बिहार कोरोना सहायता योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

बिहार कोरोना सहायता योजना | Bihar Corona Support Scheme

 

इस आर्टीकल में ह्म आपको बिहार कोरोना सहायता योजना के वारे में वता रहे हैं कि क्या है ये योजना और कैसे उठाएं इस योजना का लाभ । जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव काफी वढ गया है, जिसके चलते कई लोग इस संक्रमण का शिकार हो गए हैं और कुछ की मौत भी हो गई है। इस सिथति से निपटने के लिए भारत सरकार दवारा पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके चलते अब कोई भी व्यकित घर से वाहर नहीं निकल सकता और सारे कामकाज भी ठप्प हो गए हैं। इसका सवसे बुरा असर उन लोगों पर पड रहा है जो मजदूर हैं या दहाडीदार हैं। उन लोगों की सिथति को वेहतर वनाने के लिए बिहार सरकार दवारा कोरोना सहायता योजना को चलाया जा रहा है।

बिहार कोरोना सहायता योजना के तहत मिलेगी आर्थिक सहायता | Financial assistance will be provided under Bihar Corona Support Scheme

बिहार के मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए कोरोना सहायता योजना का निर्माण किया गया है। इस योजना के चलते जो बिहारी मजदूर जो दूसरे राज्यों में काम कर रहे थे, अब वे लॉकडाउन के कारण कहीं भी आ-जा नहीं सकते। जिससे उनके काम-काज पर काफी असर पड रहा है और उनके परिवार की आर्थिक दशा भी कमजोर हो गई है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार दवारा इन मजदूरों के लिए 1000/- रुपये की वितित्य सहायता देने की घोषणा की है। उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे इसके लिए मोबाइल एप को लॉंच किया गया है। इस एप के दवारा लाभार्थी आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

        

उद्देश्य | An Objective

बिहार कोरोना सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है।

पात्रता | Eligibility

  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी
  • मजदूर और गरीब
  • सभी वर्ग के लोग

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important documents

  • मोबाइल से खीचीं हुई आधार कार्ड की फोटो
  • मोबाइल से खीचीं हुई पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर

लाभ | Benefits

  • कोरोना सहायता योजना का लाभ बिहार राज्य के स्थायी निवासियों को मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ बिहार के मजदूरों को मिलेगा।
  • इस योजना से मजदूरों को राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध होगी।
  • इस योजना के जरिए लाभार्थी के बैंक खाते में सहायता राशी को स्थानातरित किया जाएगा।
  • इस योजना के लिए राज्य सरकार दवारा मोबाइल एप को शुरु किया गया है।
  • इस योजना से आपात्काल सिथति में भी लाभार्थी का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • ये देश की पहली योजना है, जिसमें राज्य के बाहर फंसे लोगों को वित्तिय सहायता दी जा रही है।     

बिहार कोराना सहायता योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Bihar Corona Support Scheme

  • अब लाभार्थी को “बिहार कोरोना सहायता मोबाइल एप” वाले वटन पर किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही एप डाउनलोड होगी।
  • अब आपको “पंजीकरण के लिए आगे बढिएं’ वाले वटन पर क्लिक करना है।

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।

  • यहां आपको दी गई जानकारी भरनी है, उसके बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आप Next Page में आ जाएगें।

  • अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद “सत्यापित करें” वाले वटन पर किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।

  • अब लाभार्थी को अपना राज्य, मोबाइल नम्वर, OTP, IFSC, बैंक खाता संख्या आदि जानकारी भरने के बाद आधार कार्ड का फोटो और अपनी सेल्फी लेकर सबमिट बटन पर किल्क करना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद पैसे आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएगें।
  • इस तरह आपके दवारा बिहार कोराना सहायता योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

बिहार कोरोना सहायता योजना हेल्पलाइन नम्वर | Bihar Corona Support Scheme Helpline Number

  • 8986294256
  • 8271226204
  • 8789410978
  • 7667426822
  • 9534547098
  • 8292825106

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।