Bihar Kisan Registration 2024 : आवेदन की स्थिति | पंजीकरण विवरण संशोधन

Bihar Kisan Registration : किसानो को योजनाओ का लाभ देने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए बिहार किसान पंजीकरण प्रक्रिया को लागु किया गया है। जिसके तहत राज्य के किसान घर बैठे सभी योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैसे किया जाएगा आवेदन और आवेदन के उपरांत कैसे मिलेगा योजनाओ का लाभ । ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के वारे मे।

Bihar Kisan Registration

Table of Contents

Bihar Kisan Registration 2024

बिहार सरकार दवारा राज्य मे चल रही कल्याणकारी योजनाओ का लाभ किसानो को उपलव्ध करवाने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरु किया गया है। किसानो को मिलने वाली सुविधा कृषि विभाग द्वारा DBT Agriculture Portal के जरिए उपलव्ध होगी। जिसके माध्यम से किसान घर बैठे योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद ही किसानों को कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से DBT से मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते मे सीधे ट्रांसफर की जाती है। किसानो को मिलने वाली ऑनलाइन सुविधा से अब उन्हे किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस प्रक्रिया से लाभार्थी के समय और पैसे की बचत होगी और प्रणाली मे पारदर्शिता आएगी। 

Bihar Kisan Registration का अवलोकन

आर्टीकल का नामबिहार किसान पंजीकरण
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान 
प्रदान की जाने वाली सहायतासरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

बिहार किसान पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य 

राज्य के किसानो को कृषि से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके उपलव्ध करवाना है।

लाभार्थी किसानो को प्रदान की जाने वाली योजनाओ की सूची 

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • कृषि इनपुट रबी योजना
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • जैविक खेती अनुदान योजना
  • डीजल अनुदान योजना
  • जल जीवन हरियाली योजना
  • बीज अनुदान योजना

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत आने वाले जिले 

  1. भागलपुर
  2. बक्सर
  3. मुजफ्फरपुर
  4. पटना
  5. वैशाली
  6. समस्तीपुर
  7. औरंगाबाद
  8. गया
  9. जहानाबाद
  10. वेस्ट चंपारण

Bihar Kisan Registration के लिए पात्रता

  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी
  • किसान वर्ग
  • राज्य में 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले परिवार पात्र होंगे ।
  • आवेदन केवल बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रस्तुत किए जाएगें।
  • आवेदन जमा करने से पहले, आवेदकों को सभी आवश्यक विवरण रखना जरुरी होगा ।

बिहार किसान पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमान पत्र
  3. जमीनी दस्तावेज
  4. बैंक खाता
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

बिहार किसान पंजीकरण के लाभ 

  • किसान रजिस्ट्रेशन का लाभ बिहार राज्य के किसान वर्ग को प्राप्त होगा।
  • किसानो को योजनाओ का लाभ ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त होगा।
  • लाभार्थीयो को ऑनलाइन सुविधा कृषि विभाग द्वारा डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल के जरिए मिलेगी।
  • इस पोर्टल पर लाभार्थी घर बैठे कृषि योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल से डीबीटी के माध्यम से लाभार्थीयो को दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में स्थानातरित की जाती है।
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने की अभी कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब किसानो को योजनाओ का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयो के चक्कर नहीं काटने पडेगें।
  • यदि लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन करवाने मे असमर्थ है तो वह नजदीकी जन सेवा केंद्र, लोक सेवा केंद्र या फिर सहज केंद्र से भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

Bihar Kisan Registration की मुख्य विशेषताएं 

  1. राज्य के किसानो को आत्म-निर्भर व जागरुक वनाना
  2. ऑनलाइन पंजीकरण कर किसानो को योजनाओ का लाभ उपलव्ध करवाना
  3. घर बैठे किसान योजनाओ के लिए कर सकेगें आवेदन
  4. लाभार्थीयो के समय और पैसे की होगी वचत

किस मामले में किसान पंजीकरण को अस्वीकार किया जा सकता है 

  • आवेदक दवारा अपना नाम हिंदी में लिखने पर
  • आवेदक का नाम उनकी बैंक अकाउंट डिटेल से मैच न होने पर
  • बैंक अकाउंट डिटेल गलत होने पर / गलत IFC कोड भरने पर
  • गांव का नाम गलत भरने की स्थिति में आदि

