Bihar Beej Anudan Online 2023-24 | रबी फसल के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Beej Anudan Online | रबी फसल के लिए करें ऑनलाइन आवेदन | प्यारे दोस्तों बिहार सरकार ने हमेशा से ही किसानों के लिए वेहतर और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिसके जरिए उनकी सिथति को वेहतर वनाया गया है| 

ये भी पढ़ें – रोजगार संगम भत्ता योजना 

तो ऐसे मे आज हम आपको “बिहार बीज अनुदान योजना” के वारे मे वता रहे हैं| इस योजना के जरिए राज्य के किसानों को रियायती दरों अच्छे किस्म के बीज दिए जाते हैं, ताकि उनकी आर्थिक सिथति को वेहतर वनाया जा सके| इस योजना का लाभ लाभार्थियों को किस तरह से मिलेगा, तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

बिहार बीज अनुदान योजना | Bihar Beej Anudan Yojana in Hindi

बिहार सरकार ने विभिन्न प्रकार की रबी फसलों के बीज रियायती दरों पर उपलब्ध करवाने के लिए बिहार बीज अनुदान योजना की शुरुआत की है| इस योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीज रियायती दरों पर उपलवध करवाए जाते हैं| जिसके लिए सरकार किसानों को कम कीमत पर बीज अनुदान के रूप मे देती है। जिसमे से लाभार्थी रबी फसल के बीजों के लिए जैसे कि गेहूं, रबी मकई, मसूर, अरहर, चना, ईख, राई सरसों आदि के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते है| Bihar Beej Anudan Yojana से किसान अपनी आर्थिक सिथति मे सुधार ला सकेगें और उन्हे इन बीजों को प्राप्त करने के लिए भटकना भी नही पडेगा|

बिहार बीज अनुदान Online Registration 2023-24

राज्य के जो भी किसान बिहार बीज अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हे इन बीजों को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा| जिसके लिए राज्य सरकार ने आधिकारिक सूचना जारी कर दी है| इस नोटिफिकेशन मे ये वताया गया है कि जो किसान रिययती दरों पर बीज प्राप्त करन चाहते हैं और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तो वे योजना के लिए Online आवेदन कर सकते हैं| ये आवेदन कैसे होगा इसकी जानकारी हम आपको नीचे स्टेप वाई स्टेप के जरिए वताएंगे|

Bihar Beej Anudan Yojana के वारे मे

योजना का नामबिहार बीज अनुदान योजना
किसके दवारा शुरू की गई  बिहार सरकार दवारा
किसके लिएराज्य के किसानों के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगी

रियायती दरों पर बीज उपलवध करवाके   

आवेदन मोड  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in

 

Bihar Beej Anudan Yojana के तहत मिलने वाले बीज व उनका अनुमानित मूल्य

फसलअनुमानित मूल्य (Price)
जौ140
मक्का125
गेहूं38-40
मसूर115-116
चना105-110
मटर115
राई-सरसों132
आलसी130

बिहार बीज अनुदान योजना का उद्देश्य

राज्य के किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीज रियायती दरों पर उपलवध करवाना है, ताकि उन्हे आर्थिक रूप से सशकत वनाया जा सके|

बिहार बीज अनुदान योजना के लाभ | Benefits

  • बिहार सरकार ने राज्य के किसानों के लिए बिहार बीज अनुदान योजना की शुरुआत की है|
  • इस योजना के जरिए राज्य के किसानो को सस्ती दरों पर रबी फसलों के लिए बीज उपलवध करवाए जाते हैं|
  • Bihar Beej Anudan Yojana के माध्यम से इन किसानों को मक्का, चना, मसूर, गेहूं, राई और सरसों जैसे कई बीज अनुदान के रूप मे दिए जाते हैं|
  • अब इस योजना के चलते प्रदेश के किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीज आसानी से मिल सकेंगे|
  • बिहार बीज अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए किसान 5 एकड़ की जमीन के लिए बीज प्राप्त कर सकेंगे|
  • ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा सकें, उसके लिए राज्य सरकार ने किसानों के घर पर बीज पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की है|
  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पहले लाभार्थी किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करते समय  होम डिलीवरी का विकल्प चुनना होगा|
  • राज्य के किसानों को इस योजना का लाभ देने के लिए को होम डिलीवरी के जरिए बीज आपूर्ति करने हेतु 2 से 5 रुपए प्रति किलो की दर से भुगतान करना होगा|
  • इस योजना से किसान अपनी आर्थिक सिथति को वेहतर वनाएंगे|

Bihar Beej Anudan Yojana के लिए पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के किसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • Bihar Beej Anudan Yojana के अंतर्गत किसान रबी फसल के लिए ही बीज प्राप्त कर सकेंगे|

बिहार बीज अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • किसान पंजीकरण संख्या
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Bihar Beej Anudan Yojana के लिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करके बीज अनुदान आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज मे आपको पंजीयन संख्या दर्ज करनी है और Search के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके पंजीकरण की पूरी जानकारी आपको दिख जाएगी| 
  • अब आपको इस पेज मे बीज अनुदान आवेदन करें के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में वताई गई सारी जानकारी ध्यान से भरनी है और इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर के अपलोड करने हैं|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • Submit के बटन पे किलक करते ही आप “बिहार बीज अनुदान योजना 2023” के तहत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकोगे|

बिहार बीज अनुदान योजना – Helpline Number

  • 0612-2233555

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|