्लड बैंक/ रक्ताधान सेवाएं
  19. पंचकर्म/थोक्कनम/ क्षार सूत्र चिकित्सा केंद्र,
  20. यूनानी चिकित्सा पद्धति (इलाज बिल तदबीर) की रेजिमेंटल थेरेपी,
  21. मातृ एवं शिशु देखभाल सेवाएँ,
  22. प्रजनन और बाल स्वास्थ्य सेवाएं,
  23. किसी भी अन्य संबंधित केंद्र या सेवाओं को एनसीडीसी द्वारा सहायता के लिए उपयुक्त माना जा सकता है
  24. टेलीमेडिसिन और दूरस्थ सहायक चिकित्सा प्रक्रिया
  25. रसद स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा
  26. डिजिटल स्वास्थ्य से संबंधित सूचना और संचार प्रौद्योगिकी
  27. बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आई.आर.डी.ए.)द्वारा मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य बीमा

27 सेवाओं के लिए NDC देगा कर्ज 

NDC ने कुल 27 सेवाओं को सूची जारी की है जिनके लिए कोऑपरेटिव संस्थाओं को कर्ज दिया जाएगा। इनमें अस्पताल के साथ-साथ आयुष, डेंटल, नर्सिंग, फार्मेसी या फिजियोथेरेपी कॉलेज को खोला जाएगा। जिनमें स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कोर्स भी शुरू किए जा सकते हैं। साथ ही वेलनेस सेंटर, टेस्टिंग लैब, मोबाइल क्लीनिकल सेवाएं, ब्लड बैंक जैसी सेवाओं को शुरू करने के लिए NDC से कर्ज उपलव्ध करवाएगी।

Ayushman Sahakar Yojana के तहत क्या कवर किया जाएगा 

आयुष्मान सहकार योजना हॉस्पिटल, हेल्थकेयर व एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना, आधुनिकीकरण, विस्तार, मरम्मत, रिनोवेशन को कवर करेगी। यह सहकारी अस्पतालों की मेडिकल व आयुष शिक्षा शुरू करने में मदद भी करेगी। योजना परिचालन जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्किंग कैपिटल और मार्जिन मनी भी उपलब्ध कराएगी। बयान में कहा गया कि स्कीम महिलाओं की अधिकता वाली सहकारी समितियों को 1 फीसदी का इंट्रेस्ट सबवेंशन भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Ayushman Sahakar Yojana

Ayushman Sahakar Yojana के लिए पात्रता 

  1. अस्पताल / स्वास्थ्य सेवा / स्वास्थ्य शिक्षा, वित्तीय सहायता विषय के लिए पात्र होगें।
  2. देश में अधिनियम, उप-कानूनों में उपयुक्त प्रावधान के साथ संबंधित सेवाएं शुरू करने के लिए
  3. सरकार / अन्य वित्तपोषण एजेंसियां
  4. किसी भी राज्य / बहु राज्य सहकारी समितियों के तहत पंजीकृत सहकारी समिति
  5. NCDC सहायता राज्य सरकारों / केंद्रशासित प्रदेशों के माध्यम से प्रदान की जाएगी
  6. प्रशासनों या सीधे सहकारी समितियों के लिए जो NCDC डायरेक्ट फंडिंग को पूरा करते हैं, वे पात्र हैं।
  7. भारत सरकार / राज्य की अन्य योजनाओं या कार्यक्रमों से संबंधित

आयुष्मान सहकार योजना के लाभ  

  • योजना के जरिए आधुनिक चिकित्सा पद्धति के अलावा आयुष, होम्योपैथी, दवा निर्माण, औषधि परीक्षण, आयुर्वेद मसाज सेंटर और दवा स्टोर आदि को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण करने के लिए NDC दवारा 10 हजार करोड़ रुपये का ऋण दिया जाएगा।
  • किसान कल्याण की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा ।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को गतिशील बनाया जाएगा
  • ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत वनाया जाएगा।
  • बेहतर और सस्ता इलाज उपलब्ध होगा।
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य सेवाओं की कमी दूर होगी।

Ayushman Sahakar Yojana की मुख्य विशेषताएं

  1. किसान कल्याण क्रियाकलापों को मजबूत करने की दिशा मे कार्य करना
  2. देश के हर गांव मे स्वास्थय सुविधा उपलव्ध करवाना
  3. आयुष सुविधाओं को वढावा देना
  4. सहकारी अस्पतालों को मेडिकल/ आयुष शिक्षा में वित्त पोषण देना ।
  5. शिक्षा, सेवाओं और बीमा सहित व्यापाक स्वास्थय सेवा प्रदान करना
  6. देश का हर नागरिक होगा रोगमुक्त

Ayushman Sahakar Yojana Registration

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा योजना के लिए आवेदन फार्म भर दिया जाएगा।

ब्याज दर की जांच कैसे करें

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।
  • अब आप PDF File के जरिए Rate Of Interest की सारी लिस्ट देख सकते हो। 

वार्षिक विवरण की जांच कैसे करें

  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने PDF File पन हो जाएगी। जिसके जरिए आप आसानी से वार्षिक विवरण देख सकते हो।

युवा सहकार को कैसे डाउनलोड करे

  • सवसे पहले लाभार्थी अधिकारिक वेब्साइट पे जाएं। 
  • अब आपको NCDC Activities वाले सेक्शन मे जाकर Yuva Sahakar वाले विकल्प पर किल्क करना है।

  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने PDF File ऑपन हो जाएगी।
  • उसके बाद आप PDF File डाउनलोड कर सकते हो।

सहकार मित्रा के लिए पंजीकरण कैसे करें 

  • अब आपको New Registration वाले वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Register वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा सहकार मित्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा।
  • सहकार मित्रा पर पहले से रजिस्टड होने वाले आवेदक को Already Register वाले वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

  • अब आपको User name/ Password भरने के बाद Login कर लेना है।

Aatmanirbhar Swasthya Bharat Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।