Bihar Kisan Online Registration

1 a

  • अब आपको होम पेज मे पंजीकरण वाले ऑप्शन मे जाकर पंजीकरण करें वाले बटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

45

  • इस पेज मे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें। DEMOGRAPHY + OTP  / DEMOGRAPHY + BIO-AUTH / IRIS (Working)
  • यहां आपको पहले ऑप्शन वाले (DEMOGRAPHY + OTP) बॉक्स मे टिक करना है।
  • उसके बाद आपको आधार नंबर और अपना नाम भरना होगा।
  • उसके बाद आपको Authentication के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | भेजा जाएगा। आपको इसे भरने के बाद आपको Valid OTP पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा|

2

  • आपको इस फॉर्म में दी गयी सारी जानकारी जैसे नाम, पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि भरनी होगी |
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |  

पंजीकरण की जानकारी कैसे प्राप्त करें 

3

  • अब आपको होम पेज मे पंजीकरण वाले ऑप्शन मे जाकर पंजीकरण जानें वाले बटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद अगला पेज ऑपन होगा।
  • आपको इस पेज मे रिकार्ड की खोज करने के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन आईडी में से किसी एक का चुनाव करना है।

4

 

  • उसके बाद आपको सर्च बटन पे किल्क कर देना है।
  • सर्च बटन पे किल्क करने के बाद अगले पेज पर आपको पंजीकरण की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

रजिस्ट्रेशन रसीद को कैसे प्रिंट करे 

5

  • अब आपको होम पेज मे पंजीकरण वाले ऑप्शन मे जाकर पावती प्रिंट करें वाले बटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद अगला पेज ऑपन होगा।
  • इस पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देगें – पंजीकरण पावती या आवेदन पावती ।
  • यहां आपको किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा।

6

  • इस प्रक्रिया के बाद आपको Data select करके आइडी भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको show record के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • show record के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण का रिकॉर्ड आ जायेगा। जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हो ।
  • इस तरह आपके दवारा रजिस्ट्रेशन रसीद को प्रिंट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

How to check Application status

7

  • अब आपको आवेदन की स्थिति /प्रिंट के ऑप्शन मे जाकर प्रधानमंत्री किसान योजना का चयन करना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

8

  • यहां आपको Enter Application Number डालने के बाद search बटन पे किल्क कर देना है।
  • search बटन पे किल्क करते ही आपके सामने आवेदन की सिथति आ जाएगी।

 किसान फार्म आवेदन प्रिंट करने की प्रक्रिया 

9

  • इस पेज मे आपको पंजीकरण संख्या डालने के बाद सर्च बटन पे किल्क कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा।
  • आपको इसका प्रिंट आउट लेने के लिए प्रिंट के बटन पे किल्क कर देना है।

बिहार किसान पंजीकरण में विवरण संशोधन प्रक्रिया 

10

  • यहां आपको विवरण संशोधन वाले ऑप्शन मे जाकर विवरण संशोधन किसान पंजीकरण वाले विकल्प पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

11

  • इस पेज मे आपको DEMOGRAPHY + OTP / DEMOGRAPHY + BIO-AUTH / IRIS (Working) वाले ऑप्शन दिखेगें।
  • आपको इनमे से किसी एक का चुनाव कर पंजीकरण फॉर्म में संशोधन कर सकते हो।

आधार लिंक बैंक खाता की जांच कैसे करें 

12

  • अब आपको इस पेज मे पूछी गयी जानकारी जैसे आधार नंबर भरना और कैप्चा कोड डालना होगा। उसके बाद आपको send OTP वाले बटन पे क्लिक कर देना है।
  • send OTP वटन पे किल्क करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • आपको ये OTP बॉक्स मे भरना है।
  • इस तरह आपके दवारा आधार लिंक बैंक खाता की जांच की जा सकती है।    

संपर्क विवरण कैसे प्राप्त करें 

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको संपर्क करें वाले ऑप्शन मे जाकर डीबीटी संपर्क नंबर वाले बटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे। 
  • अब आपके सामने PDF File Open होगी। जिसमे सभी नंवर उपलव्ध हैं।
  • मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का समय सुबह 11 बजे से 5 बजे तक का है। शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।
  • लेंड लाइन नंबर – 0612223355  पर संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे का है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी।

Bihar Krishi Input Anudan Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो आप कोमेंट और लाइक जरुर करें।