पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना |  Ped Lagao Paise Pao : आवेदन प्रोसेस

पर्यावरण की रक्षा करने के लिए बिहार सरकार दवारा पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए आवेदक को 60 रुपए प्रति पेड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के वारे मे| 

Ped Lagao Paise Pao

Ped Lagao Paise Pao Yojana

पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना बिहार सरकार दवारा पर्यावरण को वचाने के लिए एक अनोखी पहल है| जिसके अंतर्गत राज्य के नागरिको को पेड़ लगाने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरुक किया जा सके| राज्य के नागरिक अपने जिले के वन विभाग से इस योजना के जरिए मात्र 10 रूपए के हिसाब से प्रति पौधा खरीद सकते हैं। वन विभाग से खरीदे गए पौधे जब 3 साल के बाद पेड़ का रूप ले लेंगे तब उनमे से अगर 50% सुरक्षित रह जाते हैं। तो ऐसे मे सरकार द्वारा लाभार्थी को 60 रुपए प्रति पेड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कम से कम 25 पौधे खरीदना आवश्यक है। तभी लाभार्थी पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं|

पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के मुख्य पहलु

जिन किसानों के पास भूमि कम है उन्हें भी पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का लाभ मिल सकता है। फसल खराब होने की स्थिति में इस योजना के जरिए पेड़ लगाकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योजना में किसानों को पेड़ लगाने तथा उनके रखरखाव के लिए सरकार पैसे दे रही है। जिसके लिए किसानों को कम से कम 25 पौधे खरीदने होंगे। पौधे खरीदने की अधिकतम सीमा अवधि निर्धारित नहीं की गई है।

Ped Lagao Paise Pao योजना का अवलोकन

योजना का नामपेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायतापेड़ लगाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता60 रुपए प्रति पेड़ की दर से
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिको को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार दवारा 60 रुपए प्रति पेड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान करना है|

पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • नागरिक को कम से कम 25 पौधे खरीदने अनिवार्य है।

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नवम्वर

पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के लाभ

  • पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना को बिहार के नागरिको के कल्याण के लिए शुरू किया गया है|
  • योजना के तहत वन विभाग खेत में फसल के अनुकूल पौधों के बीज उपलब्ध करवाता है और 10 रूपये प्रति पौध उपलब्ध कराया जाता है। 
  • 3 वर्ष बाद कम से कम 50 फीसदी पौधों के संरक्षण पर प्रति पौध 60 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों कोकम से कम 25 पौधे खरीदने होंगे|
  • पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले चलाई गयी इस योजना को पूरे बिहार में लागू कर दिया गया है।
  • इस योजना से बिहार के किसानों की आमदनी को वढावा मिलेगा और साथ ही साथ पर्यावरण के संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा भी मिलेगा|
  • योजना के तहत कृषि योग्य जमीन पर फसल के अनुकूल पेड़ लगाने पर जोर भी दिया गया है, जिससे फसल को भी कोई नुकसान नही होगा|
  • पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना का लाभ लेने के किसानों को अपने जिले के वन विभाग कार्यालय मे जाकरआवेदन करना होगा|आवेदन के वाद ही लाभार्थीयों को उनकी पात्रता के आधार पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • नागरिको को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना
  • लाभार्थीयों को 60 रुपएप्रति पेड़ की दर से आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना
  • पात्र नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना के लिए कैसे करे आवेदन

  • सवसे पहले लाभार्थी को अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वन विभाग कार्यालय से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म मे पूछी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको जरूरीदस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा|
  • उसके बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पर जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फॉर्म लिया था| 
  • अब आपकोरसीद प्राप्त करनी होगी।
  • इस तरह आपके दवारा योजना के तहत ऑफलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|