मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना | ud-hp.in | ऑनलाइन आवेदन | एलीकेशन फार्म
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना ǀ HP Mukhyamantri Shahri Ajivika Guarantee Yojana ǀ आवेदन की सिथति की जांच कैसे करें ǀ Application Form | apply Online | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Full Information
लॉकडाउन के कारण बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए हिमाचल सरकार दवारा मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को शुरु किया गया है, जिसमें राज्य के शहरी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस योजना के लिए लाभार्थीयों को आवेदन फार्म भरना होगा, तभी वो इस योजना का लाभ ले सकते हैǀ सारी जानकारी जानने के लिए आपको आर्टीकल अंत तक पढना होगाǀ तो आइए जानते हैं
Mukhyamantri Shahri Ajivika Guarantee Yojana
लॉकडाउन / COVID-19 के चलते राज्य में नौकरी करने वाले लोगों को सवसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड रहा हैǀ ऐसे में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। जिससे उनकी आर्थिक दशा कमजोर हो गई है। उनकी इस दशा को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर दवारा रोजगार चले जाने वाले/ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को लागु किया है। जिसके तहत इन लोगों को राज्य सरकार दवारा 120 दिनों का रोजगार गांरटी के साथ मिलेगा। जिससे शहरी निकायों में आधारभूत ढांचों को मजबूत बनाया जाएगा और लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। इस योजना के लिए लाभार्थी संबंधित शहरी निकायों में रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना की खास बात ये है कि इसमें लोगों को रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दी जाएगीǀ ये ट्रेनिंग लाइवलीहुड मिशन के तहत मिलेगी ǀ जिसमें लोगों को उनकी रुचि के अनुसार काम का प्रशिक्षण दिया जाएगा ǀ प्रशिक्षण लेने के साथ लाभार्थीयों को 275 रुपए की दिहाड़ी भी मिलती रहेगीǀ ये योजना राज्य के सभी 54 शहरी निकायों और कंटोनमेंट बोर्ड एरिया में लागू की गई हैǀ जिसमें लोगों को आवदेन करते ही रोजगार मिलता हैǀ ताकि राज्य में जो भी बेरोजगार हैं वे इस योजना का लाभ ले सकेंǀ
शहरी आजीविका गारंटी योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का मुख्य उद्देश्य आजीविका सुरक्षा को बढाना है, ताकि संकट के समय में लोगों को आर्थिक सहायता उपलव्ध होती रहेǀ
Shahri Ajivika Guarantee Yojana के लिए पात्रता
- हिमाचल प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
- शहरी क्षेत्र के लोग
- बेरोजगार / नौकरी की तालाश कने वाले
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
HP शहरी आजीविका गारंटी योजना के लाभ
- मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासियों को मिलेगाǀ
- शहरी क्षेत्रों के वेरोजगार लोग इस योजना का लाभ उठाएगेǀ
- इस योजना के जरिए लाभार्थीयों को 120 दिनों का रोजगार मिलेगाǀ
- लाभार्थीयों को रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दी जाएगी ǀ
- लोगों को उनकी रुची के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगाǀ
- इस काम के लिए लाभार्थीयों को 275/- रुपये की दिहाडी मिलेगीǀ
- इस योजना से लाभार्थी आर्थिक रुप से मजबूत बनेगेǀ
- राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या खत्म होगीǀ
- ये योजना लाभार्थीयों को लाभ पहुंचाने के लिए कोरोना संकट के समय में शुरु की गई हैǀ
- ये योजना 54 शहरी निकायों और कंटोनमेंट बोर्ड एरिया में लागु की गई हैǀ

Shahri Ajivika Guarantee Yojana की मुख्य विशेषताएं
- राज्य सरकार दवारा मिलेगी सहायता
- लाभार्थीयो को अजीविका चलाने के लिए मिलेगा रोजगार
- रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक सिथति वेहतर वनेगी
- अपने राज्य मे ही मिलेगा 120 दिन का रोजगार
- लाभार्थी आत्म-निर्भर व सशक्त वनेगें
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी सवसे पहले अधिकारिक वेव साइट पे जाएंǀ
- अब आपको इस योजना के लिंक की खोज करनी हैǀ
- अब आपको योजना के Online Portal वाले लिंक पे किल्क करना होगा।
- उसके बाद आपको Applicant Registration वाले विकल्प पे किल्क करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा।
- आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आव्श्यक दस्तावेज अपलोड करने होगें।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।
आवेदन की सिथति की जांच कैसे करें | How to check the status of the application
- सवसे पहले लाभार्थी को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको Check application status के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ।
- यहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आवेदन स्थिति आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी ।
महत्वपूर्ण डाउनलोड ǀ Important Downloads
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकलके दवारा सारी जानकारी मिल गई होगीǀ आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें ǀ
Last Updated on December 26, 2021 by Abinash